देश की पहली लंबी मारक दूरी क्षमता वाली साइड स्विंग सिलिंडर से लैस 'प्रबल' रिवाल्वर को एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL)की कानपुर इकाई स्माल आर्म्स फैक्ट्री ने निर्माण किया है.जिसे लांच कर दिया गया है.यह रिवाल्वर अन्य रिवाल्वर की तुलना में बेहद आकर्षक और हल्की है.और इसकी कीमत आम लोगों के लिए 1 लाख 40 हज़ार रुपये रखी गयी है.इसकी बुकिंग 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी.महिलाएं भी इस रिवाल्वर का प्रयोग आसानी से कर सकती हैं.
Read
More