Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kamada Ekadashi Kab Hai 2024: कब है कामदा एकादशी ! इस व्रत को करने से 100 यज्ञों के बराबर मिलता है फल

कामदा एकादशी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में कई व्रतों (Fast) का अलग-अलग महत्व है इन्हीं में से एक व्रत एकादशी (Ekadashi) का भी होता है. हिंदू संवत्सर (Hindu Samvatsar) की यह पहली एकादशी 19 अप्रैल 2024 को पड़ रही है इस एकादशी को कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) या फलदा एकादशी (Falda Ekadashi) कहते हैं. एकादशी का व्रत करने से जातकों पर भगवान विष्णु की कृपा होती है. चलिए आपको बताएंगे कामदा एकादशी की क्या मान्यता है और इसके पीछे का महत्व क्या है..

Kamada Ekadashi Kab Hai 2024: कब है कामदा एकादशी ! इस व्रत को करने से 100 यज्ञों के बराबर मिलता है फल
कामदा एकादशी व्रत, image credit original source

कामदा एकादशी 19 अप्रैल को (Kamada Ekadashi 2024)

साल में कई एकादशी (Ekadashi) पड़ती है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है. जातकों को इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा अर्चना (Worship) करनी चाहिए. सभी को एकादशी की कथा श्रवण करनी चाहिए.

हिंदू संवत्सर प्रारम्भ हो चुका है इस साल की यह पहली एकादशी कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) के रूप में जानी जाती है यह एकादशी 19 अप्रैल 2024 को पड़ रही है. कामदा एकादशी का व्रत-उपवास रखकर भगवान श्री हरि की विधि-विधान से पूजन करता है तो उसके पुण्य कर्मों में वृद्धि होती है और हमेशा हरि कृपा बनी रहती है.

kamada_ekadashi_2024_news_vrat_katha
कामदा एकादशी 2024, image credit original source

100 यज्ञों के समान ही मिलता है फल

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) के रूप में जाना जाता है. कामदा एकादशी को फलदा एकादशी भी कहा जाता है यह एकादशी इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस एकादशी का व्रत करने से मनुष्य को 100 यज्ञों के समान ही फल मिलता है. पुण्य कर्मों में भी वृद्धि होती है. जातकों को कामदा एकादशी की व्रत कथा सुननी चाहिए. कथा श्रवण करने से भगवान प्रसन्न होते हैं. यह भी बताया गया है कि वेदों और पुराणों में बताया गया है कि इस व्रत को जातक विधि पूर्वक कर लें तो हजारों वर्ष की तपस्या व कन्यादान से बड़ा फल मिलता है.

कब से लग रही कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2024 )

कामदा एकादशी की बात की जाए तो इसके मुहूर्त और समय को लेकर पंचांग के अनुसार बताया गया है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 18 अप्रैल 2024 को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 19 अप्रैल 2024 को रात 08 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी. यानी 19 अप्रैल को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. 

Read More: Magh Purnima Kab Hai 2025: माघी पूर्णिमा कब है? इन उपायों से होगी धन वर्षा, जानिए शुभ मुहूर्त

कामदा एकादशी व्रत कथा (Kamada Ekadashi 2024 Vrat Katha)

भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को सुनाई थी इस एकादशी की कथा, वही कहा जाता है कि प्राचीनकाल में पुंडरीक नाम का शासक था, उसके राज्य में ललित और ललिता नाम के स्त्री और पुरुष रहा करते थे. दोनों एकदूसरे से प्रेम करते थे. ललित गायन करता था, एक दिन राजा की सभा में ललित गीत गाते-गाते उसकी नजर ललिता पर चली गई जिसकी वजह से उसका स्वर खराब हो गया.

Read More: Holi Me Gobar badkulla Balle Ka Mahtva: जानिए होलिका दहन में गोबर के उपलों से बनी मालाओं का क्या है महत्व?

राजा आक्रोशित हो उठा उसने ललित को राक्षस बनने का श्राप दे डाला. ललिता अपने पति ललित के इस हाल देखकर बहुत दुखी हुई, अपने पति को ठीक करने के लिए ललिता ने कई लोगों का दरवाजा खटखटाया. फिर ललिता विंध्याचल पर्वत पर श्रृंगी ऋषि के आश्रम की ओर जा पहुंची वहां जाकर उसने सारी बात ऋषि को बताई.

Read More: Who Is Avimukteshwaranand: कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ! जो अपने प्रखर बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं 

ऋषि ने ललिता को कामदा एकादशी का व्रत रखने के लिए कहा, साथ ही ऋषि ने कहा कि अगर वे कामदा एकादशी का व्रत रखती है, तो उसके पुण्य से उसका पति ललित फिर से मनुष्य योनि में आ जाएगा फिर ललिता ने भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए विधि-विधान के साथ कामदा एकादशी का व्रत किया. अगले दिन द्वादशी को पारण करके व्रत को पूरा किया. व्रत पूरा होने पर भगवान विष्णु ने ललिता के पति को फिर से मनुष्य योनि में भेज दिया. अंत मे हरि का भजन करते हुए दोनों मोक्ष को प्राप्त हुए.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UPPCL News: विजलेंस टीम ने बिजली विभाग के बाबू को 20 हजार रिश्वत लेते दबोचा ! वजह ये बताई जा रही है UPPCL News: विजलेंस टीम ने बिजली विभाग के बाबू को 20 हजार रिश्वत लेते दबोचा ! वजह ये बताई जा रही है
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में विजलेंस टीम ने बिजली विभाग (UPPCL) एक बाबू को 20 हजार की...
Fatehpur News: होली की रात रंगों में छिपी साजिश ! बहू की गला घोंटकर हत्या, लाश ठिकाने लगाते पकड़े गए आरोपी
Fatehpur News: फतेहपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 45 पदों पर भर्ती ! इस तारीख़ को होगा चयन
Fatehpur News: फतेहपुर में 1 अरब की संपत्ति बंटवारे को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख का परिवार आमने सामने ! जानिए कौन थे कमल किशोर तिवारी?
Aaj Ka Rashifal 27 March 2025: आज का राशिफल कुछ राशियों के लिए उतार चढ़ाव वाला रहेगा, जानिए सभी का दैनिक राशिफल 
Fatehpur Murder News: फतेहपुर में 12 साल बाद मिला इंसाफ ! मामा-भांजे को उम्रकैद, सिर और चेहरे पर गोलियां मारकर उतारा था मौत के घाट
Fatehpur Anganwadi News: फतेहपुर में आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला ! 1.5 लाख की डील का ऑडियो वायरल, इन पर गिरी गाज

Follow Us