Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kanpur News: सामूहिक दुष्कर्म मामले में दरोगा की तलाश जारी ! वायरल चिट्ठी में क्या है लिखा?

Kanpur News: सामूहिक दुष्कर्म मामले में दरोगा की तलाश जारी ! वायरल चिट्ठी में क्या है लिखा?
कानपुर में सामूहिक दुष्कर्म मामले में दरोगा की तलाश जारी: Image Credit Original Source

कानपुर (Kanpur) में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप मामले (Gangrape Case) में पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल (Raghubeer Lal) ने वेस्ट ज़ोन के पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्यवाई की है. यही नहीं आरोपित दरोगा ने अपने आप पर लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है..

Kanpur Crime News: कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग ने दो लोगों पर अपहरण व गैंगरेप का आरोप लगाया है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने तत्काल मामला दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस प्रकरण में एक दरोगा पर भी आरोप लगा है जिसकी तलाश जारी है.

पुलिस कमिश्नर का कड़ा एक्शन

कानपुर (Kanpur) के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती 5 जनवरी को 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक गैंग रेप (gangrape Case) के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल (raghubeer Lal) ने कड़ा एक्शन लेते हुए डीसीपी वेस्ट को कानपुर मुख्यालय अटैच कर दिया व एसीपी को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए कड़ी कार्रवाई की है, वहीं फरार चल रहे आरोपित दरोगा पर पचास हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.. 

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि घटना सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 जनवरी की है. जानकारी के मुताबिक यहां गांव में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी देर शाम शौच के लिए गई थी, आरोप है कि तभी गाड़ी सवार दो लोगों ने उसे अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया और बदहवास हालत में उसे वहीं छोड़कर आरोपित फरार हो गए.. किसी तरह डरी-सहमी किशोरी घर पहुंचकर अपनी आपबीती बताई, फिर परिजनों ने डायल 112 के जरिये सूचना दी.

परिजन पुलिस चौकी पहुंचे, आरोप है इस मामले में कोई कार्रवाई न करते हुए वहां से डांट डपट कर भगा दिया. अगले दिन पीड़ित परिजनों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई तब कहीं जाकर दो अज्ञात के विरुद्ध अपहरण व गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ. 

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने मुठभेड़ ! लूटकांड के तीन आरोपी धराए, एक के पैर में लगी गोली

पीड़िता ने पहचाना आरोपित को

पीड़िता अपने भाई के साथ अगले दिन चौकी पहुंची जहां पहले से ही वह युवक मौजूद था जिसने और उसके एक साथी ने उसकी जिंदगी बर्बाद की. पीड़िता ने भाई को बताया यही लड़का था जिसने गलत कार्य किया इसके साथ ही एक वर्दीधारी था.. बताया जा रहा कि चौकी में मौजूद युवक एक युट्यूबर पत्रकार है, जिसका नाम शिवबरन है. पीड़िता के बताते ही कथित पत्रकार उग्र हो गया पुलिस के सामने ही उसके भाई को गाली दे डाली..

Read More: UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें

वहीं पीड़िता ने इस युवक के साथ एक पुलिसकर्मी की बात भी बताई लेकिन वह उसे वहां पहचान न सकी.. आरोप है कि वह वर्दीधारी और कोई नहीं बल्कि चौकी इंचार्ज अमित मौर्य बताया जा रहा है.. फिलहाल यहां कार्रवाई न होते हुए पीड़ित परिजन आलाधिकारियों के पास पहुंचे जिसके बाद मामले की गम्भीरता देखते हुए मुकदमा दर्ज हुआ.. 

Read More: तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं! इस जिले में लगेंगे स्पीड मीटर, कटेगा चालान और रद्द होगा लाइसेंस

लापरवाही बरतने पर पुलिस आयुक्त ने की कड़ी कार्रवाई

वहीं सचेंडी सामूहिक दुष्कर्म का मामला सीएम (CM) तक पहुंचा, जिसपर उन्होंने तत्काल कानपुर पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए. पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने सख्त कार्रवाई की. उधर जैसे ही दरोगा अमित को पता चला कि पुलिस उसकी तलाश में है, तभी से वह फरार है और फोन स्विच ऑफ कर लिया है, जबकि युट्यूबर पत्रकार शिवबरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उधर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस आयुक्त ने डीसीपी वेस्ट को कानपुर मुख्यालय अटैच कर दिया है, जबकि एसीपी पनकी को लाइन हाजिर कर दिया है और सचेंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह को सस्पेंड कर दिया है..

दरोगा की चिट्ठी का क्या है सच, खुद को बता रहा बेकसूर

पुलिस की टीम लगातार आरोपित दरोगा की तलाश में जुटी हुई है. यही नहीं पुलिस आयुक्त ने आरोपित दरोगा के खिलाफ 50 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है.. वहीं घटना के इतने दिन बाद एक चिट्ठी ने हड़कम्प मचा दिया है. दरअसल यह वायरल चिट्ठी उसी आरोपित दरोगा अमित मौर्य की बताई जा रही है. इस लेटर में वह अपने आप को बेकसूर बता रहा है और फँसाये जाने का आरोप लगा रहा है.

इसके साथ ही चिट्ठी में उसने न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.. चिट्ठी पर तेल चोरी जांच की बात बताई है. फिलहाल अब देखना यह होगा कि दरोगा ने आख़िर इतने दिन बाद यह चिट्ठी क्यो डाली, आखिर चिट्ठी को वायरल करने का क्या मकसद था. फिलहाल वायरल चिट्ठी की पुलिस गहनता से जांच कर रही है. 

दरोगा की तलाश में टीमें दे रही दबिश

वहीं इस मामले में जॉइंट कमिश्नर आशुतोष कुमार का कहना है कि हमारी टीमें लगी हुई सम्बंधित जगहों पर टीमें पहुंचकर पड़ताल कर रही हैं, जल्द ही हमारी टीम कड़ी कार्यवाई करेगी. इस मामले में उनका यह भी कहना है कि हो सकता है कोई और भी दरोगा को बचा रहा हो, फिलहाल हमारी टीम लगातार सर्विलांस व अन्य बिंदुओं पर पड़ताल करते हुये दरोगा की तलाश कर रही है.

Latest News

Kanpur News: सामूहिक दुष्कर्म मामले में दरोगा की तलाश जारी ! वायरल चिट्ठी में क्या है लिखा? Kanpur News: सामूहिक दुष्कर्म मामले में दरोगा की तलाश जारी ! वायरल चिट्ठी में क्या है लिखा?
कानपुर (Kanpur) में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप मामले (Gangrape Case) में पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल (Raghubeer Lal) ने वेस्ट ज़ोन...
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में लौट रही कड़ाके की ठंड, 48 घंटे में बदलेगा मौसम, जारी हुई डराने वाली चेतावनी
Fatehpur News: रिटायरमेंट से पहले बुझ गया वर्दीधारी का सफर, सड़क हादसे में दरोगा रामाश्रय भारती की मौत
Makar Sankranti 2026: तिल के इन अचूक उपायों से खुल सकता है भाग्य, धन और सुख के नए द्वार
Fatehpur News: माघ मेले में जाने के लिए रेलवे और रोडवेज ने कसी कमर ! श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
Fatehpur News: लोकतंत्र सेनानी विजय अग्निहोत्री का निधन, संघर्ष और विचार की एक पूरी पीढ़ी का मौन अवसान
आज का राशिफल 10 जनवरी 2025: शनिवार को इस प्रयोग से खुश होंगे शनि, जानिए सभी राशियों का दैनिक राशिफल

Follow Us