Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बैनर रातों-रात फाड़े गए ! कार्यकर्ताओं में रोष, जारी हुई नोटिस
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत में लगाए गए बैनर रातों-रात फाड़े जाने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई. आरोप नगरपालिका के प्रकाश निरीक्षक और अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली पर लगे हैं. कार्यकर्ताओं के आक्रोश के बाद ईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के वर्मा चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत में लगाए गए बैनर अचानक फाड़े जाने से विवाद गहरा गया है. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी फैल गई और अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली पर जानबूझकर बैनर हटाने और अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगे हैं. पूरे प्रकरण पर अब नगर पालिका प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है.
वर्मा चौराहा बना विवाद का केंद्र, रातों-रात फाड़ी गईं होल्डिंग

लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा इन बैनरों को उतारकर फाड़ दिया गया. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश फैल गया. आरोप यह भी है कि 12 दिसम्बर को होने स्वागत कार्यक्रम को लेकर यह कार्रवाई जानबूझकर की गई ताकि कार्यकर्ताओं की तैयारियों और जिलाध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाया जा सके.
कार्यकर्ताओं का आरोप जानबूझकर फाड़े बैनर
दीक्षित ने बताया कि जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि सभी होल्डिंग को कार्यालय में रखा गया है. लेकिन मौके पर जाकर देखा तो बैनर फटे हुए थे. जब उन्होंने इस संबंध में दिलशाद अली से सवाल किया तो उल्टा अभद्रता और धमकी दी गई. विशिष्ठ ने पूरे मामले की शिकायत जिलाध्यक्ष को दी जिसके बाद विवाद और गहरा गया.
नगर पालिका एक्शन में, ईओ ने जारी किया नोटिस
कार्यकर्ताओं के बढ़ते विरोध और लगातार गंभीर आरोपों को देखते हुए अधिशाषी अधिकारी (ईओ) रविंद्र कुमार ने अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में तीन दिनों के भीतर विस्तृत जवाब मांगा गया है.
ईओ ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत में कहा कि सामान्य होर्डिंग हटाने की कार्रवाई अलग है लेकिन जिलाध्यक्ष के स्वागत में लगे पोस्टर बिना पूर्व सूचना हटाए गए जो गलत है. उन्होंने कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम स्पष्ट संकेत है कि नगर पालिका प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है.
जिलाध्यक्ष नाराज, बोले-दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने पूरे प्रकरण पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि गलती से बैनर हटे हैं तो बात अलग है लेकिन अगर जानबूझकर कार्यकर्ताओं का अपमान करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह केवल एक बैनर का मुद्दा नहीं है बल्कि कार्यकर्ताओं के सम्मान से जुड़ा मामला है. प्रशासन को भी इस बात का संज्ञान लेना चाहिए.
बढ़ी हलचल, अब सभी की निगाहें नगरपालिका पर
अपने पद को लेकर लगातार विवादों में रहने वाले दिलशाद अली इस पर फिर से चर्चा में हैं. जिले की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. भाजपा कार्यकर्ता इसे राजनीतिक शरारत बता रहे हैं जबकि नगर पालिका प्रशासन तथ्य जुटाने में लगा है. अतिक्रमण प्रभारी पर लगे आरोप केवल बैनर फाड़ने तक सीमित नहीं हैं बल्कि धमकी देने जैसे गंभीर बिंदु भी सामने आए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में प्रकरण और तूल पकड़ सकता है.
