PM Kisan Nidhi: फतेहपुर में 8773 किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि बंद, 53.80 लाख की वसूली का नोटिस
PM Kisan Nidhi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत गलत तरीके से लाभ उठा रहे 8773 किसानों की किस्त रोक दी गई है. इनमें मृतक, आयकरदाता और पति-पत्नी दोनों लाभ लेने वाले शामिल हैं. अब तक 53.80 लाख की रिकवरी नोटिस में से 42.60 लाख वसूली हो चुकी है. फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले 1.35 लाख किसानों की 20वीं किस्त पर भी संकट मंडरा रहा है.

PM Kisan Nidhi Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जुलाई में किसानों के खातों में भेजी जानी है, लेकिन इस बार हजारों किसानों के लिए संकट खड़ा हो गया है. गलत तरीके से योजना का लाभ उठाने वाले 8773 किसानों की किस्तें बंद कर दी गई हैं और 53.80 लाख रुपये की वसूली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, 1.35 लाख किसानों ने अब तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, जिससे उनकी अगली किस्त भी अटक सकती है.
8773 किसानों की किस्त बंद, 53.80 लाख की वसूली का नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के 8773 लाभार्थियों की किस्तें अलग-अलग गड़बड़ियों की वजह से रोक दी गई हैं. इन किसानों ने या तो गलत तरीके से योजना का लाभ लिया या फिर नियमों का उल्लंघन किया.
कृषि विभाग की छानबीन में सामने आया कि कुछ किसान मृतक हो चुके हैं, कुछ आयकर दायरे में आते हैं, जबकि कई मामलों में पति-पत्नी दोनों को एक साथ लाभ मिलता रहा. इन मामलों में कुल 53.80 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया गया है.
अब तक 42.60 लाख रुपये की वसूली, खातों से कटी राशि
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बचे हुए करीब 11 लाख रुपये की वसूली भी जल्द पूरी की जाएगी. इसके लिए किसानों को व्यक्तिगत नोटिस भेजे जा रहे हैं और स्वेच्छा से राशि लौटाने की अपील की जा रही है.
पति-पत्नी दोनों उठा रहे थे लाभ, अब एक की किस्त रोकी गई
जांच में सामने आया कि करीब 6000 ऐसे प्रकरण सामने आए हैं, जहां पति और पत्नी दोनों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिल रही थी. कई भूमिधर पुरुष किसानों ने अपनी पत्नियों का नाम भी लाभार्थियों की सूची में शामिल करा दिया था.
विभाग ने ऐसे मामलों में एक की किस्त बंद कर दी है और किसानों से स्वेच्छा पत्र लेकर अनैतिक तरीके से मिली राशि की वसूली की है. अब पति-पत्नी में से केवल किसी एक को ही योजना का लाभ मिलेगा.
मृतक किसान और आयकरदाता भी ले रहे थे किस्त
कृषि विभाग के अनुसार, 2121 ऐसे किसान भी थे जिनकी मृत्यु हो चुकी थी, फिर भी उनके नाम पर किस्तें मिलती रहीं. वहीं, 652 लाभार्थी आयकर के दायरे में पाए गए, जो इस योजना के पात्र नहीं हैं.
विभाग ने ऐसे सभी मामलों में किस्तें तत्काल प्रभाव से बंद कर दी हैं और पूर्व में दी गई रकम की वसूली की जा रही है. संबंधित परिवारों को जानकारी देकर रकम लौटाने को कहा गया है.
1.35 लाख किसानों की किस्त पर संकट, रजिस्ट्री न कराने पर हो सकती है रोक
जनपद में कुल 3.35 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) का लाभ उठा रहे हैं. शासन के निर्देश के अनुसार, हर किसान को अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है. अब तक 2 लाख किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री करा ली है, लेकिन 1.35 लाख किसान अभी भी इससे वंचित हैं.
कृषि विभाग ने गांव-गांव कैंप लगाकर रजिस्ट्री कराने की कोशिश की, परंतु बार-बार सूचना देने के बावजूद लापरवाही बनी हुई है. ऐसे में जुलाई में आने वाली 20वीं किस्त से किसान वंचित रह सकते हैं.