Amroha BJP Leader Fighting Video: यूपी के अमरोहा में बीजेपी नेताओं के बीच मारपीट ! राज्यमंत्री के सामने हुई घटना
Amroha News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में PWD राज्यमंत्री बृजेश सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के दो नेता आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते थप्पड़ और गालियों की बौछार होने लगी. भाजपा नेताओं की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में लागतार वायरल हो रहा है.
अमरोहा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भिड़े बीजेपी के नेता, एक दूसरे को मारे थप्पड़
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले में PWD राज्यमंत्री बृजेश सिंह (Brijesh Singh PWD) की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दौरान भाजपा के दो नेताओं में मारपीट हो गई. गली गलौच से शुरू हुई घटना में दोनों ओर से थप्पड़ की बरसात होने लगी. बताया जा रहा है कि करीब 15 से 20 तक आपस में झगड़ा होता रहा. सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने दोनों को अलग किया. बीजेपी संकल्प पत्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
भाजपा के संकल्प पत्र प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान BJP नेताओं में मारपीट
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो को लेकर पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस का दौर शुरू है. यूपी के अमरोहा (Amroha) में सोमवार को संकल्प पत्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी. पत्रकार वार्ता में पहुंचे PWD राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कम पत्रकारों के पहुंचने पर जिला अध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी और मीडिया प्रभारी रमेश कलाल से नाराज़गी जताई.
BJP leader का भाईचारा 🤣🤣
— The Priyanca Patil ✋ (@PatilPriyanca) April 15, 2024
भाई manifesto ही तो है , इतना क्या प्यार की सांड की तरह लड़कर एक दूसरे का शर्ट ही फाड़ दो ।
There was a press conference regarding BJP's manifesto in Amroha, UP. pic.twitter.com/Pz2NUWIk46
बताया जा रहा है कि तभी जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पत्रकारों को फोन करके बुलाने लगे तभी किसी बात से नाराज मीडिया प्रभारी रमेश कलाल जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार से गली गलौच करते हुए भिड़. जानकारी के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे को जमकर थप्पड़ जड़े. काफी देर चले इस झगड़े के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने बीच बचाव करते हुए दोनों लोगों को अलग किया.
बीजेपी नेताओं की मारपीट के बाद मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अमरोहा भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच हुई मारपीट के बाद PWD राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने बीजेपी संकल्प पत्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बताया जा रहा है कि पत्रकारों को मारपीट से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि परिवार में छोटी मोटी नोकझोक होती रहती है लेकिन इस मामले में अब दोनो लोगों में कोई नाराजगी नहीं है.
जानकारी के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने मीडिया के सामने ही दोनो नेताओं को गले मिलाया. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेताओं में भले ही ऊपरी मारपीट बंद हो गई हो लेकिन दोनो नेताओं के मारपीट गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.