Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में राष्ट्रीय लोक अदालत: चालान माफी से लेकर बैंक लोन तक हजारों मामलों का होगा समाधान

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में राष्ट्रीय लोक अदालत: चालान माफी से लेकर बैंक लोन तक हजारों मामलों का होगा समाधान
उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 13 दिसंबर को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

उत्तर प्रदेश में 13 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है जिसमें लाखों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. ट्रैफिक चालान, बैंक लोन, पारिवारिक विवाद, संपत्ति व उपभोक्ता मामले सहित कई विवाद एक ही दिन में निपटाए जाएंगे. फतेहपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता आरके मिश्रा ने इसे जनता के लिए अत्यंत लाभकारी बताया.

Rashtriya Lok Adalat UP: यूपी में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सरकार जनता के लिए सबसे बड़े न्याय अभियान के रूप में तैयार कर रही है. मुख्य सचिव एसपी गोयल ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अधिकतम मामलों को इस विशेष दिन में निस्तारित किया जाए. चालान माफी, बैंक विवाद समाधान और कई कानूनी मामलों में छूट मिलने की उम्मीद ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी है.

जनता को मिलेगा त्वरित और सस्ता न्याय

राष्ट्रीय लोक अदालत को राज्य प्रशासन एक ऐतिहासिक जन-कल्याणकारी आयोजन बनाने में जुटा है. मंगलवार को मुख्य सचिव एसपी गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस आयोजन का प्रचार हर जिले, तहसील और ब्लॉक स्तर तक किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.

उन्होंने कहा कि यह लोक अदालत केवल न्यायपालिका का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता को तेज और सस्ता न्याय उपलब्ध कराने का अवसर है. प्रशासन के हर विभाग को इसके लिए पूरी तैयारी में जुटने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि जिन मामलों में वर्षों से सुनवाई लंबित है, वे एक ही दिन में समझौते के आधार पर समाप्त हो सकें.

वरिष्ठ अधिवक्ता आरके मिश्रा ने बताया सुनहरा मौका

फतेहपुर जिले के सीनियर एडवोकेट आरके मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम लोगों के लिए सबसे सरल और प्रभावी न्यायिक मंच है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यहां जो भी समझौता या निर्णय होता है वह अंतिम होता है और इसके खिलाफ किसी भी उच्च अदालत में अपील नहीं की जा सकती. इससे न केवल विवाद तुरंत खत्म हो जाते हैं बल्कि दोनों पक्षों को स्थायी समाधान भी मिल जाता है.

Read More: Fatehpur News: जब बेटे की मौत सुनते ही जननी ने दिया बेटी को जन्म ! किस्मत का वो मोड़ जिसने रुला कर हंसाया

मिश्रा ने यह भी बताया कि कई बैंक रिकवरी मामलों में पूरा ब्याज तक माफ हो जाता है और बकाया राशि को आसान किश्तों में बांट दिया जाता है. उन्होंने इसे उन लोगों के लिए बड़ा अवसर बताया जो सालों से कर्ज, चालान या दीवानी विवादों में उलझे हुए हैं.

Read More: Fatehpur News: पड़ोसी की गंदी हरकत का विरोध किया तो दबंग बोला ! तीन जिलों में चलता हूं, जिंदा नहीं छोड़ूंगा

कौन-कौन से मामलों का हो सकता है निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य रूप से वे मामले निपटाए जाते हैं जिनमें पक्षकार आपसी सहमति से समाधान चाहते हों. इसमें मोटर वाहन दुर्घटना दावा (MACT) के मुआवजा विवाद, तलाक, भरण-पोषण, बच्चों की कस्टडी और उत्तराधिकार जैसे पारिवारिक मामले बड़ी संख्या में शामिल होते हैं.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में लेखपाल आत्महत्या मामले में कानूनगो सहित दो पर मुकदमा. SDM को बचाने के लिए बदली गई तहरीर, शादी के घर मातम

इसके अलावा बैंक लोन रिकवरी, धन वसूली, चेक बाउंस (धारा 138 NI Act), उपभोक्ता विवाद, श्रम एवं रोजगार से जुड़े मामले भी तेजी से निस्तारित किए जाते हैं. लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबी कानूनी प्रक्रिया से बचाकर पक्षकारों को एक ही दिन में संतोषजनक समाधान देना है.

संपत्ति, राजस्व, स्टांप, बिजली और बिल मामले

राष्ट्रीय लोक अदालत केवल बड़े विवादों पर सीमित नहीं है, बल्कि छोटे और रोजमर्रा के मामलों के समाधान में भी बेहद कारगर साबित होती है. इसमें दीवानी वाद, जमीन-राजस्व विवाद, स्टांप और पंजीकरण से संबंधित प्रकरण, किरायेदारी विवाद, चकबंदी से जुड़े मामले, बिजली व टेलीफोन बिल संबंधी शिकायतें, राशन कार्ड मामलों के साथ-साथ जनहित गारंटी अधिनियम के तहत आने वाले छोटे आपराधिक प्रकरण भी शामिल हैं.

इन सभी मामलों में निर्णय समझौते के आधार पर होता है और एक बार फैसला हो जाने पर अपील की कोई गुंजाइश नहीं रहती. इससे जनता को त्वरित राहत मिलती है और अदालतों पर बोझ भी कम होता है.

चालान माफी और बैंक लोन में भी मिल सकती है राहत

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा ट्रैफिक चालानों की संभावित माफी और छूट को लेकर है. माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में पुराने चालान निपटाए जाएंगे, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी.

बैंक लोन, ओवरड्यू EMI, रिकवरी नोटिस और ब्याज माफी जैसे मामलों से जुड़ी उम्मीदों ने भी लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है. अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि लोग सही दस्तावेजों के साथ पहुंचें तो उनके वर्षों पुराने विवाद भी एक ही दिन में हल हो सकते हैं. यही कारण है कि इस बार की लोक अदालत को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.

Latest News

Fatehpur News: पंचर बन गया विवाद की वजह, पानी बहने पर भिड़े पड़ोसी, लाठी-डंडों से हमला ! छह घायल, सात पर मुकदमा Fatehpur News: पंचर बन गया विवाद की वजह, पानी बहने पर भिड़े पड़ोसी, लाठी-डंडों से हमला ! छह घायल, सात पर मुकदमा
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के आकूपुर अजगांव गांव में मामूली बात ने हिंसक रूप ले लिया. साइकिल का पंचर...
आज का राशिफल 31 जनवरी 2026: छाया दान से शनि का दुष्प्रभाव होगा दूर, जानिए 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल
Mahoba News: बीच सड़क जलशक्ति मंत्री और भाजपा विधायक में तीखा विवाद ! काफिला रोकने से मचा बवाल, अखिलेश ने ली चुटकी
Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी में रिकॉर्ड उछाल, गरीब परिवारों की शादी पर बढ़ा संकट, जानिए आज का ताजा भाव
आज का राशिफल 30 जनवरी 2026: महिलाओं को मिठाई खिलाकर करें अच्छे काम की शुरूआत, जानिए शुक्र की किसपर बरसेगी कृपा
Fatehpur News: हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हटा कब्जा ! प्रशासनिक मिलीभगत के चलते नहीं हुई 67 की कार्रवाई, दाखिल है PIL
Fatehpur News: लाखों के भ्रष्टाचार में कार्यालय से गिरफ्तार हुए BDO, सरकारी योजनाओं में किया था गबन

Follow Us