Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kamada Ekadashi Kab Hai 2024: कब है कामदा एकादशी ! इस व्रत को करने से 100 यज्ञों के बराबर मिलता है फल

Kamada Ekadashi Kab Hai 2024: कब है कामदा एकादशी ! इस व्रत को करने से 100 यज्ञों के बराबर मिलता है फल
कामदा एकादशी व्रत, image credit original source

कामदा एकादशी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में कई व्रतों (Fast) का अलग-अलग महत्व है इन्हीं में से एक व्रत एकादशी (Ekadashi) का भी होता है. हिंदू संवत्सर (Hindu Samvatsar) की यह पहली एकादशी 19 अप्रैल 2024 को पड़ रही है इस एकादशी को कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) या फलदा एकादशी (Falda Ekadashi) कहते हैं. एकादशी का व्रत करने से जातकों पर भगवान विष्णु की कृपा होती है. चलिए आपको बताएंगे कामदा एकादशी की क्या मान्यता है और इसके पीछे का महत्व क्या है..

कामदा एकादशी 19 अप्रैल को (Kamada Ekadashi 2024)

साल में कई एकादशी (Ekadashi) पड़ती है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है. जातकों को इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा अर्चना (Worship) करनी चाहिए. सभी को एकादशी की कथा श्रवण करनी चाहिए.

हिंदू संवत्सर प्रारम्भ हो चुका है इस साल की यह पहली एकादशी कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) के रूप में जानी जाती है यह एकादशी 19 अप्रैल 2024 को पड़ रही है. कामदा एकादशी का व्रत-उपवास रखकर भगवान श्री हरि की विधि-विधान से पूजन करता है तो उसके पुण्य कर्मों में वृद्धि होती है और हमेशा हरि कृपा बनी रहती है.

kamada_ekadashi_2024_news_vrat_katha
कामदा एकादशी 2024, image credit original source

100 यज्ञों के समान ही मिलता है फल

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) के रूप में जाना जाता है. कामदा एकादशी को फलदा एकादशी भी कहा जाता है यह एकादशी इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस एकादशी का व्रत करने से मनुष्य को 100 यज्ञों के समान ही फल मिलता है. पुण्य कर्मों में भी वृद्धि होती है. जातकों को कामदा एकादशी की व्रत कथा सुननी चाहिए. कथा श्रवण करने से भगवान प्रसन्न होते हैं. यह भी बताया गया है कि वेदों और पुराणों में बताया गया है कि इस व्रत को जातक विधि पूर्वक कर लें तो हजारों वर्ष की तपस्या व कन्यादान से बड़ा फल मिलता है.

कब से लग रही कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2024 )

कामदा एकादशी की बात की जाए तो इसके मुहूर्त और समय को लेकर पंचांग के अनुसार बताया गया है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 18 अप्रैल 2024 को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 19 अप्रैल 2024 को रात 08 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी. यानी 19 अप्रैल को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. 

Read More: सितंबर 2025 व्रत और त्योहार लिस्ट: पितृ पक्ष 2025, अनंत चतुर्दशी, चंद्र ग्रहण और नवरात्रि बनाएंगे महीना खास

कामदा एकादशी व्रत कथा (Kamada Ekadashi 2024 Vrat Katha)

भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को सुनाई थी इस एकादशी की कथा, वही कहा जाता है कि प्राचीनकाल में पुंडरीक नाम का शासक था, उसके राज्य में ललित और ललिता नाम के स्त्री और पुरुष रहा करते थे. दोनों एकदूसरे से प्रेम करते थे. ललित गायन करता था, एक दिन राजा की सभा में ललित गीत गाते-गाते उसकी नजर ललिता पर चली गई जिसकी वजह से उसका स्वर खराब हो गया.

Read More: हरतालिका तीज व्रत निर्जला करने से पहले अपनाएं ये उपाय, नहीं लगेगी भूख-प्यास

राजा आक्रोशित हो उठा उसने ललित को राक्षस बनने का श्राप दे डाला. ललिता अपने पति ललित के इस हाल देखकर बहुत दुखी हुई, अपने पति को ठीक करने के लिए ललिता ने कई लोगों का दरवाजा खटखटाया. फिर ललिता विंध्याचल पर्वत पर श्रृंगी ऋषि के आश्रम की ओर जा पहुंची वहां जाकर उसने सारी बात ऋषि को बताई.

Read More: Surya Grahan 2025: सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें तारीख, समय और महत्व

ऋषि ने ललिता को कामदा एकादशी का व्रत रखने के लिए कहा, साथ ही ऋषि ने कहा कि अगर वे कामदा एकादशी का व्रत रखती है, तो उसके पुण्य से उसका पति ललित फिर से मनुष्य योनि में आ जाएगा फिर ललिता ने भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए विधि-विधान के साथ कामदा एकादशी का व्रत किया. अगले दिन द्वादशी को पारण करके व्रत को पूरा किया. व्रत पूरा होने पर भगवान विष्णु ने ललिता के पति को फिर से मनुष्य योनि में भेज दिया. अंत मे हरि का भजन करते हुए दोनों मोक्ष को प्राप्त हुए.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में व्यापारी नेता को खेत से उठा लाई पुलिस ! मारपीट और अभद्रता का आरोप, व्यापारियों में रोष Fatehpur News: फतेहपुर में व्यापारी नेता को खेत से उठा लाई पुलिस ! मारपीट और अभद्रता का आरोप, व्यापारियों में रोष
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में राधानगर पुलिस पर व्यापारी नेता विनोद कुमार साहू को खेत से जबरन उठाकर थाने ले...
UP Bagless School: उत्तर प्रदेश में बिना बैग के स्कूल जाएंगे बच्चे ! जाने योगी सरकार का क्या है प्लान
शेख़ हसीना को सजा-ए-मौत की सजा: बांग्लादेश में खुशी की लहर! भारत से ‘तुरंत हैंडओवर’ की मांग, ढाका में मचा सियासी तूफान
आज का राशिफल 17 नवंबर 2025: इन राशियों पर खुलने वाला है सौभाग्य का द्वार ! किस्मत अचानक बदल जाएगी
कौशांबी में पकड़े गए फतेहपुर के तस्कर: लाखों के गांजे के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार ! लंबे समय से कर रहे थे कारोबार
आज का राशिफल 16 नवंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल क्या है जाने
यूपी में हार्ट अटैक मरीजों को बड़ी राहत: अब 40 हजार वाला इंजेक्शन हर जिला अस्पताल में मुफ्त

Follow Us