
फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल

Fatehpur News: फतेहपुर जिले में सरकार की तबादला नीति के तहत लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात ग्राम पंचायत सचिवों के ब्लॉक और क्लस्टर बदल दिए गए हैं. प्रशासन ने 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश जारी किए हैं. इस फेरबदल से सचिवों में हड़कंप मचा है.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में सचिवों के तबादले को लेकर आखिरकार बड़ा कदम उठाया गया है. सरकार की तबादला नीति के काफी समय बीत जाने के बाद भी जो सचिव एक ही ब्लॉक या कलस्टर में जमे हुए थे, उनका स्थानांतरण अब कर दिया गया है. डीपीआरओ उपेंद्र राज ने आदेश जारी करते हुए 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
शुरू हुआ सचिवों का ब्लॉक व क्लस्टर बदलाव अभियान

इन सचिवों का हुआ तबादला, 15 अक्टूबर तक कार्यभार
जारी सूची के अनुसार, विजयीपुर से अंकित मिश्रा और मयंक सिंह को अमौली ब्लॉक भेजा गया है. बहुआ ब्लॉक के नीरज को खजुहा और राघवेंद्र को अमौली ब्लॉक में नियुक्त किया गया है. वहीं खजुहा ब्लॉक की जोनिहा सचिव स्मिता को तेलियानी भेजा गया है. अमौली के सचिव पवन को बहुआ और गौरी शंकर को असोथर ब्लॉक में स्थानांतरित किया गया है. हथगाम में कार्यरत प्रवीण कुमार सिंह को अमौली, मलवां के विजय सिंह को ऐरायां, और अभिषेक को हथगाम भेजा गया है.
डीपीआरओ के सख्त निर्देश, समय पर ग्रहण करें कार्यभार

इन सचिवों को नए ब्लॉकों में मिली जिम्मेदारी
जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में सचिवों के नए तैनाती आदेशों के अनुसार, अमौली, गोहरारी में राघवेंद्र, दपसौरा व गोविंदपुर बिलारी में प्रवीण सिंह, हसवां के अचिंतपुर पिटई में राजेश कुमार, हथगाम के गौसपुर में अभिषेक, सिथौरा में स्वाती, सरांय सबां में प्रीतम, सावत में चंद्रभान, विजयीपुर के सरौली और रानीपुर बहेरा में संतोष, शिवपुरी में अभय सिंह, गाजीपुर में अक्षय, बहुआ में अयाह, सिमौर, कथावारा में कुलदीप सिंह,
महना में जितेंद्र दोहरे, ऐरायां के बुधवन में प्रशांत, कस्बा सोहन में श्याम मिलन, कोरसम में रश्मि मिश्रा, मीरमऊ पैगंबरपुर में राजेश, डीघ में अर्चना सिंह, धाता के अंजना कबीर में सुशील सिंह, देवमई के कलाना में अमित सोनकर, खजुहा के डांडा अमौली में उमेश कुमार, धौरहरा में विजय कुमार, अश्वार तारापुर में आकांक्षा मिश्रा, चखेड़ी में शिवा, और भिटौरा के बड़ागांव तथा तारापुर भिटौरा में मनमोहन सिंह को स्थानांतरित किया गया है.
तबादले से सचिवों में बेचैनी, लंबे समय से जमे थे
इन व्यापक तबादलों के बाद जहां प्रशासनिक तंत्र को नई ऊर्जा और पारदर्शिता की उम्मीद है, वहीं लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत सचिवों में बेचैनी देखी जा रही है. कई सचिवों ने आंतरिक रूप से अपने तबादले पर आपत्ति जताई है, जबकि अधिकारियों का कहना है कि ये बदलाव कार्यकुशलता और निष्पक्ष प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं. जिले में आने वाले दिनों में और भी तबादले संभव बताए जा रहे हैं.