Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

कानपुर-उन्नाव से सीधे लखनऊ जाना हुआ मुश्किल: एक महीने रहेगा रूट डाइवर्जन, जानिए कैसे जाएंगे गंतव्य तक

कानपुर-उन्नाव से सीधे लखनऊ जाना हुआ मुश्किल: एक महीने रहेगा रूट डाइवर्जन, जानिए कैसे जाएंगे गंतव्य तक
कानपुर और उन्नाव से लखनऊ जाने के लिए अब एक माह तक रूट डाइवर्जन (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

कानपुर लखनऊ हाईवे पर बंथरा के जुनाबगंज में पुलिया निर्माण और अन्य कार्यों के कारण भारी वाहनों का डायवर्जन शुरू कर दिया गया है. दही तिराहा और रामादेवी से ट्रकों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जा रहा है. इससे कानपुर उन्नाव लखनऊ मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है.

Kanpur Unnao Route Diversion: कानपुर लखनऊ हाईवे पर अगले एक माह तक सफर मुश्किल होने वाला है क्योंकि लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की वजह से भारी वाहनों को सीधे लखनऊ नहीं जाने दिया जा रहा है. दही तिराहा और रामादेवी से इन वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जा रहा है जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है.

लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में निर्माण कार्य बढ़ा रहा है ट्रैफिक संकट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के बंथरा क्षेत्र के जुनाबगंज इलाके में एनएचएआई द्वारा पुलिया निर्माण और अन्य सड़क चौड़ीकरण कार्य तेजी से चल रहा है. निर्माण कार्यों के चलते एक लेन पूरी तरह बंद कर दी गई है जबकि दूसरी संकरी लेन से दोनों दिशाओं का यातायात निकाला जा रहा है.

भारी वाहनों के पहुंचते ही यह लेन जाम का कारण बन जाती है. एयरपोर्ट और बड़े अस्पतालों के मार्ग इसी रूट से जुड़े होने के कारण वीवीआईपी मूवमेंट भी प्रभावित हो रहा है. रोजाना हजारों छोटे बड़े वाहन और ट्रक इस मार्ग से गुजरते हैं जिससे सुबह से रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है. बार बार रुकने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

दही तिराहा पर डायवर्जन लागू होते ही लगा दो से तीन किमी लंबा जाम

उन्नाव के दही तिराहा से जैसे ही भारी वाहनों को पुरवा मौरावां मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया शनिवार सुबह 10 बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया. कभी दो किलोमीटर तो कभी तीन किलोमीटर लंबी कतारें दोनों ओर लगती रहीं.

Read More: Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में अचानक धमाका ! दो छात्रों की मौत, बड़ी संख्या में छात्र घायल

भारी वाहनों को मोड़ने में दो से तीन मिनट लगते हैं और इस दौरान पीछे आने वाले वाहनों की संख्या बढ़ती चली जाती है. कई बार 20 25 मिनट तक भीषण जाम लगता रहा जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को घंटों परेशान होना पड़ा. दिनभर पुलिस बल मौके पर जाम खोलने में जुटा रहा लेकिन संकरी सड़क के कारण समस्या लगातार बनी रही है.

Read More: योगी सरकार का बड़ा ऐलान: दिवाली से पहले मिलेगा ये तोहफा, लाखों छात्रों को मिलेगी खुशखबरी

भारी वाहनों के लिए नया रूट पुरवा मौरावां होकर रायबरेली सीमा से लखनऊ

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के आदेश के बाद उन्नाव पुलिस ने भारी वाहनों को दही तिराहा से पुरवा मौरावां मार्ग की ओर भेजना शुरू कर दिया है. एसपी जयप्रकाश सिंह के मुताबिक ये वाहन रायबरेली की सीमा में प्रवेश कर मोहनलालगंज से होते हुए लखनऊ पहुंचेंगे.

Read More: Fatehpur News: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से ठप आयुष्मान योजना ! जिला अस्पताल में मरीजों की कराह सुनने वाला कोई नहीं

लखनऊ में ट्रैफिक दबाव बढ़ते ही इन वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा ताकि हाईवे पर जाम न लगे. इस डायवर्जन से यात्रा दूरी भी बढ़ गई है लेकिन प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने तक यही बेहतर विकल्प है.

कानपुर की ओर से आने वाले ट्रकों को रामादेवी से फतेहपुर रूट पर भेजा जाएगा

हमीरपुर महोबा और कानपुर की ओर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को सीधे हाईवे पर आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन्हें रामादेवी से फतेहपुर लालगंज बछरावां होकर हैदरगढ़ की ओर भेजा जाएगा. यहां से वाहन लखनऊ की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे.

अगर वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लेना चाहें तो उन्हें उस मार्ग से भी गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा दी जा रही है. इस रूट परिवर्तन के कारण ट्रैफिक का दबाव मुख्य हाईवे पर कम रहेगा और निर्माण स्थल पर जाम की स्थितियों में कमी आएगी.

पुलिस ने लगाई विशेष ड्यूटी एसपी स्वयं ले रहे हैं हालात की निगरानी

दही तिराहा और रामादेवी दोनों स्थानों पर पुलिस ने आठ आठ घंटे की शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस की ड्यूटी लगाई है. छह से सात पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड्स को भी तैनात किया गया है ताकि वाहनों को तेजी से मोड़ा जा सके और जाम की स्थितियों को कम किया जा सके.

एसपी उन्नाव जयप्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि वे स्वयं डायवर्जन प्वाइंट पर नजर रख रहे हैं और आवश्यकतानुसार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने तक लोगों को थोड़ी असुविधा जरूर होगी लेकिन सुरक्षा और सुचारू यातायात के लिए यह कदम जरूरी है.

Latest News

राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई
राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी केस में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को...
कानपुर-उन्नाव से सीधे लखनऊ जाना हुआ मुश्किल: एक महीने रहेगा रूट डाइवर्जन, जानिए कैसे जाएंगे गंतव्य तक
Raebareli News: विश्व मानवाधिकार दिवस पर कई दिग्गज होंगे एक साथ ! जजों, अफसरों की मौजूदगी में होगा भव्य सम्मान समारोह
07 December 2025 Rashifal: किस्मत आज करवाएगी बड़ा चमत्कार, कई राशियों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू
Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़
Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग
Fatehpur News: सरकारी लाभ पाने के लिए 308 शादीशुदा जोड़ों ने कर दिया आवेदन ! ऐसे खुली पोल तो मचा हड़कंप

Follow Us