Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं

Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक में बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन करते रोजगार सेवक: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बहुआ विकासखंड में बीडीओ जय प्रकाश के अमर्यादित भाषा प्रयोग से नाराज रोजगार सेवकों ने ब्लॉक परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सेवकों ने क्राफ्ट सर्वे का बहिष्कार करने का ऐलान किया और चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन और व्यापक होगा.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले बहुआ विकासखंड में मंगलवार को उस समय माहौल गरमा गया जब खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) जय प्रकाश पर रोजगार सेवकों के साथ अमर्यादित भाषा प्रयोग करने का आरोप लगा. इस घटना से क्षुब्ध सेवकों ने ब्लॉक परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और क्राफ्ट सर्वे का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी. सेवकों ने साफ कहा कि अब अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बीडीओ के रवैये से नाराज रोजगार सेवक

रोजगार सेवकों ने आरोप लगाया कि बीडीओ बहुआ लगातार तानाशाही रवैया अपनाते हुए अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. सेवकों का कहना है कि यह व्यवहार अस्वीकार्य है और इससे उनके मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ा है. विरोध स्वरूप सेवकों ने साफ कर दिया कि जब तक उनका सम्मान सुरक्षित नहीं किया जाएगा, तब तक वे क्राफ्ट सर्वे जैसे कार्यों में हिस्सा नहीं लेंगे.

भड़का गुस्सा व्हाट्सएप ग्रुप लेफ्ट हुए रोजगार सेवक

सेवकों का आरोप है कि बीडीओ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए ज्ञापन लेने से मना कर दिया जिसके बाद सभी रोजगार सेवक खुद ही व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए. रोजगार सेवकों का कहना है कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश है और इससे संवादहीनता की स्थिति पैदा हो गई है. इस घटना ने आक्रोश को और बढ़ा दिया और सेवकों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया.

सुरक्षा के बिना थोपे जा रहे अतिरिक्त कार्य

प्रदर्शनकारी सेवकों का कहना है कि शासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध न होने के बावजूद उन्हें सुदूर ग्रामों में क्राफ्ट सर्वे के लिए भेजा जा रहा है. जबकि यह कार्य उनके आधिकारिक चार्ट में शामिल ही नहीं है. कई सेवकों को तो अन्य ब्लॉकों में भी ड्यूटी दे दी गई है, जहां तक पहुंचना उनके लिए व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. इससे सेवकों में रोष और गहरा गया है.

Read More: UPPCL News: यूपी में 76 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, जानिए पूरा विवाद

बड़ी संख्या में सेवकों ने दर्ज कराई उपस्थिति

विरोध प्रदर्शन में रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष राकेश तिवारी के साथ अनिल पांडेय, गोकर्ण प्रसाद मिश्र, चंद्रहास सिंह, शंकर प्रसाद तिवारी, राजकुमार वर्मा, लक्ष्मण सिंह, उदयवीर, धीरेन्द्र पांडेय, संदीप वर्मा, रामजी पटेल, राजीश यादव, दयाशंकर यादव, गुलाब लोधी, सारिका तोमर, प्रीती पांडेय, रन्नो देवी, अलोकिनी, विमला देवी, पुष्पा देवी समेत बड़ी संख्या में रोजगार सेवक शामिल हुए. सेवकों की यह एकजुटता प्रशासनिक स्तर पर दबाव बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है.

Read More: यूपी में पुलिस दस्तावेजों से हटेगा जाति का जिक्र: सोशल मीडिया और रैलियों पर भी लगी रोक, क्या है सरकार का फरमान?

बीडीओ ने फोन काट कर नहीं दी सफाई

जब उक्त प्रकरण को लेकर बीडीओ जय प्रकाश से इस विवाद पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने मीटिंग का हवाला देकर फोन काट दिया. जानकारी के मुताबिक बीडीओ ने मीडिया से मिलने से मना कर दिया है.

Read More: फतेहपुर में MOIC और ANM विवाद की खुली कलई: एक साल पुराने मामले में जारी हुई नोटिस, पति ने लगाया हिटलरशाही का आरोप

हालांकि इस संबंध में उनका पक्ष आने पर ख़बर में जोड़ दिया जाएगा. मीडिया से दूरी बनाने पर रोजगार सेवकों का आक्रोश और भड़क गया. सेवकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा और जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

Latest News

आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: सफला एकादशी के दिन किस पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा ! जाने सभी राशियों का दैनिक राशिफल आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: सफला एकादशी के दिन किस पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा ! जाने सभी राशियों का दैनिक राशिफल
आज सफला एकादशी का पावन दिन है. यह तिथि भगवान विष्णु की विशेष कृपा दिलाने वाली मानी जाती है. व्रत,...
Fatehpur News: मंडल स्तरीय युवा उत्सव में फतेहपुर की बेटी अक्षिता शुक्ला ने रचा इतिहास, कहानी लेखन में प्रथम स्थान
पंकज चौधरी को प्रदेश और नितिन नबीन को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी ! जानिए दोनों नेताओं की कुल संपत्ति कितनी है
आज का राशिफल 14 दिसंबर 2025: रविवार को पान खाकर करें यात्रा ! पूरे होंगे काम, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: मरीजों से अवैध वसूली में लगा था दलाल ! सीएमएस ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले, मचा हड़कंप
Fatehpur News: टैंकर फटा, डीजल बहा और लोग बोले-मौका है साहब, पहले बाल्टी लाओ, तड़पते रहे ट्रक चालक-खलासी
Uttar Pradesh News: यूपी में 67 आईएएस अफसरों का प्रमोशन, नए साल में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव

Follow Us