Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में रिकॉर्ड 75 करोड़ की खरीददारी ! अकेले 5 करोड़ का बिक गया झाड़ू, सोना-चांदी पर नहीं दिखा महंगाई का असर

Fatehpur News: फतेहपुर में रिकॉर्ड 75 करोड़ की खरीददारी ! अकेले 5 करोड़ का बिक गया झाड़ू, सोना-चांदी पर नहीं दिखा महंगाई का असर
फतेहपुर के चौक बाजार स्थित श्रीराम ज्वैलर्स में खरीददारी करते लोग साथ में पप्पन रस्तोगी: Image Yugantar Pravah

धनतेरस पर फतेहपुर जिले के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. पूरे जिले में करीब 75 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक रही. झाड़ू की 5 करोड़ की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया. सोना-चांदी की बढ़ी कीमतों का असर भी ग्राहकों के उत्साह पर नहीं दिखा.

Fatehpur Dhanteras News: धनतेरस के शुभ दिन पर फतेहपुर का बाजार चमक उठा. सुबह से ही दुकानों पर भीड़ और सड़कों पर रौनक देखने लायक थी. सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर में हुई ताबड़तोड़ खरीदारी ने इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. जिले में कुल मिलाकर करीब 75 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ, जिसमें अकेले झाड़ू की बिक्री 5 करोड़ रुपए से अधिक रही.

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक, महंगाई बेअसर

जिले के सर्राफा बाजार में इस बार महंगाई की मार का कोई असर नहीं दिखा. श्रीराम ज्वैलर्स के मालिक और सर्राफा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 25 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई.

जानकारी के मुताबिक लगभग 19 करोड़ के आसपास सर्राफा का व्यापार हुआ. लोगों ने सोने-चांदी के सिक्कों, गहनों और लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियों की जमकर खरीदारी की. शाम के शुभ मुहूर्त में दुकानों पर इतनी भीड़ उमड़ी कि पुलिस को भी ट्रैफिक व्यवस्था में जुटना पड़ा.

इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर में भी जबरदस्त कारोबार

धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में ग्राहकों की भीड़ पूरे दिन बनी रही. स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज और माइक्रोवेव की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं ऑटो सेक्टर में भी भारी मांग देखने को मिली. बाइक और कार शोरूम पर खरीददारों की लंबी कतारें लगी रहीं. अनुमान के मुताबिक इस बार ऑटो सेक्टर में करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ. शहर के चौक, हरिहरगंज और राधानगर क्षेत्रों में शाम के समय यातायात काफी धीमा पड़ गया.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी

झाड़ू की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड

धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है और इस बार लोगों ने इस परंपरा को नए स्तर पर पहुंचा दिया. जिलेभर में झाड़ू की बिक्री लगभग 5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. दुकानदारों ने बताया कि सुबह से ही झाड़ू की मांग इतनी अधिक थी कि दोपहर तक कई दुकानों का स्टॉक खत्म हो गया. लोगों ने इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक मानते हुए खूब खरीदा. पिछले साल की तुलना में इस बार झाड़ू की बिक्री में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Read More: फतेहपुर का ‘वीरू’: टंकी नहीं, 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा आशिक, बोला "शादी कराओ वरना नेटवर्क डाउन कर दूंगा"

बर्तन बाजार में भीड़, ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

शहर के ठठराही, हरिहरगंज, देवीगंज, राधानगर और बाकरगंज बाजारों में बर्तनों की दुकानों पर सुबह से ही रौनक देखने को मिली. लोगों ने कुकर, तवा, कड़ाही, स्टील बर्तन और कैश रोल जैसी वस्तुओं की भारी मात्रा में खरीदारी की. भाजपा नेता और व्यापारी जीतू हरायण ने बताया कि इस बार बर्तन बाजार में बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी रही. शाम के समय दुकानों पर इतनी भीड़ रही कि कई जगह ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ा.

Read More: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत सैकड़ों कांग्रेसी हाउस अरेस्ट, वाराणसी दौरे से पहले सियासत गरमाई

मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश और पूजा सामग्री की जबरदस्त मांग

फतेहपुर के कुम्हार बाजारों में मिट्टी से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, दीयों और पूजा सामग्री की बिक्री ने भी इस बार नया रिकॉर्ड बनाया. लोग शुभ मुहूर्त में घरों की सजावट और पूजा के लिए सामग्री खरीदते नजर आए. नमक और धनिया की बिक्री भी बढ़ी रही, जिसे धनतेरस पर शुभ माना जाता है. शाम होते-होते बाजारों की रोशनी और भीड़ ने दीपोत्सव का माहौल जीवंत कर दिया.

75 करोड़ की खरीदारी से जगमगाया फतेहपुर

व्यापारी संगठनों के मुताबिक इस बार धनतेरस पर जिलेभर में लगभग 75 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन और ऑटो सेक्टर के साथ छोटे दुकानदारों की बिक्री भी बढ़ी.

महंगाई के बावजूद ग्राहकों का जोश देखने लायक था. शहर के हर बाजार में उत्सव जैसा माहौल रहा. व्यापारियों ने कहा कि इस बार की धनतेरस, पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा रौनक भरी रही.

Latest News

Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़ Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बनरसी गांव में उस समय हलचल मच गई जब मजिस्ट्रेट दुल्हन तारा शुक्ला अपने...
Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग
Fatehpur News: सरकारी लाभ पाने के लिए 308 शादीशुदा जोड़ों ने कर दिया आवेदन ! ऐसे खुली पोल तो मचा हड़कंप
साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर क्यों गरमाई सियासत ! क्या सजेगा प्रदेश का ताज, नड्डा से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा
आज का राशिफल 05 दिसंबर 2025: किस्मत किस होगी मेहरबान और किसे रहना होगा सावधान, पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल
कौन हैं 19 साल के महेश रेखे जिन्होंने 200 साल बाद पूरा किया दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् ! मोदी-योगी ने की तारीफ
Uttar Pradesh: कौन पाएगा पेंशन किसे नहीं मिलेगी ! योगी सरकार ने बनाया कड़ा कानून, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल

Follow Us