
Fatehpur News: फतेहपुर में रिकॉर्ड 75 करोड़ की खरीददारी ! अकेले 5 करोड़ का बिक गया झाड़ू, सोना-चांदी पर नहीं दिखा महंगाई का असर

धनतेरस पर फतेहपुर जिले के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. पूरे जिले में करीब 75 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक रही. झाड़ू की 5 करोड़ की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया. सोना-चांदी की बढ़ी कीमतों का असर भी ग्राहकों के उत्साह पर नहीं दिखा.
Fatehpur Dhanteras News: धनतेरस के शुभ दिन पर फतेहपुर का बाजार चमक उठा. सुबह से ही दुकानों पर भीड़ और सड़कों पर रौनक देखने लायक थी. सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर में हुई ताबड़तोड़ खरीदारी ने इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. जिले में कुल मिलाकर करीब 75 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ, जिसमें अकेले झाड़ू की बिक्री 5 करोड़ रुपए से अधिक रही.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक, महंगाई बेअसर

जानकारी के मुताबिक लगभग 19 करोड़ के आसपास सर्राफा का व्यापार हुआ. लोगों ने सोने-चांदी के सिक्कों, गहनों और लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियों की जमकर खरीदारी की. शाम के शुभ मुहूर्त में दुकानों पर इतनी भीड़ उमड़ी कि पुलिस को भी ट्रैफिक व्यवस्था में जुटना पड़ा.
इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर में भी जबरदस्त कारोबार

झाड़ू की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है और इस बार लोगों ने इस परंपरा को नए स्तर पर पहुंचा दिया. जिलेभर में झाड़ू की बिक्री लगभग 5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. दुकानदारों ने बताया कि सुबह से ही झाड़ू की मांग इतनी अधिक थी कि दोपहर तक कई दुकानों का स्टॉक खत्म हो गया. लोगों ने इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक मानते हुए खूब खरीदा. पिछले साल की तुलना में इस बार झाड़ू की बिक्री में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

बर्तन बाजार में भीड़, ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी
शहर के ठठराही, हरिहरगंज, देवीगंज, राधानगर और बाकरगंज बाजारों में बर्तनों की दुकानों पर सुबह से ही रौनक देखने को मिली. लोगों ने कुकर, तवा, कड़ाही, स्टील बर्तन और कैश रोल जैसी वस्तुओं की भारी मात्रा में खरीदारी की. भाजपा नेता और व्यापारी जीतू हरायण ने बताया कि इस बार बर्तन बाजार में बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी रही. शाम के समय दुकानों पर इतनी भीड़ रही कि कई जगह ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ा.
मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश और पूजा सामग्री की जबरदस्त मांग
फतेहपुर के कुम्हार बाजारों में मिट्टी से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, दीयों और पूजा सामग्री की बिक्री ने भी इस बार नया रिकॉर्ड बनाया. लोग शुभ मुहूर्त में घरों की सजावट और पूजा के लिए सामग्री खरीदते नजर आए. नमक और धनिया की बिक्री भी बढ़ी रही, जिसे धनतेरस पर शुभ माना जाता है. शाम होते-होते बाजारों की रोशनी और भीड़ ने दीपोत्सव का माहौल जीवंत कर दिया.
75 करोड़ की खरीदारी से जगमगाया फतेहपुर
व्यापारी संगठनों के मुताबिक इस बार धनतेरस पर जिलेभर में लगभग 75 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन और ऑटो सेक्टर के साथ छोटे दुकानदारों की बिक्री भी बढ़ी.
महंगाई के बावजूद ग्राहकों का जोश देखने लायक था. शहर के हर बाजार में उत्सव जैसा माहौल रहा. व्यापारियों ने कहा कि इस बार की धनतेरस, पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा रौनक भरी रही.