Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर के इस गांव में ठंड का कहर, 15 दिनों में तीन मौतें ! कई ग्रामीण बीमार, प्रशासनिक दावेदारी फेल

Fatehpur News: फतेहपुर के इस गांव में ठंड का कहर, 15 दिनों में तीन मौतें ! कई ग्रामीण बीमार, प्रशासनिक दावेदारी फेल
फतेहपुर के करसवा ग्राम पंचायत में 15 दिनों में तीन मौतें, कई बीमार, ठंड से मरने की आशंका (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है. बहुआ ब्लॉक के करसवा गांव में बीते 15 दिनों के भीतर तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. ग्रामीण ठंड को मौत की वजह बता रहे हैं, जबकि प्रशासनिक स्तर पर अब तक किसी भी मौत को ठंड से जोड़कर स्वीकार नहीं किया गया है.

Fatehpur News: फतेहपुर जिले में इस समय शीतलहर और भीषण ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. ठंड की मार सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रही है, जहां संसाधनों की कमी और ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बहुआ ब्लॉक के करसवा गांव से सामने आई मौतों की खबर ने पूरे क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है. हालांकि प्रशासनिक आंकड़ों में ठंड से मौत का आंकड़ा शून्य है.

करसवा गांव में 15 दिनों में तीन मौतों से दहशत का माहौल

बहुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत करसवा इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव में महज 15 दिनों के भीतर तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में डर और बेचैनी का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी मौतें भीषण ठंड की वजह से हुई हैं.

गांव के बुजुर्गों का दावा है कि ठंड इस बार पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. अचानक तबीयत बिगड़ने की घटनाएं बढ़ गई हैं. ग्रामीणों के अनुसार ठंड से बचाव के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है.

दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत

ग्रामीणों के अनुसार करसवा गांव की 60 वर्षीय कमला देवी पत्नी स्वर्गीय राम बहादुर की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि ठंड लगने के बाद उनकी हालत तेजी से खराब हुई थी और अचानक उनकी मौत हो गई. वहीं पहली जनवरी को 50 वर्षीय गुलाब पुत्र पन्ना की भी ठंड की चपेट में आने से मौत हो गई.

Read More: UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव

शुक्रवार को 40 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी राम बाबू की भी अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई. गांव वालों का कहना है कि सुनीता देवी भी ठंड के दिनों में घरेलू कामकाज के दौरान लगातार ठंड के संपर्क में थीं. तीन मौतों के बाद ग्रामीणों में यह आशंका गहराने लगी है कि ठंड अब जानलेवा रूप ले चुकी है. 

Read More: उत्तर प्रदेश में एम-पैक्स भर्ती की तैयारी: सचिव, लेखाकार और चौकीदार के 15 हजार पद जल्द होगी भर्ती

एक महिला की हालत गंभीर, प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी

मौतों के साथ-साथ गांव में लोग बीमार पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ही 60 वर्षीय बिटनी पत्नी इंद्रपाल की हालत भी ठंड लगने के कारण गंभीर बनी हुई है. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने परिजनों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है. गांव के अन्य लोग भी सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर शिकंजा, 13 गिरफ्तार ! कई जगहों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

प्रधान ने मानी ठंड से मौत की आशंका

जब इस मामले में ग्राम प्रधान छेद्दी देवी से बात की गई तो उन्होंने भी आशंका जताई कि मौतें ठंड की वजह से हुई प्रतीत हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि गांव में अचानक एक के बाद एक मौत होना सामान्य नहीं है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. जानकारों के अनुसार सरकारी आंकड़ों में अभी तक जिले में ठंड से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. हालांकि प्रशासनिक बयान आने पर ख़बर में जोड़ दिया जाएगा.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के इस गांव में ठंड का कहर, 15 दिनों में तीन मौतें ! कई ग्रामीण बीमार, प्रशासनिक दावेदारी फेल Fatehpur News: फतेहपुर के इस गांव में ठंड का कहर, 15 दिनों में तीन मौतें ! कई ग्रामीण बीमार, प्रशासनिक दावेदारी फेल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है. बहुआ ब्लॉक के करसवा गांव में...
UP School Closed: यूपी में भीषण ठंड के चलते इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, योगी सरकार का आदेश
Uttar Pradesh ARTO Action: फतेहपुर समेत तीन जिलों के एआरटीओ सस्पेंड, STF जांच में और नाम आने के संकेत
आज का राशिफल 31 दिसंबर 2025: साल का आखिरी दिन किसे देगा नई शुरुआत का तोहफा और किसकी बढ़ेगी टेंशन, पढ़ें सभी 12 राशियों का भविष्यफल
Fatehpur News: सरकंडी प्रकरण में प्रधान पति और 25 हजार के इनामिया संतोष द्विवेदी को हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक
Fatehpur News: विहिप ने क्यों कहा चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाए, नामजद 3 गिरफ्तार 10 पर मुकदमा
UP School News: फतेहपुर में भीषण ठंड के बीच खुल रहे हैं स्कूल ! छात्रों का हाल बेहाल, जिला प्रशासन से की मांग

Follow Us