UP News Today: यूपी के फतेहपुर में कोल्ड ड्रिंक लूटने के लिए मच गई भगदड़ ! आधी रात को हुई घटना

Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) से भरा ट्रक हाइवे में अचानक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. देखते ही देखते लूट मच गई. घटना थरियांव थाना (Thariaon Thana) क्षेत्र के उसरैना की है.
UP News Today: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में मंगलवार की देर रात अचानक कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) से भरा ट्रक पलटने से चारो ओर अफरा-तफरी मच गई. आस-पास के लोग ड्राइवर और खलासी को देखने के बजाए कोल्ड ड्रिंक की कैरेट को लेकर भागने लगे.

उन्नाव से कोल्ड ड्रिंक लेकर उड़ीसा जा रहा था ट्रक
फतेहपुर (Fatehpur) के खागा (Khaga Kotwali) कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव रहने वाले ट्रक के खलासी उमेश चंद्र के अनुसार वह ड्राइवर अर्जुन सिंह के साथ उन्नाव (Unnao) से कोल्ड ड्रिंक ट्रक में लोड करके उड़ीसा (Odisa) जा रहा था.
वहीं कुछ लोग सड़क पर पलटी गाड़ी में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) देखकर टूट पड़े. देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और लोग ट्रक से कैरेट लेकर भागते नज़र आए.
एनएचआई की मदत से हटा हाइवे का जाम
थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना नेशनल हाइवे पर अचानक ट्रक पलटने से जाम लग गया. सूचना पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाते हुए NHAI से संपर्क किया. हाइड्रा और जेसीबी की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे किया गया. लेकिन बुधवार सुबह तक जब भी मौका लगा लोग हांथ साफ करते हुए नहीं चुके.
थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने जानकारी देते हुए कहा कि बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था जेसीबी मशीनों की मदद से उसे सड़क के किनारे कर जाम हटवाया गया है. ड्राइवर और खलासी को मामूली चोटें आईं हैं दोनों सुरक्षित हैं.