Kanpur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष का 20 किलोमीटर का रोड शो ! बुलडोजर से की गई पुष्पवर्षा, जताया आभार
नव निर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 20 किलोमीटर का लम्बा रोड शो किया. जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया. यही नहीं बुलडोजर पर चढ़कर पुष्प वर्षा की गई. इसके साथ ही परेड चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने वही भारी-भरकम माला क्रेन के माध्यम से उनका स्वागत किया गया.
Up Bjp Pradesh Adhyaksh: कानपुर की सड़कें सुबह से ही नव निर्वाचित यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की होर्डिंग्स और बैनर से पटी पड़ी रहीं. दरअसल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी पहली दफा कानपुर आ रहे थे. उनके स्वागत को लेकर करीब 20 किलोमीटर तक कार्यकर्ताओं ने बड़े ही अनोखे अंदाज में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने भी हाथ जोड़कर सबका अभिवादन स्वीकार किया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कानपुर में जोरदार स्वागत

जल-थल और वायु की थीम के तहत हुआ स्वागत
20 किलोमीटर के इस रोड शो की शुरुआत जाजमऊ चुंगी से हुई, फिर हरजिंदर नगर चौराहा होते हुए लाल बंगला बाजार, कैंट, माल रोड , फूलबाग, बड़ा चौराहा, परेड होते हुए बजरिया व अन्य जगहों से गुजरते हुए कानपुर यूनिवर्सिटी में समाप्त हुआ. जाजमऊ में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत बड़े ही अनोखे ढंग से की. बुलडोजर पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा की और नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया.
भारी-भरकम माला से स्वागत प्रदेश अध्यक्ष ने कहा धन्यवाद
यही नही एक जगह पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विवाद शुरू हो गया, दरअसल सतीश महाना की होर्डिंग लगी हुई थी तभी उसी होर्डिंग के आगे महेश त्रिवेदी की होर्डिंग लगा दी गई. जिसपर दोनों ओर के कार्यकर्ताओं में थोड़ी बहुत गहमा गहमी शुरू हो गई. हालांकि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मामले को शांत करवाया. उधर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कानपुर की जनता का आभार जताते हुए धन्यवाद कहा.
