Fatehpur News: माघ मेले में जाने के लिए रेलवे और रोडवेज ने कसी कमर ! श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
माघ मेला, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या को लेकर फतेहपुर से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे और रोडवेज ने व्यापक इंतजाम किए हैं. सात मेला स्पेशल ट्रेन, 36 नियमित ट्रेनें और 94 बसों के संचालन की योजना बनाई गई है.
Fatehpur News: माघ मेले के दौरान संगम नगरी प्रयागराज में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए फतेहपुर में रेलवे और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. अनुमान है कि मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के बीच जनपद से करीब एक लाख श्रद्धालु प्रयागराज का रुख करेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष ट्रेन और बस सेवाओं की व्यवस्था की गई है.
12 जनवरी से सात मेला स्पेशल ट्रेनें, 36 नियमित ट्रेनें भी देंगी सेवा

इसके साथ ही प्रयागराज रूट पर चलने वाली करीब 36 नियमित ट्रेनें भी 76 फेरे लगाकर यात्री सेवा देंगी. रेलवे प्रशासन का कहना है कि यदि भीड़ अनुमान से अधिक बढ़ती है तो अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के संचालन का विकल्प भी खुला रखा गया है. स्टेशन स्तर पर ट्रेनों की समयसारिणी, यात्रियों की मदद और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है.
ठंड और कोहरे के बीच सुविधाजनक प्रतीक्षालय
रोडवेज की 80 सामान्य और 14 शटल बसें, 10 अतिरिक्त बसें
रेलवे के साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी माघ मेले को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि 12 जनवरी से माघ मेले में श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाने के लिए 80 सामान्य बसें और 14 शटल सेवा बसें संचालित की जाएंगी.
शटल बसें प्रयागराज पहुंचने के बाद सिटी बस सेवा के रूप में काम करेंगी, जिससे श्रद्धालु बस स्टैंड से संगम क्षेत्र तक आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके अलावा 10 अतिरिक्त रोडवेज बसें रिजर्व में रखी गई हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रयागराज रूट पर लगाया जाएगा.
मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या पर रहेगा विशेष संचालन
माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों को लेकर परिवहन निगम ने अलग से योजना बनाई है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति और 18 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान के दिन श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक रहने की संभावना है. इसे देखते हुए इन दोनों तिथियों पर विशेष बस संचालन किया जाएगा.
बसों की संख्या और फेरे दोनों बढ़ाए जाएंगे, ताकि किसी भी श्रद्धालु को लंबा इंतजार न करना पड़े. डिपो स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार स्थिति पर नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अतिरिक्त बसें रवाना करें.
झुंसी में बनेगा चेक पोस्ट, बिना टिकट यात्री पर सख्ती
श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ परिवहन निगम ने व्यवस्था और अनुशासन पर भी सख्ती दिखाई है. प्रयागराज रूट पर झुंसी में विशेष चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां रोडवेज बसों की नियमित जांच की जाएगी. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी परिचालकों को निर्देश दिए हैं कि बस में सवार प्रत्येक यात्री का टिकट अनिवार्य रूप से बनाया जाए.
इसके अलावा सचल दल को भी सक्रिय किया गया है, जो कहीं भी बस रोककर चेकिंग कर सकता है. यदि बिना टिकट यात्री बस में पाया गया तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित परिचालक की होगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आठ दिनों तक नहीं मिलेगा अवकाश, पूरी तरह अलर्ट मोड में
माघ मेले के दौरान बस संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए परिवहन निगम ने कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि 12 जनवरी से बसों का विशेष संचालन शुरू होने के बाद 18 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान और 19 जनवरी तक चालक और परिचालकों को अवकाश नहीं दिया जाएगा. केवल विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा. निगम का मानना है कि इस फैसले से श्रद्धालुओं को लगातार और बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी.
