UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में किन्नरों का तांडव ! सड़क जाम कर घंटों चला ड्रामा
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में किन्नरों के दो गुटों का विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क जाम कर घंटों ड्रामा चलता रहा. मामला असोथर थाना (Asothar Thana) क्षेत्र के प्रताप नगर झाल चौरहे का है.

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में किन्नरों के दो गुटों में क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने सड़क जाम करते हुए वहीं लेट गया. मामला असोथर थाना (Asothar Thana) क्षेत्र के प्रताप नगर झाल चौराहे का है.
बताया जा रहा है कि सड़क जाम होने के बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन किन्नरों का ड्रामा इतना बढ़ गया कि मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक पुलिस के अथक प्रयास के बाद किन्नरों का गुट सड़क से हटा.
क्षेत्र बटवारे को लेकर हुई थी दो गुटों में मारपीट
फतेहपुर (Fatehpur) के असोथर थाना (Asothar Thana) क्षेत्र के प्रताप नगर झाल चौराहे पर किन्नरों ने सड़क जाम कर घंटों ड्रामा किया. बताया जा रहा है कि दो गुटों में क्षेत्र बंटवारे को लेकर जिले के अन्य क्षेत्रों से किन्नर असोथर पहुंचे थे जहां आपस में मारपीट भी हुई थी.
#फतेहपुर में किन्नरों के गुटों में विवाद..सड़क जाम कर लिया प्रदर्शन. मामला असोथर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है#News #Fatehpur #Transgender @fatehpurpolice pic.twitter.com/9HqaJ4e6g4
— युगान्तर प्रवाह (@yugantarpravah) September 21, 2024
एक किन्नर अपनी जान बचाते हुए थाने पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक तब एक गुट थाने जाने जानकारी हुई तो झाल चौराहे को जाम करते हुए उस किन्नर पर चोरी का इल्जाम लगा दिया.
सड़क पर बैठ कर ताली बजाते रहे किन्नर, पुलिस के हाथ पांव फूले
दरअसल किन्नरों का गुट क्षेत्र से एक किन्नर को जबरदस्ती लेकर फतेहपुर जा रहे थे तभी वहां मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि उनसे छूटकर वो थाने पहुंच गई. इधर मामला बढ़ता देख अन्य क्षेत्रों से आए किन्नर झाल चौराहे को जाम कर न्याय की बात पर अड़ गए.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हालाकि युगान्तर प्रवाह किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता. मामले को देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पहले तो पुलिस ने हड़की से उन्हें हटाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानने पर मान-मनौव्वल कर उन्हें थाने ले गए. बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक सड़क जाम रही.