UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर AIMIM जिलाध्यक्ष की ह'त्या ! लव ट्रायंगल से जुड़ी है पूरी वा'रदात
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) के रहने वाले मेराज (Meraj) एआईएमआईएम (AIMIM) के युवा फ्रंटल जिलाध्यक्ष थे. बीते 4 सितंबर को औरैया (Auraiya) में उसके सास-ससुर ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानिए नाजायज रिश्तों से जुड़ी सनसनीखेज वारदात

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली (Bindki Kotwali) क्षेत्र मुगलाही के रहने वाले मेराज अंसारी एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी के युवा फ्रंटल जिलाध्यक्ष थे. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले उसने औरैया (Auraiya) की रहने वाली गोल्डी उर्फ जैनब से कोर्ट मैरिज की थी.
2 सितम्बर को गोल्डी अपने मायके गई थी फिर मेराज को बुलाया. जानकारी के मुताबिक 4 सितंबर को मिराज औरैया पहुंचा और दूसरे दिन परिजनों को उसकी हत्या की जानकारी हुई. अजीतमल कोतवाली पुलिस ने मिराज के भाई हन्जला की तहरीर पर सास-ससुर को हिरासत में लेते हुए मामले का खुलासा किया है.
बिंदकी का रहने वाला है मेराज अंसारी, औरैया में हत्या
फतेहपुर (Fatehpur) के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मुगलाही मोहल्ला निवासी मेराज अंसारी ने कुछ महीने पहले औरैया अजीतमल कोतवाली के बाबरपुर अशोक नगर निवासी गोल्डी शर्मा उर्फ जैनब से कोर्ट मैरिज की थी. कई महीने बाद रक्षाबंधन पर वह अपने मायके गई थी.
बीते 4 सितम्बर को मेराज औरैया के लिए निकला. रास्ते में उससे बात होती रही लेकिन दस बजे के बाद उसका फोन बंद हो गया. मिराज की मां ने जब गोल्डी से बात की तो पता चला कि मेराज अभी तक नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि सुबह औरैया पुलिस ने मिराज की हत्या की बात बताई.
क्या हुआ था औरैया में उस रात कैसी हुई मेराज की हत्या
बिंदकी से बीते 4 सितंबर को मेराज औरैया बाबरपुर अशोक नगर निवासी अपने ससुर अरविंद शर्मा और ज्योति शर्मा के घर पहुंचा. दामाद के घर पहुंचने से पहले ज्योति ने बेटी गोल्डी और बेटे ध्रुव को अपने रिश्तेदार के यहां किसी काम से भेज दिया.
दोनो दंपतियों ने रात के खाने में नशीली दवा मिलाकर खाना खिला दिया उसके बाद ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी और शव को बेसमेंट में फेंक कर बल्लियों से ढक दिया. मोबाइल को आग से जला दिया और फर्स में पड़े खून को साफ कर दिया.
गुरुवार सुबह अरविंद ने नाटक करते हुए चिल्लना शुरू कर दिया कि उसके बेसमेंट में किसी लाश है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के लिए फोटो सोशल मीडिया में डाली और जानकारी होने पर परिजनों को सूचना दी.
मेराज अंसारी के भाई हन्जला ने औरैया पहुंचकर ससुर-सास अरविंद शर्मा और ज्योति शर्मा के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तहकीकात करते हुए आला कत्ल, बची हुई नशीली दवाएं और जला हुआ मोबाइल बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी चारू निगम (IPS Charu Nigam) ने बताया कि घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए मृतक मिराज का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
थाना अजीतमल/एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अजीतमल क्षेत्रान्तर्गत हत्या कर शव को घर में छिपाने वाले 02 अभियुक्तगण(महिला व पुरुष) को गिरफ्तार करने के संबंंध मे पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम द्वारा दी गई बाइट-@Uppolice pic.twitter.com/a11EfZ2VZ5
— Auraiya Police (@auraiyapolice) September 6, 2024
दो साल पहले ज्योति के संपर्क में आया था मेराज
मिराज अंसारी और उसकी सास ज्योति शर्मा के रिश्ते करीब दो साल पुराने हैं. सूत्रों के मुताबिक मिराज प्लांबिंग का काम करता था और कानपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था. ज्योति शर्मा का मायका कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के बिधनू में हैं.
एक दिन जब मेराज काम के सिलसिले में बिधनू गया तो इसकी मुलाकात ज्योति से हो गई. धीरे-धीरे ज्योति और मिराज के संबंध गहरे हो गए और मायके बिधनू से लेकर ससुराल बाबरपुर भी जाने लगा. जानकारी के मुताबिक ज्योति ने अपने ससुराल में उसको भाई बताया था. ज्योति की बड़ी बेटी का नाम मांडवी उर्फ गोल्डी है. ज्योति से संबंधों के बीच मिराज के रिश्ते गोल्डी से होने लगे.
ज्योति ने गोल्डी की कर दी शादी, फिर मेराज से कोर्ट मैरिज
औरैया आने-जाने से मेराज के संबंध ज्योति की बेटी से हो गए. जब इसकी जानकारी ज्योति को हुई तो उसने पति अरविंद से कहकर गोल्डी की शादी इटावा (Etawah) के भरथना निवासी संदीप से करा दी. लेकिन शादी के 15 दिन बाद गोल्डी ससुराल से भाग कर मिराज के साथ चली गई.
अरविंद और ज्योति ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इधर मिराज ने गोल्डी का धर्म परिवर्तन कराते हुए जैनब बना दिया और कोर्ट मैरिज करके बिंदकी में रहने लगा. बताया जा रहा है कि गोल्डी अपने मां बाप से बात करती थी. धीरे-धीरे उनके रिश्ते सुधरने लगे.
सास-ससुर ने रच डाली हत्या की शाजिस
गोल्डी मिराज के साथ रह रही थी और ज्योति अरविंद के मन में टीस भरी हुई थी. बताया जा रहा है कि उन दोनों ने मिराज की हत्या की पूरी शाजिस रच डाली. रक्षाबंधन में बेटी के घर आने के बाद उससे सारे ड्यूमेंट मंगवाए.
गोल्डी ससुराल गई और 2 सितंबर को काम बताकर सारे दस्तावेज लेकर औरैया पहुंच गई. फिर मिराज को फोन करके बड़ी चालाकी से उसे बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई. लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का फर्दाफाश कर दिया.