Fatehpur News: 15 दिन पहले हुई थी शादी, सड़क हादसे में बुझ गया घर का चिराग, मेहंदी भी नहीं उतरी थी और उजड़ गया सुहाग
फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की शादी महज 15 दिन पहले हुई थी. हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
Fatehpur Bindki Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है. बिंदकी-खजुहा मार्ग पर हुए इस भीषण हादसे ने एक नवविवाहित परिवार की खुशियां छीन लीं. 15 दिन पहले दूल्हा बने युवक की मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. जिस घर में अभी शहनाइयों भी गूंज सुनाई दे रही है वहां अब सिर्फ चीख-पुकार और मातम है.
बिंदकी-खजुहा मार्ग पर आमने-सामने की भीषण टक्कर

राहगीरों की सहायता से तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों का कहना है कि दोनों बाइकें तेज गति में थीं, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया.
सीएचसी में डॉक्टरों ने राकेश को किया मृत घोषित
दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही राकेश की मौत की पुष्टि हुई, अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस को सूचना देकर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
शादी के सिर्फ 15 दिन बाद बुझ गया घर का चिराग
मृतक राकेश जाफरगंज थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव का निवासी था. वह किसी निजी काम से बिंदकी तहसील गया था और शाम को बाइक से अपने घर लौट रहा था. परिवार वालों के अनुसार राकेश की शादी डीघ गांव की लक्ष्मी के साथ हुई थी.
शादी को अभी सिर्फ 15 दिन ही बीते थे. घर में नए रिश्तों की खुशबू और भविष्य के सपने बुने जा रहे थे. लेकिन एक हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया. गांव में जैसे ही मौत की खबर पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
मेहंदी भी नहीं उतरी थी और उजड़ गया लक्ष्मी का सुहाग
राकेश की पत्नी लक्ष्मी के हाथों की मेहंदी अभी फीकी भी नहीं पड़ी थी कि उसकी जिंदगी अंधेरे में डूब गई. पति की मौत की खबर मिलते ही वह बेसुध हो गई. घर में महिलाओं की चीखें और आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
लक्ष्मी के मायके डीघ गांव से परिजन रोते-बिलखते भवराजपुर पहुंचे. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि जिस घर से कुछ दिन पहले विदाई हुई थी, वहां अब अर्थी उठेगी. यह दृश्य हर आंख को नम कर गया. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि इतनी जल्दी किसी का सुहाग उजड़ जाना बेहद पीड़ादायक है.
पुलिस जांच में जुटी, घायलों का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही बिंदकी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है.
वहीं दूसरी बाइक पर सवार वीरेन्द्र सिंह और मोहन खागा कोतवाली क्षेत्र के ईंदगांव और सेलावन गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों खरबूजे का बीज लेने के बाद बावनी इमली शहीद स्मारक घूमने जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
