राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई
राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी केस में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को मुंबई के यारी रोड स्थित एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. मामला उदयपुर के डॉक्टर और इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया की शिकायत से जुड़ा है, जिन्होंने 17 नवंबर को FIR दर्ज कराई थी.
Film Maker Vikram Bhatt Arrested: 30 करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी मामले में राजस्थान पुलिस ने मुंबई पहुंचकर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को हिरासत में ले लिया है. उदयपुर पुलिस जल्द ही दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर उदयपुर लाने की तैयारी कर रही है. यह मामला इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा दर्ज कराई गई FIR से जुड़ा है, जिसमें फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर भारी रकम ठगे जाने का आरोप लगाया गया है.
डॉ. अजय मुर्डिया की शिकायत से शुरू हुआ 30 करोड़ की धोखाधड़ी का हाई प्रोफाइल मामला

इसी दौरान उनका परिचय फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट से कराया गया. आरोप है कि टीम ने उन्हें 200 करोड़ रुपये के संभावित मुनाफे का भरोसा देकर कई फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री के निर्माण के नाम पर समझौते करवाए और भुगतान लिया. डॉ. मुर्डिया का कहना है कि उन्हें लगातार गलत जानकारियां दी गईं और प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के नाम पर भारी भरकम रकम वसूली गई.
मुंबई से गिरफ्तारी और ट्रांजिट रिमांड प्रक्रिया हुई तेज
रिमांड मिलने के बाद दोनों को उदयपुर लाकर आगे की पूछताछ की जाएगी. पुलिस पहले ही इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकी आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है.
डॉ. मुर्डिया को 200 करोड़ रुपये के मुनाफे का भरोसा, फिल्म और डॉक्यूमेंट्री के नाम पर हुए समझौते
शिकायत में डॉ. मुर्डिया ने दावा किया कि विक्रम भट्ट और टीम ने उन्हें बताया कि श्वेतांबरी और उनकी बेटी कृष्णा भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और यह प्रोजेक्ट काफी बड़ा होगा. इसके बाद कई एग्रीमेंट विक्रम भट्ट की कंपनी के साथ किए गए.
आरोप है कि टीम ने रचनात्मक खर्च और प्रोडक्शन कार्यों के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये लिए लेकिन प्रोजेक्ट पर कोई वास्तविक प्रगति नहीं की. पुलिस को दिए बयान में डॉ. मुर्डिया ने कहा कि उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी की याद में यह फिल्म बनवाने का निर्णय लिया था, लेकिन उन्हें विश्वासघात और धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा.
विक्रम भट्ट ने सभी आरोपों को बताया गुमराह करने वाला
FIR दर्ज होने के दिन ही विक्रम भट्ट ने मीडिया से बातचीत में डॉ. मुर्डिया के आरोपों को गलत बताया था. उनका कहना था कि यह FIR गुमराह करने वाली है और पुलिस को गलत दिशा में ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि शिकायत में लिखी कई बातें तथ्यों से मेल नहीं खातीं और उन्हें विश्वास है कि जांच में सच्चाई सामने आएगी.
हालांकि इसके बाद 29 नवंबर को उदयपुर पुलिस ने विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी और अन्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था. सभी से 8 दिसंबर तक प्रस्तुत होने को कहा गया था और विदेश जाने पर भी रोक लगा दी गई थी.
उदयपुर पुलिस की जांच तेज, हाई प्रोफाइल मामले में कई पहलुओं की गहराई से जांच जारी
उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि यह मामला भूपालपुरा थाने में दर्ज किया गया और वरिष्ठ स्तर पर जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि समझौतों के तहत ली गई रकम कहां खर्च हुई और क्या वास्तव में प्रोजेक्ट शुरू भी किया गया था या नहीं.
पुलिस तकनीकी जांच के साथ वित्तीय लेनदेन की पड़ताल कर रही है. टीम आरोपियों के बीच हुए संवाद, बैंक ट्रांजैक्शन और कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट की भी जांच कर रही है. चूंकि यह मामला बॉलीवुड से जुड़े हाई प्रोफाइल व्यक्तियों का है, इसलिए पुलिस मामले को बेहद संवेदनशीलता और सावधानी से हैंडल कर रही है.
