Fatehpur News: फतेहपुर के मिर्जापुर भिटारी में सैकड़ों लोगों को वितरित किए गए कंबल, बड़ी संख्या में रही लोगों की सहभागिता
फतेहपुर जिले के मिर्जापुर भिटारी गांव में भाजपा नेता संतोष तिवारी और ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी की अगुवाई में करीब 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली.
Fatehpur News: फतेहपुर जिले के भिटौरा ब्लॉक स्थित मिर्जापुर भिटारी गांव में मंगलवार को सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक बड़ा आयोजन हुआ. भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष तिवारी और ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए.
हर साल निभाई जाती है सेवा की परंपरा

ग्रामीणों के अनुसार यह कार्यक्रम अब एक परंपरा का रूप ले चुका है. ठंड के मौसम में जब गरीब और असहाय वर्ग को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे समय में यह पहल उन्हें राहत देने का काम करती है. कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक चर्चा भी देखने को मिली.
छह गांवों के करीब 500 लोगों को मिला कंबल
जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों की रही सक्रिय मौजूदगी
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और ग्राम प्रधान मौजूद रहे. भोलाशंकर द्विवेदी, नौगांव प्रधान आशीष मिश्रा, हैबतपुर प्रधान स्वामीशरण पाल, पड़री प्रधान अतीश पटेल, मिर्जापुर भिटारी प्रधान मनोज मौर्य, लकड़ी प्रधान मुन्ना पासवान सहित कई प्रमुख लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. उनकी मौजूदगी से आयोजन को सामाजिक मजबूती मिली. जनप्रतिनिधियों ने इसे सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की बात कही.
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मिर्जापुर भिटारी गांव में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए. सतीश सिंह, राजू लोधी, कमलेश पासवान, अनिल पटेल, राहुल अवस्थी, प्रेम सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन और सहयोग का माहौल बना रहा. ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से गांवों में आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता मजबूत होती है.
सामाजिक सरोकार का मजबूत संदेश
इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि जनसेवा केवल घोषणा तक सीमित नहीं बल्कि जमीन पर उतरकर काम करने से ही सार्थक होती है. संतोष तिवारी और अमित तिवारी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने आगे भी क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे फतेहपुर जिले के लिए प्रेरणादायक बताया.
