Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बैनर रातों-रात फाड़े गए ! कार्यकर्ताओं में रोष, जारी हुई नोटिस

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बैनर रातों-रात फाड़े गए ! कार्यकर्ताओं में रोष, जारी हुई नोटिस
फतेहपुर में रातों रात फाड़ दी गईं भाजपा जिलाध्यक्ष की होल्डिंग कार्यकर्ताओं में रोष: Image Credit Original Source

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत में लगाए गए बैनर रातों-रात फाड़े जाने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई. आरोप नगरपालिका के प्रकाश निरीक्षक और अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली पर लगे हैं. कार्यकर्ताओं के आक्रोश के बाद ईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के वर्मा चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत में लगाए गए बैनर अचानक फाड़े जाने से विवाद गहरा गया है. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी फैल गई और अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली पर जानबूझकर बैनर हटाने और अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगे हैं. पूरे प्रकरण पर अब नगर पालिका प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है.

वर्मा चौराहा बना विवाद का केंद्र, रातों-रात फाड़ी गईं होल्डिंग

सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित वर्मा चौराहा उस वक्त चर्चा में आ गया जब 2 दिसंबर की रात भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत में लगे बैनर फाड़े गए. कार्यकर्ताओं ने बताया कि 27 नवंबर को जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद जिलेभर में बधाई संदेशों वाले पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए थे.

लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा इन बैनरों को उतारकर फाड़ दिया गया. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश फैल गया. आरोप यह भी है कि 12 दिसम्बर को होने स्वागत कार्यक्रम को लेकर यह कार्रवाई जानबूझकर की गई ताकि कार्यकर्ताओं की तैयारियों और जिलाध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाया जा सके.

कार्यकर्ताओं का आरोप जानबूझकर फाड़े बैनर

भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विशिष्ठ दीक्षित ने खुलकर आरोप लगाया कि नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली ने बैनरों को न केवल हटाया बल्कि फाड़कर नगरपालिका कार्यालय में रखवा दिया.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं

दीक्षित ने बताया कि जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि सभी होल्डिंग को कार्यालय में रखा गया है. लेकिन मौके पर जाकर देखा तो बैनर फटे हुए थे. जब उन्होंने इस संबंध में दिलशाद अली से सवाल किया तो उल्टा अभद्रता और धमकी दी गई. विशिष्ठ ने पूरे मामले की शिकायत जिलाध्यक्ष को दी जिसके बाद विवाद और गहरा गया.

Read More: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत सैकड़ों कांग्रेसी हाउस अरेस्ट, वाराणसी दौरे से पहले सियासत गरमाई

नगर पालिका एक्शन में, ईओ ने जारी किया नोटिस

कार्यकर्ताओं के बढ़ते विरोध और लगातार गंभीर आरोपों को देखते हुए अधिशाषी अधिकारी (ईओ) रविंद्र कुमार ने अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में तीन दिनों के भीतर विस्तृत जवाब मांगा गया है.

Read More: UPPCL News: यूपी में 76 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, जानिए पूरा विवाद

ईओ ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत में कहा कि सामान्य होर्डिंग हटाने की कार्रवाई अलग है लेकिन जिलाध्यक्ष के स्वागत में लगे पोस्टर बिना पूर्व सूचना हटाए गए जो गलत है. उन्होंने कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम स्पष्ट संकेत है कि नगर पालिका प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है.

जिलाध्यक्ष नाराज, बोले-दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने पूरे प्रकरण पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि गलती से बैनर हटे हैं तो बात अलग है लेकिन अगर जानबूझकर कार्यकर्ताओं का अपमान करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह केवल एक बैनर का मुद्दा नहीं है बल्कि कार्यकर्ताओं के सम्मान से जुड़ा मामला है. प्रशासन को भी इस बात का संज्ञान लेना चाहिए.

बढ़ी हलचल, अब सभी की निगाहें नगरपालिका पर

अपने पद को लेकर लगातार विवादों में रहने वाले दिलशाद अली इस पर फिर से चर्चा में हैं. जिले की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. भाजपा कार्यकर्ता इसे राजनीतिक शरारत बता रहे हैं जबकि नगर पालिका प्रशासन तथ्य जुटाने में लगा है. अतिक्रमण प्रभारी पर लगे आरोप केवल बैनर फाड़ने तक सीमित नहीं हैं बल्कि धमकी देने जैसे गंभीर बिंदु भी सामने आए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में प्रकरण और तूल पकड़ सकता है.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बैनर रातों-रात फाड़े गए ! कार्यकर्ताओं में रोष, जारी हुई नोटिस Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बैनर रातों-रात फाड़े गए ! कार्यकर्ताओं में रोष, जारी हुई नोटिस
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत में लगाए गए बैनर रातों-रात फाड़े जाने से...
आज का राशिफल 08 दिसंबर 2025: भोले बाबा की कृपा से बनेंगे बिगड़ेंगे काम ! कुछ लोगों को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल
राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई
कानपुर-उन्नाव से सीधे लखनऊ जाना हुआ मुश्किल: एक महीने रहेगा रूट डाइवर्जन, जानिए कैसे जाएंगे गंतव्य तक
Raebareli News: विश्व मानवाधिकार दिवस पर कई दिग्गज होंगे एक साथ ! जजों, अफसरों की मौजूदगी में होगा भव्य सम्मान समारोह
07 December 2025 Rashifal: किस्मत आज करवाएगी बड़ा चमत्कार, कई राशियों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू
Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़

Follow Us