Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

UP School Merger News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ बांधी काली पट्टी

UP School Merger News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ बांधी काली पट्टी
यूपी में स्कूल बंदी के खिलाफ गुलाबी गैंग का प्रदर्शन: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार द्वारा 5000 प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों को बंद करने के फैसले ने फतेहपुर में विरोध की लहर खड़ी कर दी है. बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव में गुलाबी गैंग लोकतंत्र की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री से फैसला वापस लेने की मांग की.

ADVERTISEMENT

UP School Merger Protest: सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले से ग्रामीण और गरीब तबके की चिंता बढ़ गई है. फतेहपुर (Fatehpur) के बहुआ ब्लॉक स्थित सुजानपुर गांव में महिलाओं ने गुलाबी गैंग लोकतंत्र की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में जोरदार विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा पर बड़ा संकट आ सकता है.

सरकार ने क्यों लिया स्कूल बंद करने का फैसला?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ऐसे प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों को बंद करने की योजना बनाई है जिनमें छात्रों की संख्या बहुत कम है. पहले चरण में 5000 स्कूल बंद किए जाएंगे जबकि कुल 27 हजार स्कूलों को भविष्य में बंद करने का प्रस्ताव है.

सरकार का दावा है कि इससे संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा. लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि ग्रामीण इलाकों में यही स्कूल गरीब और मजदूर परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा का एकमात्र सहारा हैं.

सुजानपुर गांव में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

जिले के बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव में गुलाबी गैंग लोकतंत्र की महिलाओं ने इस फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध जताया. महिलाओं ने हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और ‘स्कूल बंदी वापस लो’ के नारे लगाए. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व हेमलता पटेल ने किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला गरीबों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में मकबरा-मंदिर विवाद पर पुलिस की सख्ती ! सोशल मीडिया पर नजर, 200 पुलिसकर्मी तैनात

गरीबों की शिक्षा पर चोट है ये स्कूल बंदी

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि उनके बच्चे पास के ही स्कूलों में पढ़ते हैं क्योंकि वे रोज मजदूरी कर घर चलाती हैं. अगर ये स्कूल बंद हो गए तो बच्चों को दूर-दराज के निजी स्कूलों में भेजना पड़ेगा, जो उनके लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं है. इससे गरीब बच्चों की पढ़ाई छूटने का खतरा है और सामाजिक असमानता और बढ़ेगी.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्राचार्य ! डॉ. आरपी सिंह की जगह संभालेंगे कमान

बच्चों की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

सावित्री कुशवाहा, शुतन, नीलम देवी, रजिया, गुड्डी वर्मा, अमिता सिंह, रानी और प्रीति पासवान जैसी कई महिलाओं ने स्कूल बंद होने के बाद बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठाए.

Read More: Fatehpur News Today: नर्सिंग होम सील! फूल सिंह लोधी सहित 27 पर मुकदमा, ब्राह्मण समाज में अब भी गुस्सा

उनका कहना था कि कई बार रास्ते खतरनाक होते हैं, खासकर लड़कियों के लिए. महिलाएं इस बात को लेकर चिंतित हैं कि सरकार बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को नजरअंदाज कर रही है.

मुख्यमंत्री से फैसले पर पुनर्विचार की मांग

प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. हेमलता पटेल ने कहा कि यदि सरकार वास्तव में सबका विकास चाहती है तो गरीब बच्चों की शिक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. स्कूलों को बंद करना गरीब वर्ग पर सीधा प्रहार है और यह फैसला वापस लिया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENT

Latest News

राजनीतिक वर्चस्व का अखाड़ा बना सरकंडी: शासन से शिकायत के बाद ऐतिहासिक जांच शुरू राजनीतिक वर्चस्व का अखाड़ा बना सरकंडी: शासन से शिकायत के बाद ऐतिहासिक जांच शुरू
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले की सरकंडी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री आवास योजना और मनरेगा मजदूरी...
सोना हुआ सस्ता ! उत्तर प्रदेश में इतना टूटा भाव, जानिए Gold Silver Rate का आज का भाव
आज का राशिफल 20 अगस्त 2025: किन राशियों को बिजनेस में मिलेगी तरक्की ! किन्हें संभालने होंगे रिश्ते, जानिए दैनिक भाग्यफल 
सावधान! फतेहपुर में बिजली मीटर कर्मी बनकर बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूट, महिला को गोली मारकर फरार
यूपी में ईंट भट्ठों की मनमानी: आबादी, स्कूल और अस्पतालों के पास खुले भट्ठे, कैग रिपोर्ट ने खोली पोल
Indian Railways Luggage: अब ट्रेन में भी एयरपोर्ट जैसे नियम ! तय सीमा से ज्यादा लगेज पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज और छह गुना जुर्माना
Fatehpur News: फतेहपुर में घर के बाहर सो रही 80 वर्षीय दलित महिला की ईंट से कूचकर हत्या, ग्रामीणों में चर्चा

Follow Us