Fatehpur Arish Murder Case: फतेहपुर में छात्र आरिश की हत्या ! बुलडोजर की कार्रवाई पर अड़े रहे सैकड़ों लोग, स्कूल से निकलते हुए थी घटना
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद आरिश की दिनदहाड़े स्कूटी सवार तीन युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. घायल छात्र की इलाज के दौरान लखनऊ (Lucknow) में मौत हो गई. हमला महर्षि स्कूल के पास कांशीराम कॉलोनी समीप हुआ था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Fatehpur Arish Murder Case: यूपी के फतेहपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. 12वीं में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद आरिश की दिनदहाड़े स्कूटी सवार तीन युवकों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है बीते बुधवार महर्षि स्कूल की छुट्टी के दौरान स्कूटी सवार तीन लड़के आए और कांशीराम कॉलोनी के पास ताबड़तोड़ हमला करते हुए फरार हो गए. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. छात्र की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
स्कूल से लौटते वक्त हुआ हमला, महर्षि का था छात्र
सदर कोतवाली क्षेत्र के रेडय्या के रहने वाले रुआब अहमद का 17 वर्षीय बेटा मोहम्मद आरिश महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र था. बुधवार दोपहर करीब 2 बजे जब स्कूल से छुट्टी के बाद वह घर लौट रहा था, तभी महर्षि स्कूल के पास स्थित कांशीराम कॉलोनी के पास स्कूटी सवार तीन युवकों ने अचानक उस पर हमला कर दिया.
आरिश लखनऊ रैफर, इलाज के दौरान हुई मौत
हमले के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और अध्यापक छात्र आरिश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में हालत नाजुक बताते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया. परिजन आरिश को लेकर लखनऊ चले गए जहां शुक्रवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई.
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका, तीन आरोपी हिरासत में
इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दादा इरफान की तहरीर पर तीन नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एडिशनल एसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक सविता उर्फ चिराग (19) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जबकि अन्य दो आरोपियों को बाल अपचारी श्रेणी में पुलिस संरक्षण में लिया गया है. जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी भी कभी इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं और आरिश के साथ एक साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी वजह से पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है.

SP प्रतिनिधिमंडल के सामने महिला का बवाल, वीडियो वायरल
छात्र की मौत की जानकारी होते ही सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिवार से मिलने पहुंचा. इसी दौरान एक महिला पूजा लोधी अचानक पुलिस से भिड़ गई और मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी पर कुर्सी से हमला कर दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि महिला को मौके से हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया था.
अंतिम संस्कार से पहले आक्रोश, कब चलेगा बाबा का बुलडोजर?
छात्र की मौत के बाद शुक्रवार शाम जब पोस्टमार्टम के बाद शव शहर लाया गया, तो डाक बंगला चौराहे पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और आरोपियों को फांसी और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर अड़ गए.
हल्की बारिश के बावजूद लोग डटे रहे और पुलिस से न्याय की मांग करते रहे. मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई. काफी देर तक चले विरोध के बाद प्रशासन के समझाने पर मामला शांत हुआ और शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.