Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Narendra Modi Jamui Rally: ये चुनाव बिहार और देश के लिए निर्णायक ! पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई से भरी हुंकार, आरजेडी पर कड़े प्रहार

Narendra Modi

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर एनडीए गठबंधन (Nda Alliance) की बिहार में पहली रैली का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जमुई (Jamui) से कर दिया. जहां उन्होंने रैली के दौरान जमकर हुंकार (Enthusiasm) भरी. इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार जैसे कई और मुद्दों पर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. जनता से 400 पार वाले नारे का आव्हान किया.

 Narendra Modi Jamui Rally: ये चुनाव बिहार और देश के लिए निर्णायक ! पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई से भरी हुंकार, आरजेडी पर कड़े प्रहार
पीएम नरेंद्र मोदी, image credit original source

जमुई से भरी पीएम ने हुंकार

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) में एनडीए गठबंधन की पहली रैली की शुरुआत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा की गई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), चिराग पासवान (Chirag Pasvan) व गठबंधन के कई नेता भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई से लोकसभा चुनाव की हुंकार भरी. रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम ने आरजेडी व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. दोनों को भ्रष्टाचारी बताया इसके साथ ही मोदी ने कहा कि यहां आया हुआ जनसैलाब बता रहा है जनता का मूड क्या है. बिहार के सामर्थ्य के साथ आरजेडी और कांग्रेस ने न्याय नहीं किया.

आरजेडी पर पीएम ने साधा निशाना

बिना नाम लेते हुए लालू के परिवार पर भी निशाना साधा. पहले बिहार दलदल में फंसा था. एनडीए ने बिहार को फंसे हुए दलदल से बाहर निकाला है. यह चुनाव बिहार व देश के लिए निर्णायक है. बिहार में जो बदलाव हुआ है उसका उदहारण जमुई में देख सकते हैं. यह विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. जमुई का आरजेडी और कांग्रेस के कार्यकाल में क्या हाल था, जंगलराज का कितना बड़ा भुक्तभोगी थी, इसकी पहचान नक्सलवाद से होती थी, योजनाएं पहुँचाने ही नही दी जाती थी.

इसका नुकसान यहां के गरीब, किसान और मजदूर को होता था. इन लोगों ने गरीबो की जमीन छीन ली कब्जे जमा लिए, घमण्डिया काल में खस्ताहाल ट्रेन चलती थी, आज बिहार के लोग बन्दे भारत ट्रेन में सफर कर रहे है, देश के हर जगह जल्द ही यह ट्रेन दौड़ती नजर आएंगी, जमुई स्टेशन भी आधुनिक बन रहा है. वो दिन दूर नही जब बिहार के बड़े रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह सुविधायुक्त होंगे.

10 साल जो हुआ वो ट्रेलर था

मोदी जी यही नहीं रुके कहा कि 10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है अभी देश और बिहार को बहुत आगे ले जाना है, ये मोदी गरीबी के ताप को सहकर यहां पहुंचा है. मोदी गरीबो की हर उस समस्या को जनता है. मेरे शब्द लिखकर रखिये ये मोदी की गांरटी है. आपका सपना ही मेरा संकल्प है. केंद्र सरकार के प्रयास से बिहार के गरीबो को 37 लाख पक्के घर मिले है, 9 करोड़ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है , मोदी गारंटी है अगले 5 साल भी ऐसे मिलता रहेगा. जब नियत सही तो नतीजे सही. साथियों बीजेपी सरकार इंसान की सेवा तो कर रहा है पशुओं की भी सेवा कर रही है. पशुओ को भी टिका मुफ्त में लगा रहा है.

Read More: Who Is Rekha Gupta Delhi CM: कौन हैं रेखा गुप्ता जिन्हें दी गई है दिल्ली की बागडोर, जानिए पूरा सफ़र 

ये लोग कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ

गरीबो का पैसा पहले लूट लिया जाता था आज सीधे खाते में जा रहा है. हर गरीब के सपने को मोदी जानता है. बिना नाम लिए लालू परिवार पर बोला हमला करते हुए कहा कि वो एक दूसरे पर अरोप लगाते थे, वो सब मिलकर मोदी आया, 140 करोड़ देशवासियों का गुस्सा निकलकर आया है, मोदी के खिलाफ अनाप शनाप पता नही क्या कुछ बोलते है, मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ वो कहते है भ्रष्टाचार बचाओ, देश के सारे भ्रष्टाचारी एक जुट हो गए. एकतरफ एनडीए सरकार है जो नए उद्योग की बात कर रही है, दूसरी तरफ ये लोग है. आरजेडी ने बिहार को गड्ढे में धकेल दिया.

Read More: सपा सांसद Priya Saroj को दिल दे बैठे क्रिकेटर Rinku Singh ! तूफानी जवाब का इंतजार

हर मौके पर बिहार का किया अपमान, गरीब विरोधी लोगों को अपने वोट से हराना है

गरीबो की जमीनों पर कब्जा कर रहे है. इनके काल मे बेटियों को जंगलराज में उठा लिया जाता था, साथियों राम मंदिर का 500 वर्षो का सपना पूरा हुआ. इन लोगों ने राम मंदिर न बनने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस हो या आरजेडी, हर मौके पर बिहार का अपमान किया है, कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया, भारत रत्न देने पर इन लोगों ने विरोध किया. मोदी जी ने साफ किया कि गरीब विरोधी लोगों को अपने वोट से हराना है घर-घर जाकर बताएं मोदी जी आये थे, अपना प्रणाम भेजा है. हर परिवार में मेरा प्रणाम कहिएगा. बिहार की सभी 40 सीट जीतेगी.

Read More: Manmohan Singh Death: भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, जानिए क्या रहा उनका योगदान?

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में जैकी की ढोलक पर झूमे भाजपाई ! होली और फाग से गूंजा मलवां मंडल, खूब लगे ठुमके Fatehpur News: फतेहपुर में जैकी की ढोलक पर झूमे भाजपाई ! होली और फाग से गूंजा मलवां मंडल, खूब लगे ठुमके
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में इन दोनों होली मिलन समारोह में पूरा जनपद डूबा हुआ है. मलवां...
Fatehpur News: फतेहपुर में मुलायम सिंह सहित 32 लोगों पर मुकदमा ! वजह कुछ ये बताई जा रही है
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस में क्या है CBI की क्लोजर रिपोर्ट ! रिया चक्रवर्ती का क्या हुआ, जानिए मौत या मिस्ट्री 
Aaj Ka Rashifal 23 March 2025: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें मेष से मीन तक कैसा रहेगा रविवार
Saharanpur News: सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात ! भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली
Fatehpur News: फतेहपुर में महिला की 'बोल्डनेस' पर फिदा हुए गुरुजी, भेजे ऐसे मैसेज, उड़ गए होश ! BSA ने किया सस्पेंड
Lucknow News: /लखनऊ में इंटरव्यू देकर लौट रही महिला की हत्या, मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Follow Us