Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News Today: फतेहपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी ! नाले में घुस कर बचाई जान, जानिए पूरा मामला

Fatehpur News Today: फतेहपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी ! नाले में घुस कर बचाई जान, जानिए पूरा मामला
फतेहपुर में प्लाट के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के बहुआ कस्बे में हाईवे किनारे स्थित एक प्लॉट पर मिट्टी भराई कराना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया. दबंग पिता-पुत्रों ने मामूली विवाद में लाइसेंसी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

Fatehpur News Today: यूपी के फतेहपुर जिले में एक प्लॉट विवाद ने गुरुवार रात हिंसक मोड़ ले लिया जब तीन दबंगों ने लाइसेंसी रायफल से खुलेआम गोलीबारी कर दी. प्लॉट मालिक योगेश तिवारी पर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन वो किसी तरह नाले में छिपकर बच निकले. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

प्लॉट भराई कराना पड़ा महंगा, दबंगों ने की हत्या की कोशिश

फतेहपुर (Fatehpur) जिले के ललौली थाना (Lalauli Thana) क्षेत्र स्थित बहुआ (Bahua) कस्बे में गुरुवार रात सनसनी फैल गई जब एक जमीन विवाद को लेकर खुलेआम फायरिंग की घटना सामने आई. 61 वर्षीय योगेश तिवारी, जो विजय नगर मोहल्ले के रहने वाले हैं, ने हाल ही में गांधीनगर मोहल्ले में स्थित 35x70 फीट का प्लॉट खरीदा था.

गुरुवार दोपहर उन्होंने उस पर मिट्टी भराई का कार्य शुरू करवाया था. लेकिन शाम होते ही उसी इलाके के दबंग शिवभोला सिंह अपने दो बेटों शिवम सिंह और प्रकाश सिंह के साथ पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाइसेंसी राइफल से सात राउंड फायर झोंक दिए.

नाले में छिपकर बचाई जान, चश्मदीदों ने बताया खौफनाक मंजर

फायरिंग के दौरान योगेश तिवारी कुर्सी से गिर गए और जान बचाने के लिए पास ही के नाले में छिप गए. मौके पर मौजूद उनके भांजे अमित कुमार और पड़ोसी धर्मराज मौर्या भी जान बचाकर भागे और अपने घरों में छिप गए. यह पूरा घटनाक्रम इलाके में दहशत फैला गया. गोली चलाते वक्त आरोपियों ने खुली धमकी दी कि यदि भराई का काम बंद नहीं हुआ तो जान से मार दिया जाएगा.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत

पुलिस ने बरामद किए दो खोखे, फॉरेंसिक टीम ने की जांच

घटना की सूचना पर बहुआ चौकी पुलिस, सीओ एचएल सिंह, थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह और एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. घटनास्थल से दो खाली खोखे बरामद हुए हैं. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी जगह की गहन जांच की. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.

Read More: Cough Syrup Ban: यूपी में इस कफ़ सिरप पर लगा बैन ! सभी कंपनियों की होगी जांच, जानिए क्या है आदेश

आरोपियों की तलाश में दबिश, अब तक हाथ नहीं लगे दबंग

फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने देर रात तक बहुआ के गांधीनगर मोहल्ले में स्थित आरोपी के घर और चक पैगंबरपुर गांव में लगातार दबिश दी. लेकिन शिवभोला सिंह और उसके दोनों बेटे फरार पाए गए. ललौली थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read More: Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप

प्लॉट की रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज था वैध, फिर भी विवाद

योगेश तिवारी ने प्लॉट को फरवरी 2025 में धर्मराज मौर्या से 21 लाख रुपये में खरीदा था. प्लॉट का दाखिल-खारिज भी हो चुका है और जमीन पर वैध तरीके से काम चल रहा था. इसके बावजूद दबंगों ने जबरदस्ती अपना दावा जताने की कोशिश की और नतीजतन यह खूनखराबा हुआ.

Latest News

राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई
राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी केस में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को...
कानपुर-उन्नाव से सीधे लखनऊ जाना हुआ मुश्किल: एक महीने रहेगा रूट डाइवर्जन, जानिए कैसे जाएंगे गंतव्य तक
Raebareli News: विश्व मानवाधिकार दिवस पर कई दिग्गज होंगे एक साथ ! जजों, अफसरों की मौजूदगी में होगा भव्य सम्मान समारोह
07 December 2025 Rashifal: किस्मत आज करवाएगी बड़ा चमत्कार, कई राशियों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू
Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़
Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग
Fatehpur News: सरकारी लाभ पाने के लिए 308 शादीशुदा जोड़ों ने कर दिया आवेदन ! ऐसे खुली पोल तो मचा हड़कंप

Follow Us