Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप
फतेहपुर के खजुहा कस्बे में शादी से ठीक पहले लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार ने SIR और विभागीय अधिकारियों पर लगातार दबाव और निलंबन की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. सुबह कानूनगो फॉर्म देकर गया था. पुलिस और प्रशासन जांच कर रहे हैं.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शादी से कुछ घंटे पहले ही 25 वर्षीय लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मंगलवार सुबह कमरे में उनका शव फंदे पर मिला. परिवार ने खुलकर आरोप लगाया है कि SIR और विभागीय अधिकारियों का लगातार बढ़ता दबाव उनकी मौत की सीधी वजह बना है. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
शादी की तैयारी के बीच लेखपाल की मौत से परिवार में मचा कोहराम

परिवार सोमवार रात देर तक तैयारियों में व्यस्त रहा और फिर सभी अपने कमरों में सो गए. लेकिन मंगलवार सुबह जब सुधीर के कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो परिजनों ने शंका के आधार पर आवाज दी.
कानूनगो के फॉर्म देते ही बंद कर लिया कमरा
सूत्रों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग छह बजे कानूनगो सुधीर के घर पहुंचा था. वह फीडिंग के लिए कई फॉर्म की गड्डी देकर तुरंत चला गया. परिवार ने बताया कि सुधीर पिछले कुछ दिनों से तनाव में था और विभागीय काम को लेकर लगातार चिंतित दिखाई देता था. फॉर्म दिए जाने के बाद वह सीधे अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया.
किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि वह इस तरह का कदम उठा लेगा. लगभग सात बजे के करीब उसने फंदा लगा लिया. साढ़े सात बजे जब परिवार वाले कमरे में गए तो उनकी चीखें निकल गईं. यह पूरा घटनाक्रम बेहद कम समय में हुआ, जिससे साफ है कि सुधीर मानसिक रूप से बेहद दबाव में था.
SIR के चलते अधिकारी बना रहे थे दबाव
सुधीर के परिवार ने साफ तौर आरोप लगाया है कि SIR के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा अत्यधिक दबाव डाला जा रहा था. परिजनों का आरोप है कि सुधीर को कई बार निलंबन की धमकी दी गई.
उसे अत्यधिक फील्ड वर्क, फीडिंग का बोझ और समय पर काम पूरा न करने पर चेतावनी दी जाती थी. परिवार ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से बेहद तनाव में था उसकी शादी और SIR का दबाव उससे सहन नहीं हो सका, जिसके बाद उसने भयावह कदम उठा लिया.
SDM और पुलिस मौके पर पहुंची, शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही SDM प्रियंका और कोतवाल हेमंत मिश्रा मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने कमरे की जांच की और परिजनों के बयान दर्ज किए. किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिस कारण जांच कई दिशाओं में आगे बढ़ रही है. पुलिस सुधीर के मोबाइल की कॉल डिटेल, व्हाट्सऐप चैट, विभागीय निर्देशों और हाल के दिनों में उसके ऊपर आए काम के दबाव की पूरी जांच कर रही है.
