Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप

Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप
फतेहपुर में शादी के एक दिन पहले लेखपाल की आत्महत्या (File Photo सुधीर कुमार कोरी लेखपाल): Image Credit Original Source

फतेहपुर के खजुहा कस्बे में शादी से ठीक पहले लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार ने SIR और विभागीय अधिकारियों पर लगातार दबाव और निलंबन की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. सुबह कानूनगो फॉर्म देकर गया था. पुलिस और प्रशासन जांच कर रहे हैं.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शादी से कुछ घंटे पहले ही 25 वर्षीय लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मंगलवार सुबह कमरे में उनका शव फंदे पर मिला. परिवार ने खुलकर आरोप लगाया है कि SIR और विभागीय अधिकारियों का लगातार बढ़ता दबाव उनकी मौत की सीधी वजह बना है. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

शादी की तैयारी के बीच लेखपाल की मौत से परिवार में मचा कोहराम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बा निवासी और जहानाबाद विधानसभा में एसआईआर के तहत कार्यरत 25 वर्षीय लेखपाल सुधीर कुमार कोरी 26 नवंबर को शादी करने वाले थे. घर में रस्में शुरू हो चुकी थीं और रिश्तेदार पहुंचने लगे थे.

परिवार सोमवार रात देर तक तैयारियों में व्यस्त रहा और फिर सभी अपने कमरों में सो गए. लेकिन मंगलवार सुबह जब सुधीर के कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो परिजनों ने शंका के आधार पर आवाज दी.

अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो सुधीर फंदे पर लटके मिले. यह दृश्य देख परिवार चीख उठा. खुशियों से भरा घर अचानक मातम में डूब गया. शादी के कार्ड छप चुके थे, मंडप सज चुका था, लेकिन दूल्हा अब दुनिया से जा चुका था, जिससे पूरा गांव सदमे में है.

Read More: Fatehpur News: कांग्रेसियों को रोक भाजपा ने की आर्थिक सहायता ! जिले में पहुंचे सूबे के दो मंत्री

कानूनगो के फॉर्म देते ही बंद कर लिया कमरा

सूत्रों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग छह बजे कानूनगो सुधीर के घर पहुंचा था. वह फीडिंग के लिए कई फॉर्म की गड्डी देकर तुरंत चला गया. परिवार ने बताया कि सुधीर पिछले कुछ दिनों से तनाव में था और विभागीय काम को लेकर लगातार चिंतित दिखाई देता था. फॉर्म दिए जाने के बाद वह सीधे अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया.

Read More: फतेहपुर में आज होगा ऐतिहासिक भरत मिलाप: सौ साल पुरानी परंपरा, प्रेम और त्याग की अद्भुत झलक देखने उमड़ेगा जनसैलाब

किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि वह इस तरह का कदम उठा लेगा. लगभग सात बजे के करीब उसने फंदा लगा लिया. साढ़े सात बजे जब परिवार वाले कमरे में गए तो उनकी चीखें निकल गईं. यह पूरा घटनाक्रम बेहद कम समय में हुआ, जिससे साफ है कि सुधीर मानसिक रूप से बेहद दबाव में था.

Read More: Fatehpur News: खागा में भीषण सड़क हादसा ! नगर पंचायत ईओ देवहूति पांडेय गंभीर रूप से घायल, कानपुर रेफर

SIR के चलते अधिकारी बना रहे थे दबाव

सुधीर के परिवार ने साफ तौर आरोप लगाया है कि SIR के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा अत्यधिक दबाव डाला जा रहा था. परिजनों का आरोप है कि सुधीर को कई बार निलंबन की धमकी दी गई.

उसे अत्यधिक फील्ड वर्क, फीडिंग का बोझ और समय पर काम पूरा न करने पर चेतावनी दी जाती थी. परिवार ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से बेहद तनाव में था उसकी शादी और SIR का दबाव उससे सहन नहीं हो सका, जिसके बाद उसने भयावह कदम उठा लिया.

SDM और पुलिस मौके पर पहुंची, शुरू की जांच 

घटना की सूचना मिलते ही SDM प्रियंका और कोतवाल हेमंत मिश्रा मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने कमरे की जांच की और परिजनों के बयान दर्ज किए. किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिस कारण जांच कई दिशाओं में आगे बढ़ रही है. पुलिस सुधीर के मोबाइल की कॉल डिटेल, व्हाट्सऐप चैट, विभागीय निर्देशों और हाल के दिनों में उसके ऊपर आए काम के दबाव की पूरी जांच कर रही है.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पति समेत 23 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा, परिवारिक विवाद ने लिया गंभीर रूप Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पति समेत 23 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा, परिवारिक विवाद ने लिया गंभीर रूप
फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर भाजपा नेता पति समेत 23 लोगों के खिलाफ दहेज...
आज का राशिफल 09 जनवरी 2025: प्रेम संबंधों में मिलेगी सफलता ! विवादों से रहना है दूर, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: साइबर अपराध का गढ़ बनता फतेहपुर, एक साल में करोड़ों की ठगी, पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर
यूपी में प्रापर्टी नियमों में बड़ा बदलाव: परिवार में संपत्ति देने पर सरकार का नया निर्णय, इतने का लगेगा स्टांप शुल्क
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड और घना कोहरा, कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी
Fatehpur News: फतेहपुर के शराब माफिया राकेश सिंह पर बड़ी कार्रवाई ! जिला पंचायत पत्नी समेत करीबियों की करोड़ों की संपत्ति जप्त
आज का राशिफल 07 जनवरी 2025: किस राशि पर बरसेगा पैसा, किसके लिए दिन बनेगा चुनौती, पढ़ें सभी 12 राशियों का पूरा हाल

Follow Us