Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर राजकीय मेडिकल कालेज में गुरुवार को नए प्राचार्य ने पद भार ग्रहण कर लिया. कानपुर के हैलेट अस्पताल से आए वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरके मौर्य ने पूर्व प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह से चार्ज लिया. उन्होंने मेडिकल कालेज परिसर का निरीक्षण करते हुए 300 बेड अस्पताल को नए साल से पहले शुरू करने का भरोसा दिया.
Fatehpur Medical College: यूपी के फतेहपुर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की शुरुआत हो गई है. राजकीय मेडिकल कालेज को नया प्राचार्य मिल गया है. गुरुवार को दोपहर एक बजे वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरके मौर्य ने पूर्व प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह से पदभार संभाला. उन्होंने ओपीडी, हॉस्टल और निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने की बात कही.
परिचय बैठक के साथ की कार्यभार की शुरुआत

हैलेट अस्पताल से फतेहपुर तक का सफर
चार्ज लेने से पहले तक डॉ. आरके मौर्य कानपुर के हैलेट अस्पताल में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. शासन ने उन्हें एक माह पहले ही फतेहपुर मेडिकल कालेज का प्राचार्य नियुक्त कर दिया था, लेकिन कानपुर से औपचारिक रूप से रिलीव होने के बाद अब उन्होंने पदभार ग्रहण किया. उनके आने से फतेहपुर मेडिकल कालेज में नई ऊर्जा और अपेक्षाओं का संचार हुआ है. लंबे अनुभव और चिकित्सा शिक्षा में उनकी विशेषज्ञता से कॉलेज और जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
1989 से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े
300 बेड का अस्पताल नए साल से पहले शुरू करने का लक्ष्य
डॉ. मौर्य ने अपने विज़न को स्पष्ट करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज परिसर में निर्माणाधीन 300 बेड का अस्पताल नए साल से पहले शुरू कर दिया जाएगा. उनका मानना है कि फतेहपुर के मरीजों को इलाज के लिए कानपुर या अन्य जिलों में न भेजा जाए, बल्कि उन्हें यहीं उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इस अस्पताल के शुरू होने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलेगी और मरीजों को बेहतर इलाज का विकल्प घर के पास ही मिलेगा.
स्वागत में शामिल रहा पूरा मेडिकल कालेज स्टाफ
प्राचार्य पदभार संभालने के मौके पर मेडिकल कालेज का पूरा स्टाफ मौजूद रहा. वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. नरेश विशाल समेत कई अन्य डॉक्टर और कर्मचारी स्वागत में शामिल हुए. कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि नए प्राचार्य के नेतृत्व में कॉलेज का विकास और गति पकड़ेगा. वहीं छात्रों में भी उत्साह देखा गया कि अब उन्हें अनुभवी शिक्षक और प्रशासक का मार्गदर्शन मिलेगा. प्राचार्य के कार्यभार ग्रहण करने से कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है.