Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल

फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल
फतेहपुर में लंबे समय से जमे सचिवों का ट्रांसफर: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News: फतेहपुर जिले में सरकार की तबादला नीति के तहत लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात ग्राम पंचायत सचिवों के ब्लॉक और क्लस्टर बदल दिए गए हैं. प्रशासन ने 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश जारी किए हैं. इस फेरबदल से सचिवों में हड़कंप मचा है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में सचिवों के तबादले को लेकर आखिरकार बड़ा कदम उठाया गया है. सरकार की तबादला नीति के काफी समय बीत जाने के बाद भी जो सचिव एक ही ब्लॉक या कलस्टर में जमे हुए थे, उनका स्थानांतरण अब कर दिया गया है. डीपीआरओ उपेंद्र राज ने आदेश जारी करते हुए 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

शुरू हुआ सचिवों का ब्लॉक व क्लस्टर बदलाव अभियान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की तबादला नीति लागू होने के बाद भी लंबे समय से जिले के कई सचिव एक ही स्थान पर तैनात थे. विभाग में लगातार शिकायतें और तबादले की मांग उठ रही थी. प्रशासन ने अब इस पर संज्ञान लेते हुए व्यापक स्तर पर ब्लॉक और कलस्टर परिवर्तन का आदेश जारी किया है. जिले के 13 ब्लॉकों की 816 ग्राम पंचायतों में करीब 120 कलस्टर बनाए गए हैं, जहां नए सिरे से सचिवों की तैनाती की जा रही है. यह कदम प्रशासनिक पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

इन सचिवों का हुआ तबादला, 15 अक्टूबर तक कार्यभार

जारी सूची के अनुसार, विजयीपुर से अंकित मिश्रा और मयंक सिंह को अमौली ब्लॉक भेजा गया है. बहुआ ब्लॉक के नीरज को खजुहा और राघवेंद्र को अमौली ब्लॉक में नियुक्त किया गया है. वहीं खजुहा ब्लॉक की जोनिहा सचिव स्मिता को तेलियानी भेजा गया है. अमौली के सचिव पवन को बहुआ और गौरी शंकर को असोथर ब्लॉक में स्थानांतरित किया गया है. हथगाम में कार्यरत प्रवीण कुमार सिंह को अमौली, मलवां के विजय सिंह को ऐरायां, और अभिषेक को हथगाम भेजा गया है.

डीपीआरओ के सख्त निर्देश, समय पर ग्रहण करें कार्यभार

जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज ने कहा है कि सभी स्थानांतरित सचिवों को 15 अक्टूबर तक अपने नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई सचिव निर्धारित तिथि तक कार्यभार नहीं सौंपता या ग्रहण करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. यह निर्देश सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं कि प्रशासनिक कार्यों में कोई बाधा न आए और विकास कार्यों की गति प्रभावित न हो.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में तीन दशक का संघर्ष खत्म ! गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग पर फर्राटा भरेंगे वाहन, 90 करोड़ हुए खर्च

इन सचिवों को नए ब्लॉकों में मिली जिम्मेदारी

 जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में सचिवों के नए तैनाती आदेशों के अनुसार, अमौली, गोहरारी में राघवेंद्र, दपसौरा व गोविंदपुर बिलारी में प्रवीण सिंह, हसवां के अचिंतपुर पिटई में राजेश कुमार, हथगाम के गौसपुर में अभिषेक, सिथौरा में स्वाती, सरांय सबां में प्रीतम, सावत में चंद्रभान, विजयीपुर के सरौली और रानीपुर बहेरा में संतोष, शिवपुरी में अभय सिंह, गाजीपुर में अक्षय, बहुआ में अयाह, सिमौर, कथावारा में कुलदीप सिंह,

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर जिले के इस ब्लॉक में बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड ! गांव-गांव पहुंच रही है टीम, इस तारीख तक मौका

महना में जितेंद्र दोहरे, ऐरायां के बुधवन में प्रशांत, कस्बा सोहन में श्याम मिलन, कोरसम में रश्मि मिश्रा, मीरमऊ पैगंबरपुर में राजेश, डीघ में अर्चना सिंह, धाता के अंजना कबीर में सुशील सिंह, देवमई के कलाना में अमित सोनकर, खजुहा के डांडा अमौली में उमेश कुमार, धौरहरा में विजय कुमार, अश्वार तारापुर में आकांक्षा मिश्रा, चखेड़ी में शिवा, और भिटौरा के बड़ागांव तथा तारापुर भिटौरा में मनमोहन सिंह को स्थानांतरित किया गया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं

तबादले से सचिवों में बेचैनी, लंबे समय से जमे थे

इन व्यापक तबादलों के बाद जहां प्रशासनिक तंत्र को नई ऊर्जा और पारदर्शिता की उम्मीद है, वहीं लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत सचिवों में बेचैनी देखी जा रही है. कई सचिवों ने आंतरिक रूप से अपने तबादले पर आपत्ति जताई है, जबकि अधिकारियों का कहना है कि ये बदलाव कार्यकुशलता और निष्पक्ष प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं. जिले में आने वाले दिनों में और भी तबादले संभव बताए जा रहे हैं.

Latest News

Fatehpur News: टैंकर फटा, डीजल बहा और लोग बोले-मौका है साहब, पहले बाल्टी लाओ, तड़पते रहे ट्रक चालक-खलासी Fatehpur News: टैंकर फटा, डीजल बहा और लोग बोले-मौका है साहब, पहले बाल्टी लाओ, तड़पते रहे ट्रक चालक-खलासी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को थरियांव थाने के सामने डीजल टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर से...
Uttar Pradesh News: यूपी में 67 आईएएस अफसरों का प्रमोशन, नए साल में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव
Who Is Pankaj Chaudhary: कौन हैं पंकज चौधरी, जो बन सकते हैं उत्तर प्रदेश के 18वें बीजेपी अध्यक्ष, कल हो सहती है घोषणा
आज का राशिफल 13 दिसंबर 2025: शनि की रहेगी कुदृष्टि या देगा वरदान ! जानिए सभी राशियों का राशिफल
Fatehpur News: चोर ने बक्सा खोला और गुस्से में दुकानदार को लगाया फोन ! ये क्या निकला? किस्सा सुनकर हंसी छूट जाएगी
आज का राशिफल 12 दिसम्बर 2025: कुछ राशि के जातकों को रहना होगा सावधान, कुछ का बेहतर समय आने वाला है
UP SIR Process Date Extended: यूपी में एसआईआर प्रक्रिया 26 दिसंबर तक बढ़ी, मतदाता सूची के पुनरीक्षण में बड़ा बदलाव

Follow Us