UP Fatehpur News: फतेहपुर में सिपाही ने युवक को पीटा फिर चारपाई में लादकर भागे ! वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में दो लोगों के विवादों में पहुंची डायल 112 पुलिस खुद विवादों में घिरती नजर आ रही है. मामला खखरेरु थाना (Khakhreru Thana) क्षेत्र के जहांगीरनगर गहुरा मजरा लौंहगपुर का है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में पुलिस का कारनामा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दो लोगों के विवाद में पुलिस गांव पहुंची थीं और एक युवक को इतना पीट दिया कि उसका सर फट गया.
घटना खखरेरु थाना क्षेत्र के जहांगीरनगर गहुरा मजरा लौंहगपुर की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है हालाकि युगान्तर प्रवाह वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस घिरी विवादों में
फतेहपुर (Fatehpur) खखरेरु थाना (Khakhreru Thana) क्षेत्र के जहांगीरनगर गहुरा मजरा लौंहगपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि पड़ोसियों का विवाद इतना बढ़ गया कि डायल 112 को सूचना देकर बुलाना पड़ा.
#फतेहपुर में डायल 112 के सिपाही ने युवक को किया घायल..फिर चारपाई में लादकर भागे..वीडियो सोशल मीडिया में वायरल #News #Video #Viral #Fatehpur @Uppolice @fatehpurpolice pic.twitter.com/D0ZwkkDtmL
Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में एक आठ फुट के अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी को जकड़ा ! ग्रामीणों में फैली दहशत— युगान्तर प्रवाह (@yugantarpravah) September 24, 2024
आरोप है कि पुलिस के एक सिपाही ने मौके पर मौजूद एक युवक को ऐसा थप्पड़ जड़ा कि वह औंधे मुंह जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसका सर फट गया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस के इस रवैए से आस-पास के लोग नाराज़ हो गए और विरोध करने लगे. मामले को बढ़ता देख पुलिस के भी हांथ पांव फूलने लगे फिर कुछ ऐसा हुआ कि जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
पहले पीटा फिर चारपाई में लादकर भागी पुलिस
खखरेरु थाना क्षेत्र के वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक को पुलिस चारपाई में लिटाकर जल्दी-जल्दी अपनी डायल 112 की ओर बढ़ रही है. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस घायल युवक और उसकी मां को गाड़ी से अस्पताल ले गई है.
वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने कहा कि विवाद में पुलिस मौके पर पहुंची थी युवक नशे की हालत में हंगामा कर रहा था और गिरकर चोटिल हो गया पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की बात गलत है. लेकिन जानकार इसे सही घटना बता रहे हैं क्योंकि अगर युवक खुद घायल हुआ होता तो एम्बुलेंस घायल को साथ ले जाती पुलिस नहीं.