Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Realme Narzo 70 5G: रियलमी ने लांच किए दो और 5G स्मार्ट फोन ! कीमत और फीचर्स सुनकर उड़ जाएंगे होश

स्मार्ट फोन (Smartphone) बनाने वाली चीनी कंपनी रियलमी ने दो और फोन Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G फोन लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही फोन्स बजट फोन्स है जो 15 हजार रुपये की कीमत में आते है. यही नहीं दोनो फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर लगाया गया है. साथ ही इस बार कंपनी ने इन फोन्स को डस्ट (Dust) और वाटरप्रूफ (Waterproof) के लिए आईपी 54 की रेटिंग भी दी है आइए जानते है इन फोन्स की खूबियां विस्तार से..

Realme Narzo 70 5G: रियलमी ने लांच किए दो और 5G स्मार्ट फोन ! कीमत और फीचर्स सुनकर उड़ जाएंगे होश
रियलमी स्मार्टफोन, image credit original source

Realme Narzo 70 5G का लांच

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली अमोलेड डिस्पले (Amulate Display) दी गई है. यही नहीं 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट व 240 हर्ट्ज टच सैम्पलिंग रेट भी दिया गया है. बात की जाए यदि इस फोन में लगे प्रोसेसर की तो इसमें यूजर्स को मल्टीमीडिया के समय किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यही नहीं ज्यादा बैकअप देने के लिए इस फोन में 5000 एमएएच (5000 Mah) की बैटरी भी दी गई है. कंपनी का ऐसा दावा है कि 45 वाट के सुपरवूक चार्ज के जरिये इस फोन को मिनटों को फुल चार्ज किया जा सकता है.

realme_smartphone_narzo_70_5g
रियलमी स्मार्टफोन नारजो 70, image credit original source

ड्यूल कैमरा सेट अप व कई फीचर्स

यह फोन ड्यूल कैमरा सेटअप (Dual Camera setup) के साथ आता है जहां प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का जबकि साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा आता है. सेल्फी लवर (Selfie lovers) के लिए इसमें फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है बात किया यदि इस फोन की कीमत की तो 6GB/128 वाले वैरियंट की कीमत 14999 रुपये तो वहीं 8GB/128GB वैरियंट की कीमत 15999 रुपये रखी गयी है इस फोन को दो आकर्षक रंगों (Attractive Colours) आइस ब्लू शेड और फारेस्ट ग्रीन में खरीदा जा सकता है.

Realme Narzo फोन्स की कीमत

इस वाले मॉडल में कंपनी ने 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले लगाई है जो 120 हर्ट्ज रेट सपोर्ट करती है बात की जाए बैटरी की तो कंपनी की ओर से इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है 45 वाट की सुपरफास्ट वूक चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस फोन में भी फोटोग्राफी के लिए है इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेट किया गया है जो 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है.

जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वही इस फोन में मल्टी टास्किंग और हाई स्पीड के लिए है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर का उपयोग किया गया है अब बात की जाए इन फोन की कीमत की तो इन्हें भी दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिनमे 4GB/128GB वैरियंट की कीमत 10999 रुपये जबकि  6GB/128GB मॉडल की कीमत 11999 रुपये तय की गई है.

Read More: Samsung Galaxy M16 5G की पहली सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में जैकी की ढोलक पर झूमे भाजपाई ! होली और फाग से गूंजा मलवां मंडल, खूब लगे ठुमके Fatehpur News: फतेहपुर में जैकी की ढोलक पर झूमे भाजपाई ! होली और फाग से गूंजा मलवां मंडल, खूब लगे ठुमके
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में इन दोनों होली मिलन समारोह में पूरा जनपद डूबा हुआ है. मलवां...
Fatehpur News: फतेहपुर में मुलायम सिंह सहित 32 लोगों पर मुकदमा ! वजह कुछ ये बताई जा रही है
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस में क्या है CBI की क्लोजर रिपोर्ट ! रिया चक्रवर्ती का क्या हुआ, जानिए मौत या मिस्ट्री 
Aaj Ka Rashifal 23 March 2025: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें मेष से मीन तक कैसा रहेगा रविवार
Saharanpur News: सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात ! भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली
Fatehpur News: फतेहपुर में महिला की 'बोल्डनेस' पर फिदा हुए गुरुजी, भेजे ऐसे मैसेज, उड़ गए होश ! BSA ने किया सस्पेंड
Lucknow News: /लखनऊ में इंटरव्यू देकर लौट रही महिला की हत्या, मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Follow Us