Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UP Fatehpur News: फतेहपुर में गंगा स्नान करने गए तीन युवक डूबे ! दो की हो गई मौ'त, परिजनों में मचा ह'ड़कंप

UP Fatehpur News: फतेहपुर में गंगा स्नान करने गए तीन युवक डूबे ! दो की हो गई मौ'त, परिजनों में मचा ह'ड़कंप
फतेहपुर में गंगा दशहरा के लिए डूबे तीन युवक (प्रतीकात्मक फोटो) : Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के दिन स्नान करने गए तीन युवक नदी में डूब गए. जिनमे से दो की मौत हो गई जबकि एक को बचा लिया गया है. घटना थाना सुल्तानपुर घोष (Sultsnpur Ghosh) और मलवां थाने (Malwan Thana) की है

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2024) के दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन युवक नदी में डूबे गए जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि एक को कड़ी मेहनत के बाद बचा लिया गया है.

बताया जा रहा है कि थाना सुल्तानपुर घोष (Sultanpur Ghosh) के नौबस्ता घाट में सुबह अमन और शुभम नहाते समय गंगा में डूब गए. घटना में अमन की मौत हो गई जबकि शुभम को गोताखोरों ने बचा लिया. वहीं दूसरा मामला मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के आदमपुर घाट का है जहां 17 वर्षीय हर्षित पटेल की गंगा में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है. 

आस्था की डुबकी में बुझ गए घर के चिराग 

फतेहपुर (Fatehpur) में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2024) का दिन दो परिवारों के लिए काल बन गया. पहली घटना सुल्तानपुर घोष (Sultanpur Ghosh) थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट की है जहां सुबह गंगा नदी में नहाने गए अमन और शुभम गहरे पानी में जाने से डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों और गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों को निकाला.

बताया जा रहा है कि शुभम को बचा लिया गया जबकि अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों खजुरियापुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग! 65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, करोड़ों की आतिशबाजी राख में तब्दील

वहीं दूसरी घटना मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के आदमपुर घाट की है जहां कोराई के रहने वाले संजय पटेल का 17 वर्षीय पुत्र हर्षित पटेल गंगा स्नान के लिए गया था अचानक वह तेज बहाव में नदी में डूब गया.

Read More: Ganesh Shankar Vidyarthi: जब गांधी ने कहा था मुझे विद्यार्थी से ईर्ष्या होती है ! जानिए उस पुरोधा की कहानी जिसने कभी घुटने नहीं टेके

जानकारी के मुताबिक स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम उसकी खोज करती रही लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था बताया जा रहा है कि काफी देर बाद गोताखोर उसे निकाल पाए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर आगे की कर्रवाई में जुट गई है. 

Read More: UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी

चुनिंदा जगहों पर पुलिस देती है पहरा, घटनाओं से नहीं लेती सबक

फतेहपुर में नदी से डूबने से मौत की ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई युवक अपनी जान गवां चुके हैं. साल भर में कई ऐसे अवसर आते हैं जब गंगा और यमुना घाटों में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन कई ऐसे स्थान हैं जहां भीड़ के बाउजूद एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रहता है.

बीते कुछ समय पहले ही भिटौरा के बलखंडी घाट में सहिमापुर के युवक की जान चली गई थी वहां भी हजारों की भीड़ के बाउजूद एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था. घटनाओं से सबक ना लेनी वाली पुलिस मनमाने ढंग से अपने चुनिंदा स्थानों में ही ड्यूटी करती है और परिवार उजड़ रहे हैं.

गंगा घाटों से फोटो खींचकर गायब हुए पुलिसकर्मी 

फतेहपुर पुलिस की शिथिलता से लगातार जिले में हो रही घटनाओं से लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों गंगा बचाव समित ने डीएम को ज्ञापन देकर गंगा घाटों की साफ सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक चार सूत्रीय ज्ञापन दिया था लेकिन बाउजूद जिले में शुभ अवसरों के समय में घटनाएं हो रही हैं.

आमदपुर घाट के एक प्रत्यक्षदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह घाट पर पुलिस आई थी अपनी और आस पास की फोटो लेकर एक किनारे बैठ कर फोन चलाती रही और कुछ देर बाद गायब हो गई. बताया जा रहा है यही हाल लगभग सभी घाटों का रहा.

Latest News

आज का राशिफल 07 जनवरी 2025: किस राशि पर बरसेगा पैसा, किसके लिए दिन बनेगा चुनौती, पढ़ें सभी 12 राशियों का पूरा हाल आज का राशिफल 07 जनवरी 2025: किस राशि पर बरसेगा पैसा, किसके लिए दिन बनेगा चुनौती, पढ़ें सभी 12 राशियों का पूरा हाल
07 जनवरी 2025 का दिन किसी के लिए धन और तरक्की का मौका लेकर आया है तो किसी के लिए...
Fatehpur News: फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा पर शिकंजा ! करीबियों के नाम 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
Fatehpur News: चेहरा नहीं चरित्र बदलो, धर्म का धंधा बंद करो ! सपा नेता संतोष द्विवेदी की सैकड़ों होल्डिंग्स रातों रात गायब
आज का राशिफल 05 जनवरी 2026: किस्मत करवट ले रही है ! आज ये 3 राशियां बनेंगी भाग्य की मालिक, बाकी रहें सतर्क
Uttar Pradesh: मनाली घूमने गया पति, खागा में बंद मकान बना चोरों का निशाना, 20 लाख की चोरी
Fatehpur News: भाजपा का झंडा देख पूर्व विधायक की गाड़ी में मारी टक्कर ! कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर टला बड़ा हादसा
Fatehpur News: आधार कार्ड बनवाने के नाम पर 2,500 रुपये की रिश्वत, मुख्य डाकघर के दो कर्मचारी निलंबित

Follow Us