Fatehpur News: फतेहपुर की अक्षिता शुक्ला ने लखनऊ में कहानी लेखन में किया शानदार प्रदर्शन ! मंडल से हुआ था चयन
फतेहपुर जिले की होनहार छात्रा अक्षिता शुक्ला ने कहानी लेखन विधा में मंडल स्तर से चयनित होकर लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. प्रयागराज मंडल से एकमात्र प्रतिभागी के रूप में उन्होंने जिले का नाम रोशन किया.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जनपद की प्रतिभाशाली छात्रा अक्षिता शुक्ला ने एक बार फिर अपनी लेखन क्षमता से जिले को गौरवान्वित किया है. कहानी लेखन विधा में मंडल स्तर से चयनित होकर अक्षिता ने लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रस्तुति दी. उनकी यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता से शुरू हुई अक्षिता की लेखन यात्रा

प्रयागराज मंडल स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर बनाया मुकाम
जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद अक्षिता शुक्ला का चयन प्रयागराज मंडल स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के लिए किया गया. इस प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. बावजूद इसके अक्षिता ने कहानी लेखन विधा में प्रथम स्थान हासिल किया. उनकी रचना में सामाजिक सोच, कल्पनाशीलता और संदेशात्मक प्रभाव निर्णायकों को बेहद पसंद आया. मंडल स्तर पर जीत के साथ ही अक्षिता प्रयागराज मंडल से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं.
लखनऊ में राज्य स्तरीय युवा उत्सव में दिखाया शानदार प्रदर्शन
24 दिसंबर को लखनऊ में राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों से चयनित छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कहानी लेखन विधा में प्रयागराज मंडल से अक्षिता शुक्ला एकमात्र प्रतिनिधि थीं. राज्य स्तर के मंच पर उन्होंने आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुति दी और शानदार प्रदर्शन किया. यहां तक पहुंचना ही बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, जिसने फतेहपुर जिले को गर्व का अवसर दिया.
महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा हैं अक्षिता
अक्षिता शुक्ला महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, फतेहपुर में कक्षा 11 की छात्रा हैं. पढ़ाई के साथ साथ उन्हें लेखन में विशेष रुचि है. विद्यालय स्तर पर भी वह विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेती रही हैं. शिक्षकों के अनुसार अक्षिता की लेखनी में परिपक्वता और सोच की गहराई है, जो उनकी उम्र से कहीं आगे दिखाई देती है. स्कूल प्रबंधन ने उनकी इस उपलब्धि को पूरे विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया है.
परिवार और जिले में खुशी का माहौल
अक्षिता की इस उपलब्धि पर उनके पिता पंकज शुक्ला ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी शुरू से ही मेहनती रही है और लेखन के प्रति उसका लगाव आज इस मुकाम तक लेकर आया है. परिवार के साथ साथ जिले के शिक्षकों और शुभचिंतकों ने भी अक्षिता को बधाई दी है. लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में अक्षिता शुक्ला साहित्य और रचनात्मक लेखन के क्षेत्र में और बड़ी उपलब्धियां हासिल कर फतेहपुर जिले का नाम और ऊंचा करेंगी.
