
Fatehpur News Today: फतेहपुर में 41 उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर ! तीन चौकियों में एक महीने बाद पहुंचे प्रभारी
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बीती रात 41 दरोगाओं को थानों और चौकियों में भेजा गया है. वहीं तीन पुलिस चौकी पिछले एक महीने से ज्यादा समय से खाली थीं जिन्हें नए प्रभारी दिए गए हैं

Fatehpur News Today: यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार देर रात एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) ने तबादला सूची जारी करते हुए 41 सब इंस्पेक्टर (SI) को थाने और चौकियों में भेजा गया है. जारी सूची में अधिकांस लोग पुलिस लाइन में तैनात रहे थे जिन्हें अब नई जिम्मेदारी दी है.
तीन चौकियों को मिले नए प्रभारी, एआरटीओ खाली

सूची के अनुसार हरिहरगंज चौकी में धीरज कुमार यसवाल को चौकी प्रभारी बनाया गया है. ब्रजेश कुमार यादव को प्रभारी चौकी भिटौरा, देवेंद्र कुमार प्रभारी चौकी महिचा मंदिर खागा, नीरजा कुशवाहा को प्रभारी चौकी चंदापुर नरौली थाना किशनपुर, उत्कर्ष मिश्रा को प्रभारी नौबस्ता चौकी थाना सुल्तानपुर घोष, शशिकांत यादव को प्रभारी चौकी बुधरामऊ थाना असोथर, संजय सिंह परिहार को प्रभारी चौकी कस्बा बिंदकी, राजबहादुर को प्रभारी चौकी जोनिहा बिंदकी, नारद भारती को प्रभारी चौकी कस्बा जहानाबाद, आलोक तिवारी को प्रभारी अमौली थाना चांदपुर, विनोद कुमार को थाना असोथर, महेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी चौकी लखनऊ बाईपास. देखिए पूरी लिस्ट
