Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UP DAP Khaad Home Delivery: अब उत्तर प्रदेश में घर बैठे मिलेगी खाद ! सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

UP DAP Khaad Home Delivery: अब उत्तर प्रदेश में घर बैठे मिलेगी खाद ! सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
उत्तर प्रदेश में गैस सिलेंडर की तरह खाद की होगी होम डिलीवरी सरकार कर रही तैयारी: Image Credit DB

उत्तर प्रदेश सरकार अब किसानों को खाद की होम डिलीवरी सुविधा देने की तैयारी में है. सहकारिता विभाग गैस सिलेंडर जैसी व्यवस्था लागू करेगा, जिससे किसान घर बैठे खाद बुक कर सकेंगे. रबी सीजन से पहले सरकार वितरण व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल और सुविधाजनक बनाने में जुट गई है.

UP DAP Khaad Home Delivery: यूपी में किसानों के लिए खाद वितरण की व्यवस्था अब पूरी तरह बदलने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खरीफ सीजन में खाद की किल्लत और लंबी कतारों से सबक लेते हुए सहकारिता विभाग अब नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत किसानों को घर बैठे खाद की होम डिलीवरी मिलेगी. यह व्यवस्था घरेलू गैस सिलेंडर बुकिंग जैसी होगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी.

खाद वितरण में अब नहीं लगेंगी लंबी कतारें

बीते खरीफ सीजन में खाद की कमी और वितरण को लेकर प्रदेशभर में हंगामे और अव्यवस्था की स्थिति रही थी. समितियों के बाहर किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली थीं, जिससे विवाद और मारपीट जैसी घटनाएं तक सामने आईं. इस बार सरकार ने रबी सीजन से पहले पूरी तैयारी कर ली है. सहकारिता विभाग ने निर्देश दिया है कि समितियों पर भीड़ कम करने के लिए दो पीओएस (POS) मशीनें लगाई जाएं ताकि वितरण प्रक्रिया तेजी से हो सके.

मंत्रा डिवाइस और दोहरी POS व्यवस्था से बढ़ेगी रफ्तार

वर्तमान में अधिकतर समितियों पर सिर्फ एक पीओएस मशीन है, जिससे खाद वितरण की प्रक्रिया धीमी रहती है. अब सहकारिता विभाग ने योजना बनाई है कि जिन समितियों में कंप्यूटराइज्ड सिस्टम मौजूद है, वहां मंत्रा डिवाइस को जोड़ा जाएगा. वहीं गैर-कंप्यूटराइज्ड समितियों पर दो पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी. इस व्यवस्था से खाद वितरण की गति कई गुना बढ़ेगी और किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग किसानों के लिए अलग व्यवस्था

सरकार ने इस बार किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की है. सहकारिता विभाग ने सभी समितियों को निर्देश दिया है कि बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला किसानों के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई जाएं ताकि उन्हें परेशानी न हो. इसके साथ ही, कंप्यूटराइज्ड समितियों पर अब ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी शुरू की जाएगी. इससे किसान सीधे अपने मोबाइल से भुगतान कर सकेंगे.

Read More: Circle Rate In Lucknow: लखनऊ में महंगी हुई ज़मीन ! इस इलाके के इतने बढ़े दाम, गांवों की ज़मीन भी सोने के भाव

गैस सिलेंडर जैसी होगी खाद की होम डिलीवरी

उत्तर प्रदेश में अब गैस सिलेंडर की तरह खाद की भी बुकिंग और सप्लाई की व्यवस्था लागू की जा रही है. किसान ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी जरूरत के अनुसार खाद की बुकिंग कर सकेंगे. इसके बाद समितियों की ओर से किसानों के घर तक खाद की डिलीवरी की जाएगी. इस प्रणाली से ग्रामीण किसानों को सबसे बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब बार-बार समितियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में मकबरा मंदिर विवाद ! मजार तोड़ने और पूजा-अर्चना के बीच दोनों पक्ष आमने-सामने, प्रशासन की बड़ी चूक उजागर

शुल्क और तकनीकी व्यवस्था पर काम जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बताया कि विभाग खाद वितरण को और सुविधाजनक बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी प्रणाली के तहत किसानों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जाएगी और समिति स्तर पर डिलीवरी की व्यवस्था होगी. इसके लिए डिलीवरी शुल्क, भुगतान प्रणाली और तकनीकी ढांचे पर विस्तृत योजना तैयार की जा रही है. राठौर ने भरोसा जताया कि यह प्रणाली लागू होने के बाद किसानों को अभूतपूर्व राहत मिलेगी.

Read More: UP IAS Transfer 2025: यूपी में ताबड़तोड़ तबादले ! 23 आईएएस इधर से उधर, गोरखपुर प्रयागराज अयोध्या समेत बदले कई कलेक्टर

Latest News

UP DAP Khaad Home Delivery: अब उत्तर प्रदेश में घर बैठे मिलेगी खाद ! सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत UP DAP Khaad Home Delivery: अब उत्तर प्रदेश में घर बैठे मिलेगी खाद ! सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
उत्तर प्रदेश सरकार अब किसानों को खाद की होम डिलीवरी सुविधा देने की तैयारी में है. सहकारिता विभाग गैस सिलेंडर...
25 अक्टूबर 2025 का राशिफल: शनिवारी संयोग में खुलने वाले हैं भाग्य के द्वार, इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Fatehpur News: खागा में भीषण सड़क हादसा ! नगर पंचायत ईओ देवहूति पांडेय गंभीर रूप से घायल, कानपुर रेफर
Fatehpur News: फतेहपुर में दिवाली की रात भड़की आग ! भाजपा नेता के भाई की बस राख में तब्दील, दो वाहन क्षतिग्रस्त
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में आग के बाद भी प्रशासन लापरवाह! बिक रहा है प्रतिबंधित दईमार पटाखा
Fatehpur News: फतेहपुर के द ओक पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा स्कूल परिसर
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग! 65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, करोड़ों की आतिशबाजी राख में तब्दील

Follow Us