Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में लाखों का घोटाला ! सरकंडी प्रधान सहित दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश

Fatehpur News: फतेहपुर में लाखों का घोटाला ! सरकंडी प्रधान सहित दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश
फतेहपुर में लाखों के घोटाले के चलते सरकंडी ग्राम प्रधान पुष्पा द्विवेदी (बाएं) और जेई नरेंद्र गुप्ता (दाएं) गिरफ्तार: Image Credit Original Source

फतेहपुर के असोथर ब्लाक स्थित सरकंडी गांव में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों रुपये के गबन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. महिला ग्राम प्रधान पुष्पा द्विवेदी और आरईडी जेई नरेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है. वहीं हिरासत में जेई (TA) नरेंद्र गुप्ता की मुस्कान भरी फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल है.

Fatehpur Sarkandi News: यूपी के फतेहपुर जिले में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का एक और गंभीर मामला सामने आया है. असोथर ब्लाक के सरकंडी गांव में मनरेगा श्रम और प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब 60 लाख के घोटाले ने प्रशासन और पुलिस दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया है. लंबे समय से चल रही जांच के बाद अब गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

ग्रामीणों की शिकायत से शुरू हुई घोटाले की परतें

सरकंडी गांव में लंबे समय से विकास कार्यों को लेकर सवाल उठ रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि मनरेगा के तहत कराए गए कार्य केवल कागजों में पूरे दिखाए गए और मजदूरी भुगतान में भारी अनियमितता की गई. इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में गबन किया गया.

ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद शासन स्तर पर अगस्त माह में जांच के आदेश दिए गए. दो अलग-अलग जांच टीमों ने गांव पहुंचकर अभिलेखों और भौतिक स्थिति का मिलान किया, जिसमें प्रथम चरण में ही लाखों रुपये के घोटाले की पुष्टि हो गई.

जांच के बाद दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मुकदमा

घोटाले की पुष्टि होने के बाद तत्कालीन बीडीओ राहुल मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया. एफआईआर में तत्कालीन आरईडी जेई नरेंद्र गुप्ता, वर्तमान जेई अजय प्रताप सिंह, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी धर्मकीर्ति, वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्रनाथ, लेखाकार सूर्य प्रकाश, एपीओ नितिन श्रीवास्तव, पंचायत सहायक पूनम देवी, मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश और रामप्रकाश तथा एनआरएलएम कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम को नामजद किया गया. मुकदमा दर्ज होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.

Read More: Fatehpur Accident News: फतेहपुर में हाइवे से उछलकर तालाब में घुसी स्कॉर्पियो ! चार लोगों की मौत, 5 घायल

हाईकोर्ट से स्टे, विवेचना में प्रधान का नाम उजागर

मामला दर्ज होने के बाद अधिकांश आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे. सात आरोपियों को वहां से स्टे मिल गया, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस लगातार दबिश देती रही.

Read More: Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में अचानक धमाका ! दो छात्रों की मौत, बड़ी संख्या में छात्र घायल

इसी दौरान विवेचना आगे बढ़ी तो महिला ग्राम प्रधान पुष्पा द्विवेदी पत्नी संतोष द्विवेदी की भूमिका भी जांच में सामने आई. पुलिस के अनुसार साक्ष्यों और बयान के आधार पर प्रधान का नाम विवेचना में जोड़ा गया, जिसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई का रास्ता साफ हुआ.

Read More: Cough Syrup Ban: यूपी में इस कफ़ सिरप पर लगा बैन ! सभी कंपनियों की होगी जांच, जानिए क्या है आदेश

राधानगर और तांबेश्वर चौराहे से किया गया गिरफ्तार

रविवार को असोथर थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान पुष्पा द्विवेदी को उनके राधानगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया. वहीं आरईडी जेई नरेंद्र गुप्ता को तांबेश्वर चौराहे से हिरासत में लिया गया. दोनों को थाने लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और फिर कोर्ट में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में यह चर्चा तेज हो गई कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

सरकंडी विवाद के बाद हरकत में आई पुलिस

गौरतलब है कि बीते बुधवार को सरकंडी गांव में विकास कार्यों की जांच के लिए प्रशासनिक टीम पहुंची थी. इसी दौरान गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और पुलिस की मौजूदगी में ही हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में कई लोग घायल हुए थे और हालात ऐसे बने कि प्रशासनिक टीम को जान बचाकर लौटना पड़ा.

इसके बाद प्रधान पति संतोष द्विवेदी सहित 43 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें 28 नामजद और 15 अज्ञात थे. पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी ने असोथर थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी को निलंबित कर दिया और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. माना जा रहा है कि इसी घटना के बाद घोटाले में गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज हुई.

सीओ का बयान, जांच में और नाम आने के संकेत

सीओ थरियांव वीर सिंह ने बताया कि मामले में ग्राम प्रधान और जेई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सात आरोपी हाईकोर्ट से स्टे लिए हुए हैं, जबकि अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. विवेचना अभी जारी है और इसमें कई और नाम सामने आने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे घोटाले की तस्वीर साफ होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में लाखों का घोटाला ! सरकंडी प्रधान सहित दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश Fatehpur News: फतेहपुर में लाखों का घोटाला ! सरकंडी प्रधान सहित दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश
फतेहपुर के असोथर ब्लाक स्थित सरकंडी गांव में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों रुपये के गबन मामले...
Lucknow News: कंबलों में लिपटी संवेदनाएं ! जननायक सुजीत पाण्डेय की स्मृति में मानवता का संगम, खिले लोगों के चेहरे
Fatehpur News: वैज्ञानिक तरीके से करें उन्नत खेती ! प्रकृति का भी रहे ध्यान, फतेहपुर की पाठशालाओं में किसान हो रहे जागरूक
Fatehpur School News: भीषण ठंड और घने कोहरे के चलते बदला स्कूलों का समय, डीएम के आदेश लागू
Fatehpur News: भतीजे के इश्क में घर से फरार हुई चाची ! टूटी रिश्तों की मर्यादा, गांव में मचा हड़कंप
Fatehpur News: सरकंडी प्रकरण में प्रधानपति संतोष द्विवेदी सहित 43 लोगों पर मुकदमा ! थाना प्रभारी पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड
आज का राशिफल 18 दिसंबर 2025: किस्मत करवट लेगी या बढ़ेगी मुश्किलें. जानिए 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल

Follow Us