Fatehpur News: फतेहपुर में समाधान दिवस पर पेट्रोल लेकर पहुंचा युवक ! 35 साल से जमीन पर कब्जा, नहीं मिला इंसाफ
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले की खागा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक बोतल में पेट्रोल लेकर फरियाद लगाने पहुंच गया. युवक का आरोप था कि 35 साल पहले मिली जमीन पर पड़ोसी ने कब्जा कर लिया है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Fatehpur Khaga News: यूपी के फतेहपुर जिले की खागा तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उस वक्त चर्चा में आ गया जब एक युवक बोतल में पेट्रोल लेकर फरियादियों की कतार में पहुंच गया. जमीन पर अवैध कब्जे से परेशान युवक ने कहा कि उसने सालों इंतजार किया लेकिन अब उसका सब्र जवाब दे चुका है. समय रहते कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
35 साल पहले मिली थी जमीन, अब तक कब्जा नहीं मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कूरा गांव निवासी रिंकू रैदास ने अधिकारियों को बताया कि करीब 35 साल पहले उनके परिवार को सरकारी योजना के तहत आवासीय भूमि आवंटित की गई थी.
लेकिन तब से अब तक उस भूमि पर कब्जा नहीं मिल पाया है. रिंकू का आरोप है कि उनके पड़ोसी बब्बू ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. वह पिछले कई वर्षों से तहसील और चकबंदी विभाग के चक्कर लगा रहा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही.
पेट्रोल की बोतल लेकर तहसील पहुंचा रिंकू, मचा हड़कंप
तहसील परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक युवक को अधिकारियों के पास पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया गया और पूछताछ की जा रही है कि पेट्रोल क्यों लाया गया था.
चकबंदी अधिकारी ने दिया था दूसरी भूमि का आश्वासन
रिपोर्ट्स के अनुसार रिंकू ने बताया कि एक सप्ताह पहले चकबंदी विभाग के अधिकारी गांव आए थे और उन्होंने उसे आश्वस्त किया था कि उसे दूसरे स्थान पर भूमि आवंटित कर दी जाएगी. लेकिन उसे अब तक कोई लिखित आदेश नहीं मिला है. इसी कारण वह समाधान दिवस में आखिरी उम्मीद लेकर आया था. अधिकारियों ने रिंकू की समस्या सुनकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि उसे न्याय मिलेगा.
समाधान दिवस में डीएम रविंद्र सिंह, एसपी अनूप कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहें. 304 शिकायतों में से 35 का तुरंत समाधान किया गया साथ ही अन्य शिकायतों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया.