Fatehpur News: विहिप ने क्यों कहा चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाए, नामजद 3 गिरफ्तार 10 पर मुकदमा
फतेहपुर के देवीगंज स्थित चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण के आरोप पर भारी हंगामा हुआ. बजरंग दल और विहिप के विरोध के बाद पुलिस ने पादरी समेत तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया. कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में रविवार को धर्मांतरण के आरोप ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में हंगामे के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पादरी और उसके बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद ने चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त करने तक की मांग कर दी है.
प्रार्थना सभा के दौरान फैला तनाव, बड़ी संख्या में लोग थे मौजूद

स्थानीय लोगों के अनुसार, चर्च परिसर में सैकड़ों लोग मौजूद थे और नियमित रूप से प्रार्थना चल रही थी. इसी दौरान सूचना फैली कि यहां प्रार्थना की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इस खबर के फैलते ही माहौल धीरे धीरे तनावपूर्ण होने लगा और आसपास के लोग भी चर्च के बाहर जमा होने लगे.
नौकरी और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह पूरी गतिविधि सुनियोजित तरीके से की जा रही थी. आरोप लगते ही चर्च के अंदर और बाहर हंगामा शुरू हो गया. नारेबाजी के बीच प्रार्थना सभा बाधित हो गई और स्थिति बेकाबू होती नजर आने लगी.
सूचना पर पहुंची पुलिस और सीओ, आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला
घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाना पुलिस के साथ सीओ थरियांव मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संगठन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने पूरे मामले की जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद धीरे धीरे माहौल शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने चर्च परिसर को अपने नियंत्रण में लेकर आवश्यक जांच शुरू की.
पीड़ित की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, तीन नामजद गिरफ्तार
इस मामले में वेद प्रकाश पासवान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. रिपोर्ट में चर्च के पादरी डेविड ग्लेडिविन, उसके बेटे अभिषेक ग्लेडविन और कृष्ण गोपाल विश्वास उर्फ केके बंगाली को नामजद किया गया है. इसके साथ ही 7 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया. डीएसपी थरियांव वीर सिंह ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है.
विहिप ने उठाई बुलडोजर की मांग, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि इंडियन प्रेस बिटेरियन चर्च बहुत पुराना है और इसकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है. प्रशासन को चाहिए कि इस चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त कर जमीन को अपने कब्जे में ले.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह का धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं बजरंग दल के संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर समय रहते ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगी तो संगठन अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा.
