Murder In UP: यूपी के फतेहपुर में कोचिंग गई छात्रा की ह'त्या ! रात भर खोजते रहे परिजन
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक छात्रा की हत्या (Murder) से हड़कंप मच गया. घटना बिंदकी कोतवाली (Bindki Kotwali) क्षेत्र के जाफराबाद की है. IPS Dhawal Jaiswal ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई हैं.
Fatehpur Bindki Murder: यूपी के फतेहपुर में एक छात्रा की हत्या से सनसनी फैल गई है. घटना बिंदकी कोतवाली (Bindki Kotwali) क्षेत्र के जाफराबाद की है. जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम घर से कोचिंग के लिए छात्रा निकली थी फिर वापस नहीं लौटी रविवार सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिंक टीम ने शिनाख्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है.
हाईस्कूल में पढ़ती थी छात्रा, अचानक हुई गायब
फतेहपुर (Fatehpur) के बिंदकी कोतवाली (Bindki Kotwali) क्षेत्र के जहानपुर निवासी स्व. दिलशाद की पुत्री अक्सरा (14) कस्बे के नेहरू इंटर कॉलेज (Nehru Inter College) में हाईस्कूल की छात्रा थी.
बताया जा रहा है कि छात्रा रोज की तरह घर से कोचिंग के लिए घर से चार बजे निकली थी. देर शाम घर ना लौटने पर परिजन परेशान होकर उसे खोजने लगे लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला. जानकारी के मुताबिक घबराए परिजन देर रात बिंदकी कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई.
रात भर खोजते रहे परिजन, सुबह मिला शव
बिंदकी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए घर वालों को साथ लेकर आस-पास के इलाकों में खोजती रही. सभी परिचितों और छात्रा के साथ पढ़ने वालों से भी संपर्क किया गया लेकिन निराशा हांथ लगी.
बताया जा रहा है कि छात्रा के ना मिलने पर पुलिस परिजनों को आश्वासन देते हुए देर रात एक बजे कोतवाली लौट आई वहीं पारिवारिक लोग उसे रात भर खोजते रहे. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जाफराबाद के बाईपास के निकट आम के बाग में किसी ने लड़की के शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. घटना स्थल पहुंची पुलिस ने छात्रा के परिजनों से उसकी शिनाख्त करवाई तो वह छात्रा का शव निकला.
थाना बिंदकी क्षेत्रांतर्गत मिले लड़की के शव व कृत कार्यवाही के संबंध में #Addlspfhr द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/oosW4SFyHd
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) September 15, 2024
सर पर चोट के निशान, बाग में पड़ीं मिली बीयर की बोतलें
आम के बाग में छात्रा का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया चारो ओर चीखपुकार गूंजने लगी. कोतवाली पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम एएसपी विजय शंकर मिश्र, सीओ वीर सिंह सहित बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची. छात्रा की हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) भी मौके का मुआयना करने पहुंचे.
बताया जा रहा है कि छात्रा का शव जहां पड़ा हुआ था उसके आस-पास शराब और बीयर की बोतलें भी पड़ी मिली. अक्सरा का शव खून से लथपथ था और किसी भारी चीज से सर पर वार किया गया था.
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाईं कई टीमें
जाफराबाद के बाईपास के पास आम के बगीचे में छात्रा के शव मिलने से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. एएसपी विजय शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कोचिंग पढ़ने गई छात्रा के ना मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी सुबह शव बरामद हुआ है.
उन्होंने कहा कि देखने से लगता है कि छात्रा के सर पर वार करते हुए हत्या की गई है. साक्ष्य संकलन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.