उत्तर प्रदेश के इन 15 उत्कृष्ट शिक्षकों का होगा सम्मान, सीएम योगी देंगे पुरस्कार, जानिए किन जनपदों को मिला सौभाग्य

Lucknow News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के 15 उत्कृष्ट शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने की घोषणा की है. इनमें 3 को ‘मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार’ और 12 को ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार’ दिया जाएगा. यह सम्मान 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में प्रदान करेंगे.
Lucknow News In Hindi: शिक्षा को समाज की रीढ़ कहा जाता है और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए उत्कृष्ट शिक्षकों का योगदान हमेशा विशेष महत्व रखता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024 के लिए 15 शिक्षकों का चयन किया है जिन्हें शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर सम्मानित किया जाएगा. इस सूची में माध्यमिक शिक्षा के 3 शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार और 12 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलेगा. बेसिक शिक्षा विभाग की सूची जल्द जारी होगी.
शिक्षक दिवस पर होगा भव्य सम्मान समारोह
5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के लोक भवन में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. इस सम्मान समारोह के जरिए न सिर्फ राज्य के शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अध्यापकों को समाज के सामने एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे तीन शिक्षक
इस वर्ष ‘मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार’ पाने वाले शिक्षकों में तीन नाम शामिल किए गए हैं. हमीरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राम प्रकाश गुप्त, वाराणसी के आर्य महिला इंटर कालेज की विज्ञान शिक्षिका छाया खरे और गाजियाबाद के महर्षि दयानंद विद्यापीठ के वाणिज्य शिक्षक कोमल त्यागी को इस सम्मान के लिए चुना गया है. यह चयन उनके शैक्षणिक नवाचार, विद्यार्थियों को प्रेरित करने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
12 शिक्षकों को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार
राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों की सूची
- राजेश कुमार पाठक – प्रधानाचार्य, हाथी बरनी इंटर कालेज, वाराणसी
- चमन जहां – प्रधानाचार्य, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज, बरेली
- डा. जंग बहादुर सिंह – प्रधानाचार्य, जनक कुमारी इंटर कालेज हुसैनाबाद, जौनपुर
- डा. सुखपाल सिंह तोमर – प्रधानाचार्य, एसएसवी इंटर कालेज मुरलीपुर गढ़ रोड, मेरठ
- कृष्ण मोहन शुक्ला – प्रधानाचार्य, श्री राम जानकी शिव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, बहराइच
- सुमन त्रिपाठी – अध्यापक, मदन मोहन कानोडिया बालिका इंटर कालेज, फर्रुखाबाद
- डा. वीरेंद्र कुमार पटेल – विज्ञान शिक्षक, महात्मा गांधी इंटर कालेज, गोरखपुर
- हरिश्चंद्र सिंह – विज्ञान शिक्षक, बीकेटी इंटर कालेज, लखनऊ
- अम्बरीश कुमार – विज्ञान शिक्षक, बनारसी दास इंटर कालेज खेड़ामुगल, सहारनपुर
- प्रीति चौधरी – गणित शिक्षक, राजकीय बालिका इंटर कालेज, अमरोहा
- उमेश सिंह – शिक्षक, उदय प्रताप इंटर कालेज, वाराणसी
- डा. दीपा द्विवेदी – शिक्षक, पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज, सुलतानपुर
शिक्षा के प्रति योगदान को मिलेगा मान
इन शिक्षकों ने अपने-अपने विषय में न सिर्फ विद्यार्थियों को नई दिशा दी है बल्कि शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए लगातार नवाचार भी किए हैं. शिक्षक दिवस पर दिया जाने वाला यह सम्मान उनके प्रयासों की सार्वजनिक मान्यता है. सरकार का मानना है कि इस तरह के प्रोत्साहन से राज्य की शिक्षा प्रणाली और मजबूत होगी और अन्य शिक्षक भी प्रेरित होंगे.