यूपी में शिक्षक सम्मान की बड़ी घोषणा: फतेहपुर समेत प्रदेश के 66 शिक्षकों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार

UP News In Hindi
उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस से पहले परिषदीय स्कूलों के 66 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार देने की घोषणा की है. इस सूची में फतेहपुर जिले की देवमई ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जहानाबाद की प्रधानाचार्य सीमा सविता का नाम भी शामिल है. सभी शिक्षकों को 5 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे.
UP Teachers News: यूपी में शिक्षा जगत के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा. माध्यमिक स्कूलों के बाद राज्य सरकार ने परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की भी राज्य अध्यापक पुरस्कारों की सूची जारी कर दी. इस बार 66 शिक्षकों का चयन हुआ है जिनमें फतेहपुर जिले का भी नाम शामिल है. देवमई ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जहानाबाद की प्रधानाचार्य सीमा सविता ने जिले को गौरवान्वित किया है.
66 शिक्षकों का हुआ चयन, फतेहपुर की सीमा सविता भी शामिल
अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार ने बुधवार को राज्य अध्यापक पुरस्कारों की सूची जारी की. इसमें कुल 66 शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम शामिल हैं. इनमें फतेहपुर जिले के देवमई ब्लॉक की प्रधानाचार्य सीमा सविता भी चयनित हुईं. यह सम्मान शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया रही कड़ी और पारदर्शी
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि चयन समिति की बैठकें 24 से 31 जुलाई तथा 1, 7, 8, 11 और 12 अगस्त को आयोजित हुईं. इन्हीं बैठकों में सभी नामों की समीक्षा कर अंतिम सूची तैयार की गई. चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन शिक्षकों को समर्पित है जिन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और नवाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है.

शिक्षक दिवस पर मिलेगा सम्मान, 4 सितंबर को पहुंचेगी टीम
राज्य सरकार ने चयनित सभी शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे 4 सितंबर को लखनऊ पहुंच जाएं. इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से पत्र जारी किया गया है. विभाग की ओर से चयनित शिक्षकों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी. 5 सितंबर को राजधानी के भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में भी यूपी के दो नाम
राज्य स्तरीय पुरस्कारों के साथ ही इस बार उत्तर प्रदेश से दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भी चुना गया है. इसमें भदोही जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय बदवापुर के शिक्षक रामलाल सिंह यादव और मिर्जापुर के पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय रानी कर्नावती की शिक्षिका मधुरिमा तिवारी शामिल हैं. इन दोनों शिक्षकों को 5 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
शिक्षक संगठनों ने दी बधाई
फतेहपुर की सीमा सविता समेत राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित सभी शिक्षकों को लेकर प्रदेशभर के शिक्षक संगठनों और समाज के विभिन्न वर्गों ने शुभकामनाएं दी हैं. शिक्षक नेताओं का कहना है कि यह सम्मान न केवल शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है बल्कि शिक्षा जगत में प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा.