Fatehpur News: फतेहपुर में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा ! सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम, इन कार्यक्रमों में लेंगी भाग
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार 22 दिसंबर को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा है. वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नए भवन का लोकार्पण करेंगी, विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में लगभग दो घंटे प्रवास करेंगी.
Fatehpur News: फतेहपुर जिला मुख्यालय सोमवार को प्रशासनिक, शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है. सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. शहर से लेकर हाईवे तक सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है.
सरस्वती विद्या मंदिर में भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी

कार्यक्रम स्थल को इस तरह तैयार किया गया है कि लगभग पांच हजार लोग एक साथ बैठ सकें. पूरे परिसर में स्वच्छता, अनुशासन और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. विद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच लगातार समन्वय बना हुआ है.
नए अंग्रेजी माध्यम बालिका विद्यालय भवन का होगा लोकार्पण
अपने संबोधन में वह शिक्षा, संस्कार, महिला सशक्तिकरण और समाज निर्माण जैसे विषयों पर विचार रख सकती हैं. स्थानीय अभिभावकों और शिक्षाविदों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है. यह कार्यक्रम जिले की शैक्षणिक पहचान को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है.
सम्मान समारोह और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट वितरण
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करेंगी. इससे बच्चों और युवाओं में प्रोत्साहन और आत्मविश्वास बढ़ने की उम्मीद है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है.
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार यह पहल महिला एवं बाल विकास से जुड़े जमीनी कार्यों को मजबूती देने के उद्देश्य से की जा रही है. राज्यपाल का संदेश रहेगा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां समाज की नींव मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती हैं और उनका सशक्तिकरण आवश्यक है.
आरएसएस के सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम में भी होंगी शामिल
सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम के बाद राज्यपाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम में शामिल होंगी. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इस कार्यक्रम में वह महिलाओं को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम का उद्देश्य महिला शक्ति, सामाजिक सहभागिता और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करना है. इस आयोजन को लेकर भी प्रशासन और आयोजकों द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और बदला गया ट्रैफिक प्लान
राज्यपाल का हेलीकॉप्टर शांति नगर स्थित स्टेडियम में उतरेगा, जहां से उन्हें कार द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा. टीएसआई लाल जी सविता ने बताया कि जैसे ही राज्यपाल का विमान हाईवे किनारे बने हेलीपैड पर उतरेगा, उससे कुछ देर पहले खागा के पास से हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा.
नऊआबाग तक हाईवे पूरी तरह ट्रैफिक फ्री रहेगा. सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम के बाद राज्यपाल के निकलते ही एक बार फिर हाईवे पर वाहनों को रोका जाएगा. आगे जाने वाले वाहनों को बाकरगंज मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा. पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरे समय मुस्तैद रहेंगी.
