Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल
फतेहपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे नए प्राचार्य डॉ आरके मौर्य: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर राजकीय मेडिकल कालेज में गुरुवार को नए प्राचार्य ने पद भार ग्रहण कर लिया. कानपुर के हैलेट अस्पताल से आए वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरके मौर्य ने पूर्व प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह से चार्ज लिया. उन्होंने मेडिकल कालेज परिसर का निरीक्षण करते हुए 300 बेड अस्पताल को नए साल से पहले शुरू करने का भरोसा दिया.

Fatehpur Medical College: यूपी के फतेहपुर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के नए अध्याय की शुरुआत हो गई है. राजकीय मेडिकल कालेज को नया प्राचार्य मिल गया है. गुरुवार को दोपहर एक बजे वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरके मौर्य ने पूर्व प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह से पदभार संभाला. उन्होंने ओपीडी, हॉस्टल और निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने की बात कही.

परिचय बैठक के साथ की कार्यभार की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने कार्यभार संभालते ही मेडिकल कालेज के डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ परिचय बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने संस्थान की कार्यप्रणाली, मौजूदा चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. इसके बाद वह ओपीडी, छात्रावास, लेक्चर हॉल और निर्माणाधीन 300 बेड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि कालेज के संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर मरीजों को बेहतरीन सुविधा दी जाएगी. कर्मचारियों से उन्होंने ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने की अपील भी की.

हैलेट अस्पताल से फतेहपुर तक का सफर

चार्ज लेने से पहले तक डॉ. आरके मौर्य कानपुर के हैलेट अस्पताल में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. शासन ने उन्हें एक माह पहले ही फतेहपुर मेडिकल कालेज का प्राचार्य नियुक्त कर दिया था, लेकिन कानपुर से औपचारिक रूप से रिलीव होने के बाद अब उन्होंने पदभार ग्रहण किया. उनके आने से फतेहपुर मेडिकल कालेज में नई ऊर्जा और अपेक्षाओं का संचार हुआ है. लंबे अनुभव और चिकित्सा शिक्षा में उनकी विशेषज्ञता से कॉलेज और जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

1989 से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े

डॉ. मौर्य ने अपने चिकित्सकीय करियर की शुरुआत 1989 में बतौर एमबीबीएस चिकित्सक की थी. तीन दशकों से अधिक लंबे इस सफर में उन्होंने चिकित्सा शिक्षा और इलाज दोनों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. सर्जरी के क्षेत्र में उनका व्यापक अनुभव रहा है. यही वजह है कि शासन ने उन्हें फतेहपुर जैसे महत्वपूर्ण मेडिकल कालेज की जिम्मेदारी सौंपी है. प्राचार्य बनने के बाद उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा और सेवा सतत प्रक्रिया है, जिसे बेहतर करने के लिए टीम वर्क बेहद जरूरी है.

Read More: आयुष्मान भारत दिवस: फतेहपुर में विधायक ने बांटे गोल्डन कार्ड, कई अस्पतालों को मिला सम्मान

300 बेड का अस्पताल नए साल से पहले शुरू करने का लक्ष्य

डॉ. मौर्य ने अपने विज़न को स्पष्ट करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज परिसर में निर्माणाधीन 300 बेड का अस्पताल नए साल से पहले शुरू कर दिया जाएगा. उनका मानना है कि फतेहपुर के मरीजों को इलाज के लिए कानपुर या अन्य जिलों में न भेजा जाए, बल्कि उन्हें यहीं उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इस अस्पताल के शुरू होने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलेगी और मरीजों को बेहतर इलाज का विकल्प घर के पास ही मिलेगा.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ! पिता-पुत्री की मौत दो घायल, थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

स्वागत में शामिल रहा पूरा मेडिकल कालेज स्टाफ

प्राचार्य पदभार संभालने के मौके पर मेडिकल कालेज का पूरा स्टाफ मौजूद रहा. वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. नरेश विशाल समेत कई अन्य डॉक्टर और कर्मचारी स्वागत में शामिल हुए. कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि नए प्राचार्य के नेतृत्व में कॉलेज का विकास और गति पकड़ेगा. वहीं छात्रों में भी उत्साह देखा गया कि अब उन्हें अनुभवी शिक्षक और प्रशासक का मार्गदर्शन मिलेगा. प्राचार्य के कार्यभार ग्रहण करने से कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

Read More: यूपी का ये नेशनल हाईवे बना गड्ढामुक्त, अब फर्राटा भरते वाहनों के लिए सफर हुआ सुहावना

Latest News

Fatehpur News: चोर ने बक्सा खोला और गुस्से में दुकानदार को लगाया फोन ! ये क्या निकला? किस्सा सुनकर हंसी छूट जाएगी Fatehpur News: चोर ने बक्सा खोला और गुस्से में दुकानदार को लगाया फोन ! ये क्या निकला? किस्सा सुनकर हंसी छूट जाएगी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पुलिस से लेकर स्थानीय लोगों...
आज का राशिफल 12 दिसम्बर 2025: कुछ राशि के जातकों को रहना होगा सावधान, कुछ का बेहतर समय आने वाला है
UP SIR Process Date Extended: यूपी में एसआईआर प्रक्रिया 26 दिसंबर तक बढ़ी, मतदाता सूची के पुनरीक्षण में बड़ा बदलाव
आज का राशिफल 11 दिसंबर 2025: इन राशियों पर बरसेगी गुरु की कृपा, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
धन्य है! सीओ के बगल में खड़ी थी बाइक, पलक झपकते ही चोर ने कर दिया कारनामा
उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में राष्ट्रीय लोक अदालत: चालान माफी से लेकर बैंक लोन तक हजारों मामलों का होगा समाधान
Fatehpur News: ससुराल से गायब हुई नवविवाहिता ! अंतिम मैसेज में लिखा ‘मुझे बचाओ’, पुलिस पर आरोप, DM कार्यालय का घेराव

Follow Us