UP Board Exam 2025: फतेहपुर में चाक चौबंद व्यवस्था के साथ होंगी यूपी बोर्ड परीक्षा, इन परीक्षार्थियों को मिलेगा लाभ

Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) होने वाली यूपी बोर्ड (UP Board) परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रशासन कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न कराने के लिए मुस्तैद है. महाकुंभ (Maha Kumbh) के ट्रैफिक के चलते छात्रों को अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा.
Fatehpur UP Board News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी यानी कि सोमवार से शुरू होने जा रही हैं. इस बीच, फतेहपुर जिले के डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) राकेश कुमार ने परीक्षार्थियों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है.

114 परीक्षा केंद्र, 65 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
फतेहपुर जिले में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए कुल 114 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें करीब 65,324 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शामिल हैं.
- बालक: 17,635
- बालिका: 16,925
इंटरमीडिएट परीक्षार्थी: 30,752
- बालक: 15,219
- बालिका: 15,533
सख्त निगरानी: 3 जोनल और 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे तैनात
जिले को परीक्षा निगरानी के लिए तीन जोन में बांटा गया है, जहां तहसील स्तर पर एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं.
महाकुंभ ट्रैफिक के कारण परीक्षार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त समय
प्रयागराज महाकुंभ के चलते कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भारी ट्रैफिक की संभावना है. इस वजह से कई परीक्षा केंद्र हाईवे के किनारे स्थित हैं, जिनमें औंग से खागा तक के केंद्र शामिल हैं. यदि परीक्षार्थी ट्रैफिक जाम के कारण परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी कर देते हैं, तो उन्हें निर्धारित समय से अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची जारी
यूपी बोर्ड (UP Board) ने जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और संवेदनशील घोषित किया है, जो लगातार प्रशासन की रडार पर होंगे जिनकी सूची इस प्रकार है:
अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र:
- महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, करचलपुर
- चंद्रदेव मौर्य इंटर कॉलेज, लक्ष्मणपुर
- महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, चौडगरा
- स्व. राजरानी पाल उच्चतर माध्यमिक स्कूल, बिलंदा
- भैरवनाथ इंटर कॉलेज, नरैनी
संवेदनशील परीक्षा केंद्र:
- सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज, रघुवंशपुरम
- कल्लू प्रसाद रामपाल इंटर कॉलेज, रायचंद्रपुर
- राम प्यारे-वंशगोपाल इंटर कॉलेज, चयमालपुर
- आकाश इंटर कॉलेज, हुसेनगंज
- साधू शरण इंटर कॉलेज, बरयैपुर
- जनता इंटर कॉलेज, दतौली
- विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जहानाबाद
- भानुमती-छोटेलाल इंटर कॉलेज, थरियांव
- लोकभारती इंटर कॉलेज, सरकंडी
- सरदार पटेल इंटर कॉलेज, शहबाजपुर
परीक्षा की तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा में प्रश्न पत्र पहुंचाए गए
जिले में होने वाली परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पहले ही पहुंचा दी गई थीं, जबकि रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रश्न पत्र भी स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित जमा कर दिए गए.
डीएम रवींद्र सिंह (IAS Ravinder Singh) ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले ही अधिकारियों संग बैठक कर सख्त निर्देश दिए थे. परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को राजकीय इंटर कॉलेज स्थित संकलन केंद्र में जमा किया जाएगा. प्रशासन की सख्ती से परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की तैयारी है