
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग! 65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, करोड़ों की आतिशबाजी राख में तब्दील

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में छोटी दिवाली के दिन एमजी कॉलेज परिसर में लगी अस्थायी पटाखा मंडी भीषण आग की चपेट में आ गई. देखते ही देखते 65 दुकानें जलकर खाक हो गईं. तीन करोड़ की आतिशबाजी और 40 से अधिक बाइकें राख में बदल गईं. धमाकों से शहर दहशत में आ गया.
Fatehpur Fire News: यूपी के फतेहपुर शहर में दिवाली की खुशियों के बीच रविवार दोपहर भयावह हादसे ने सबको दहला दिया. एमजी कॉलेज परिसर में लगी अस्थायी पटाखा मंडी में अचानक लगी भीषण आग ने चंद मिनटों में पूरी मंडी को राख में बदल दिया. एक घंटे तक धमाकों का सिलसिला चलता रहा और आसमान धुएं से भर गया.
धमाकों से गूंज उठा फतेहपुर, दो किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं

65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, तीन करोड़ की आतिशबाजी राख में तब्दील
पटाखा मंडी में कुल 70 दुकानें लगाई गई थीं, जिनमें से 65 को लाइसेंस प्राप्त था. रविवार सुबह ही मंडी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया था. लेकिन दोपहर होते-होते पूरा बाजार राख में तब्दील हो गया. दुकानदारों की मेहनत की कमाई, लाखों की आतिशबाजी और करीब 40 बाइकें आग में स्वाहा हो गईं. अनुमान के मुताबिक तीन करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. दुकानदारों के चेहरों पर मातम छा गया, कई व्यापारी हादसे के बाद बेहोश भी हो गए.
दमकल की एक दर्जन गाड़ियां जुटीं, दो घंटे बाद पाया काबू

डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे, जांच के आदेश जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को जांच के आदेश दिए. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रशासन का कहना है कि नुकसान का सटीक आंकलन किया जा रहा है और पीड़ित दुकानदारों की मदद के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

दिवाली से पहले मातम में बदली खुशियां, शहर में छाया सन्नाटा
छोटी दिवाली के दिन हुई इस भीषण घटना ने पूरे फतेहपुर को झकझोर दिया. जहां एक ओर लोग दीपोत्सव की तैयारियों में जुटे थे, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों की सारी मेहनत पलभर में राख हो गई. शहर में शोक और मायूसी का माहौल है. लोग हादसे की भयावह तस्वीरें देखकर सिहर उठे हैं. पटाखा मंडी की राख में अब बस धुआं और दर्द की गंध बाकी रह गई है.