UPSC Topper Aditya Srivastava Success Story: कौन है UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ! कैसे तय किया आईपीएस से आईएएस तक का सफर
UPSC Topper Aditya Srivastava
यूपीएससी सिविल सेवा (Upsc Cse 2023) का परिणाम जारी कर दिया गया है. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव (Aditya srivastava) ने ऑल इंडिया रैंक (Air) में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश और अपने शहर का नाम रोशन किया है. आदित्य इस वक्त आईपीएस की ट्रेनिंग (Training Ips) ले रहे हैं. तीसरे अटेम्प्ट में आदित्य का आखिर आईएएस अफसर (Ias Officer) बनने का सपना पूरा हो गया. चलिए आपको बताते हैं आदित्य श्रीवास्तव कौन हैं और किस तरह से उन्होंने इस मुकाम को पाया.

यूपीएससी टॉपर बने लखनऊ के आदित्य
यूपीएससी सीएसई 2023 (Upsc Cse 2023) का परीक्षाफल (Results) घोषित कर दिया गया है. साल 2023 के एग्जाम में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने ऑल इंडिया में पहली रैंक (First Rank) हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वहीं दूसरी और तीसरी रैंक पर अनिमेष प्रधान (Animesh Pradhan) और डोनुरू अनन्या रेड्डी (Ananya Reddy) ने अपनी जगह बनाई है.
कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव (Who is Aditya Srivastava IAS)
कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है जिन्हें हर चुनौतियों का सामना करना आता है. भारत के सबसे टफेस्ट एग्जाम कहे जाने वाले यूपीएससी 2023 के परिणाम घोषित कर दिए गए है. जिसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने आल इंडिया टॉप करते हुए पहली रैंक (First Rank In Air) हासिल की है.

बताते चलें कि, आदित्य वर्तमान में वेस्ट बंगाल में बतौर अंडर ट्रेनिंग आईपीएस (Ips) के पद पर कार्यरत है. उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट (भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग) में कार्यरत है वहीं उनकी छोटी बहन राजधानी दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है. उनकी मां आभा श्रीवास्तव एक हाउसवाइफ है.
प्रारम्भिक शिक्षा और आईआईटी कानपुर से किया बीटेक
हालांकि इससे पहले आदित्य पहले अटेम्प्ट में सफल नहीं हुए थे. दूसरे अटेम्प्ट में यही परीक्षा पास कर आईपीएस बने. वर्तमान में आदित्य बतौर अंडर ट्रेनिंग आईपीएस पद पर तैनात हैं. आदित्य ने हार नहीं मानी और आईपीएस की ट्रेनिंग के साथ पढ़ाई करते रहे आखिरकार उनके आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा हुआ. आदित्य की इस सफ़लता का वीडियो भी शेयर किया गया है. जहां उनके साथी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
IAS Topper AIR-1
Aditya Srivastava
Congratulations 💐🎉❤️
लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पहली, अनिमेश प्रधान ने दूसरी और दोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की है. इस लिस्ट में कुल 1016 कैंडिडेट्स के नाम हैं. टॉप 5 में से 3 टॉपर वर्तमान में IPS ट्रेनी हैं. #UPSCResults2023 pic.twitter.com/tm7IouFlu1Read More: UPPCL Strike Today: बिजली कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल ! निजीकरण के विरोध में उठेंगी 27 लाख आवाजें— Pramod Gupta JMM (@PramodG96346806) April 16, 2024
देश की सबसे कठिन परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित
देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सिविल सर्विसेज यानी कि यूपीएससी का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है जिसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया टॉप करते हुए पहली रैंक हासिल की है बताते चले कि इस बार सिविल सर्विसेज के एग्जाम में कुल 664 पुरुष और 352 महिलाओं का सेलेक्शन किया गया था.