
Uttar Pradesh: फतेहपुर में पत्नी को गोली मारकर खुद की आत्महत्या ! तीन बेटियों की जिंदगी में अंधेरा, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के लमेहटा गांव में घरेलू विवाद ने एक परिवार की खुशियों को त्रासदी में बदल दिया. 30 वर्षीय मुकेश कुमार ने अपनी पत्नी 27 वर्षीय गुड़िया पर गोली चला दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना ने गांव में मातम मचा दिया और परिवार पर गहरा सदमा छोड़ गया.
Murder In Fatehpur: एक खुशहाल परिवार की सुबह अचानक दुःख और शोक में बदल गई. यूपी के फतेहपुर जिले के लमेहटा गांव में रविवार की भोर पहर 30 वर्षीय मुकेश कुमार ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी गुड़िया पर गोली चला दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन छोटी बेटियों दिव्यांशी, प्रियांशी और आठ माह की जियांशी की जिंदगी अब अनिश्चितता की ओर बढ़ गई है. चारों ओर मातम अंधेरे की तरह छा गया. सूचना पर एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई में जुट गया है.
पारिवारिक जीवन से अचानक हुई दर्दनाक विदाई

सूचना पर पहुंची पुलिस, शुरू की मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची. कुछ ही देर बाद एसपी अनूप कुमार सिंह अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई हत्या और आत्महत्या के रूप में सामने आई है. पुलिस ने घटनास्थल एक तमंचा बरामद किया गया है.
गांव में मातम और परिजनों का बेहाल हाल

पुलिस हर पहलू से करेगी मामले की जांच
पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है. आसपास के ग्रामीणों और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके. शुरुआती रिपोर्ट में इसे पारिवारिक विवाद के चलते हुई आत्महत्या और हत्या का मामला बताया गया है. लेकिन पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है.