
Fatehpur News: फतेहपुर के इस गांव में ठंड का कहर, 15 दिनों में तीन मौतें ! कई ग्रामीण बीमार, प्रशासनिक दावेदारी फेल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है. बहुआ ब्लॉक के करसवा गांव में बीते 15 दिनों के भीतर तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. ग्रामीण ठंड को मौत की वजह बता रहे हैं, जबकि प्रशासनिक स्तर पर अब तक किसी भी मौत को ठंड से जोड़कर स्वीकार नहीं किया गया है.
Fatehpur News: फतेहपुर जिले में इस समय शीतलहर और भीषण ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. ठंड की मार सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रही है, जहां संसाधनों की कमी और ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बहुआ ब्लॉक के करसवा गांव से सामने आई मौतों की खबर ने पूरे क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है. हालांकि प्रशासनिक आंकड़ों में ठंड से मौत का आंकड़ा शून्य है.
करसवा गांव में 15 दिनों में तीन मौतों से दहशत का माहौल

गांव के बुजुर्गों का दावा है कि ठंड इस बार पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. अचानक तबीयत बिगड़ने की घटनाएं बढ़ गई हैं. ग्रामीणों के अनुसार ठंड से बचाव के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है.
दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत

शुक्रवार को 40 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी राम बाबू की भी अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई. गांव वालों का कहना है कि सुनीता देवी भी ठंड के दिनों में घरेलू कामकाज के दौरान लगातार ठंड के संपर्क में थीं. तीन मौतों के बाद ग्रामीणों में यह आशंका गहराने लगी है कि ठंड अब जानलेवा रूप ले चुकी है.
एक महिला की हालत गंभीर, प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी
मौतों के साथ-साथ गांव में लोग बीमार पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ही 60 वर्षीय बिटनी पत्नी इंद्रपाल की हालत भी ठंड लगने के कारण गंभीर बनी हुई है. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने परिजनों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है. गांव के अन्य लोग भी सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.
प्रधान ने मानी ठंड से मौत की आशंका
जब इस मामले में ग्राम प्रधान छेद्दी देवी से बात की गई तो उन्होंने भी आशंका जताई कि मौतें ठंड की वजह से हुई प्रतीत हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि गांव में अचानक एक के बाद एक मौत होना सामान्य नहीं है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. जानकारों के अनुसार सरकारी आंकड़ों में अभी तक जिले में ठंड से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. हालांकि प्रशासनिक बयान आने पर ख़बर में जोड़ दिया जाएगा.
