Zeenat Mumtaz Live In: बॉलीवुड की बोल्ड हीरोइन रहीं ज़ीनत अमान ने दी लोगों को सलाह ! मुमताज़ के रिएक्शन के बाद मचा बवाल
Zeenat Mumtaz Live In Relationship
बॉलीवुड (Bollywood) की वेटरन्स एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) को कौन नहीं जानता 70-80 के दशक में उनके बोल्डनेस अवतार का हर कोई दीवाना रहा है. अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली जीनत अमान के इस स्टेटमेंट ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कम्प मचा रखा है. जीनत ने कपल्स को शादी से पहले ऐसी सलाह दी थी, जिसे आज का समाज स्वीकार नहीं कर सकता जीनत ने शादी से पहले कपल्स को लिव इन रिलेशनशिप (Live In Relationship) में रहने की सलाह (Advice) दी थी जिस पर दिग्गज अभिनेत्री मुमताज (Mumtaj) का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने जीनत के बयान की कड़ी आलोचना भी की है.
दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान के बयान पर बवाल
70-80 के दशक की वेटरन अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) का सभी ने बोल्डनेस वाला अवतार देखा है उस वक्त उनकी सुंदरता का हर कोई मुरीद था. उनकी अदाकारी के चलते कई फिल्मों में उन्होंने बड़ी उपलब्धियां हासिल की. सत्यम-शिवम सुंदरम, लावारिस व कई बड़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया.
उनके एक फिल्म का एक गाना 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए' काफी फेमस हुआ था. इन दिनों जीनत अमान का एक बयान काफी चर्चाओं में है जिसपर दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने तीखी आलोचना की है.
वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने दी तीखी प्रतिक्रिया
दरअसल जीनत अमान (Zeenat Aman) ने कपल्स को लेकर एक सलाह दी थी, जीनत ने कपल्स को शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप (Liv In Relationship) में रहने की सलाह दी और कहा ऐसा करना इसलिए सही है क्योंकि दोनों एक दूसरे को समझ सके. उनके इस बयान को अब बॉलीवुड की फेमस वेटरन एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने गलत बताया है और इसकी कड़ी आलोचना भी की है.
https://www.instagram.com/p/C5ihvsGCPXK/?igsh=aTYyYTY0a2VzZGg4
60-70 के दशक में दिग्गज अभिनेत्री मुमताज (Mumtaj) लाखों दिलो पर राज करती थी. उनकी अदाकारी का हर कोई दीवाना था. दोनों दिग्गज एक्ट्रेस जीनत और मुमताज बोल्डनेस को लेकर हमेशा चर्चाओं और सुर्खियों में बनी रहती थी. मुमताज ने जीनत के इस बयान को गलत बताते हुए कहा कि मैं जीनत की इस बात से सहमत नहीं हो क्या गारंटी है कि लिव इन के बाद भी शादी टिक पाएगी.
बेटियों को अच्छी परवरिश दें ताकि उन्हें पुरुषों के सहारे की जरूरत न पड़े
यही नहीं मुमताज ने यह भी कहा कि क्या जरूरत है आज के जमाने में लोगों को शादी करने की, बिना शादी किए भी बच्चों को गोद लिया जा सकता है और उनकी अच्छे से देखभाल व परवरिश की जा सकती है इसके साथ ही उन्हें इस काबिल भी बनाया जा सकता है कि वह अपने पैरों पर खुद खड़ा हो सके.
मुमताज का कहना है कि हम अपने बच्चों की परवरिश ऐसे करें कि उन्हें किसी पर डिपेंडेंट होने की जरूरत न पड़े. मुमताज ने अपनी ही शादी का उदाहरण देते हुए बताया की शादी में कई तरीके की चुनौतियां आती है जिनका सामना करना और निभाना पड़ता है. खासतौर से बेटियों को इस तरह से परवरिश दें कि उन्हें पुरुषों के सहारे की जरूरत ही ना पड़े.
जीनत कूल आंटी बनने के चक्कर में ऐसे पोस्ट न करें
जीनत को सोच समझ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए सोशल मीडिया पर पॉपलुर होने के लिए कूल आंटी बनने के चक्कर में उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, आज जमाना कहां से कहां पहुंच चुका है लेकिन समाज फिर भी इस तरह के लिव इन रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं कर सकता यदि हर लड़की लिव इन करने लगे तो यह शादी अप्रचलित हो जाएगी.
मुमताज ने कहा, क्या आप ऐसी लड़की से अपने बेटे की शादी करेंगे जो लिव-इन में रही हो, जीनत अमान का ही उदहारण दिया आप इन्हीं को ले लें, शादी करने से पहले वह मजहर खान को कितने सालों से जानती थी, उसकी जिंदगी जहन्नुम से कम नहीं थी. जीनत को तो इस तरह से लिव इन रिलेशनशिप पर सलाह देनी ही नहीं चाहिए.