Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव

UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव
टीईटी और पुरानी पेंशन के लिए अब दिल्ली घेराव की तैयारी (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

टीईटी अनिवार्यता और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशभर के शिक्षक 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन बैठक में दिल्ली कूच का ऐलान किया है. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए राज्यों को जिम्मेदारी दी गई है.

UP News: टीईटी (Teacher Eligibility Test) अनिवार्यता और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक रणनीति बनाते हुए 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया है. इस आंदोलन में देशभर से शिक्षक जुटेंगे और सेवा सुरक्षा की मांग करेंगे.

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ अखिल भारतीय शिक्षक संघ का मोर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की रविवार को हुई ऑनलाइन बैठक में संगठन ने स्पष्ट किया कि टीईटी अनिवार्यता का निर्णय उन शिक्षकों के लिए अन्यायपूर्ण है जो शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले नियुक्त हुए थे. संघ ने केंद्र सरकार से मांग की है कि या तो इस फैसले में संशोधन किया जाए या फिर अध्यादेश लाकर शिक्षकों की सेवा सुरक्षित की जाए. बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर जोरदार तरीके से उठाया जाएगा ताकि शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा हो सके.

24 नवंबर को जंतर मंतर पर होगा शिक्षकों का शक्ति प्रदर्शन

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वासवराज गुरिकर और राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी ने घोषणा की कि 24 नवंबर को देशभर के शिक्षक दिल्ली के जंतर मंतर पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना है कि यह समय शिक्षकों के अस्तित्व को बचाने का है. जब शिक्षा अधिकार अधिनियम बना ही नहीं था, तब टीईटी जैसी कोई परीक्षा नहीं थी, इसलिए उस समय नियुक्त शिक्षकों पर यह नियम लागू करना अनुचित है.

कानूनी लड़ाई के साथ सड़कों पर भी संघर्ष की तैयारी

शिक्षक संगठन जहां एक ओर टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ अदालतों में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब सड़कों पर उतरने की भी तैयारी कर रहे हैं. संघ ने कहा कि अगर केंद्र सरकार शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तो देशव्यापी आंदोलन तेज किया जाएगा. शिक्षकों का कहना है कि यह संघर्ष केवल नौकरी बचाने का नहीं बल्कि सम्मान और भविष्य की सुरक्षा का भी है.

Read More: Fatehpur Accident News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को डंपर ने मारी टक्कर ! दो की मौत, कई घायल

लखनऊ में बनेगी दिल्ली कूच की रणनीति

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर गठित अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा की 15 अक्टूबर को लखनऊ में बैठक होगी. इस बैठक में 24 नवंबर के धरने की तैयारी और सफलता की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि देशभर के संगठनों को एक मंच पर लाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है ताकि आंदोलन को एकजुट और प्रभावी बनाया जा सके.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में 4 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य हनुमान मंदिर ! संपत्ति बेचने वाले ही कर रहे हैं अपनी दावेदारी

उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में शामिल होंगे शिक्षक

प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि 24 नवंबर को जंतर मंतर पर होने वाले धरने में उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में शिक्षक शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले से प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचेगा और इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने की जिम्मेदारी सभी संगठनों को दी जाएगी. संगठन का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से सुने और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करे.

Read More: Uttar Pradesh: सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाली दो बहनों समेत चार गिरफ्तार ! इस वजह से कर रहे थे ये काम

Latest News

फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल
Fatehpur News: फतेहपुर जिले में सरकार की तबादला नीति के तहत लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात ग्राम...
UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव
13 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मकर वालों पर बरसेगी किस्मत ! सिंह राशि को मिलेगा अचानक धन लाभ, जानिए दैनिक भाग्यफल
Uttar Pradesh: फतेहपुर में पत्नी को गोली मारकर खुद की आत्महत्या ! तीन बेटियों की जिंदगी में अंधेरा, मचा हड़कंप
Fatehpur News: फतेहपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर शिकंजा, 13 गिरफ्तार ! कई जगहों पर छापेमारी से मचा हड़कंप
आज किस पर बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा? जानिए 12 अक्टूबर 2025 का राशिफल ! धन, प्रेम और भाग्य का पूरा हाल
Fatehpur News: कांग्रेसियों को रोक भाजपा ने की आर्थिक सहायता ! जिले में पहुंचे सूबे के दो मंत्री

Follow Us