Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kanpur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष का 20 किलोमीटर का रोड शो ! बुलडोजर से की गई पुष्पवर्षा, जताया आभार 

Kanpur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष का 20 किलोमीटर का रोड शो ! बुलडोजर से की गई पुष्पवर्षा, जताया आभार 
कानपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का भव्य स्वागत, माला देख उड़े होश: Image Credit Original Source

नव निर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 20 किलोमीटर का लम्बा रोड शो किया. जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया. यही नहीं बुलडोजर पर चढ़कर पुष्प वर्षा की गई. इसके साथ ही परेड चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने वही भारी-भरकम माला क्रेन के माध्यम से उनका स्वागत किया गया.

Up Bjp Pradesh Adhyaksh: कानपुर की सड़कें सुबह से ही नव निर्वाचित यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की होर्डिंग्स और बैनर से पटी पड़ी रहीं. दरअसल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी पहली दफा कानपुर आ रहे थे. उनके स्वागत को लेकर करीब 20 किलोमीटर तक कार्यकर्ताओं ने बड़े ही अनोखे अंदाज में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने भी हाथ जोड़कर सबका अभिवादन स्वीकार किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कानपुर में जोरदार स्वागत

उत्तर प्रदेश बीजेपी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी गुरुवार को कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 20 किलोमीटर लम्बा रोड शो किया. प्रदेश अध्यक्ष का काफ़िला जिस जगह से भी निकला उनका चारो ओर से भव्य स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष के शहर आगमन की सूचना के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियां बड़े ही अनोखे अंदाज से की. कानपुर की सड़कें होर्डिंग्स व बैनर से पटी रहीं. बीजेपी के बड़े  व छोटे कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी बड़े ही भव्य तरीके से किया.

जल-थल और वायु की थीम के तहत हुआ स्वागत

20 किलोमीटर के इस रोड शो की शुरुआत जाजमऊ चुंगी से हुई, फिर हरजिंदर नगर चौराहा होते हुए लाल बंगला बाजार, कैंट, माल रोड , फूलबाग, बड़ा चौराहा, परेड होते हुए बजरिया व अन्य जगहों से गुजरते हुए कानपुर यूनिवर्सिटी में समाप्त हुआ. जाजमऊ में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत बड़े ही अनोखे ढंग से की. बुलडोजर पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा की और नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया.

भारी-भरकम माला से स्वागत प्रदेश अध्यक्ष ने कहा धन्यवाद

जल-थल और वायु की रणनीति के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं स्वागत के लिए गंगा नदी में नाव पर मछुआरों ने भगवा रंग के गुब्बारे आसमान में साथ ही ड्रोन माध्यम से भी पुष्प वर्षा की गयी. परेड चौराहे पर कार्यकर्ताओं का ये अनोखा अंदाज शायद ही देखा गया हो. जहां क्रेन के माध्यम से भारी-भरकम माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.

Read More: फतेहपुर में खुशियों के बीच दर्द का तूफान: बहन की शादी का सामान लेने निकले दो युवक, ट्रैक्टर पलटने से मौत, घर में छाया मातम

यही नही एक जगह पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विवाद शुरू हो गया, दरअसल सतीश महाना की होर्डिंग लगी हुई थी तभी उसी होर्डिंग के आगे महेश त्रिवेदी की होर्डिंग लगा दी गई. जिसपर दोनों ओर के कार्यकर्ताओं में थोड़ी बहुत गहमा गहमी शुरू हो गई. हालांकि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मामले को शांत करवाया. उधर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कानपुर की जनता का आभार जताते हुए धन्यवाद कहा.

Read More: UP News: फतेहपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुस्त है अभ्युदय विद्यालयों की रफ्तार ! कुशीनगर पहले पायदान पर

Latest News

Kanpur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष का 20 किलोमीटर का रोड शो ! बुलडोजर से की गई पुष्पवर्षा, जताया आभार  Kanpur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष का 20 किलोमीटर का रोड शो ! बुलडोजर से की गई पुष्पवर्षा, जताया आभार 
नव निर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 20 किलोमीटर का लम्बा रोड शो किया. जगह-जगह...
Murder In UP: फतेहपुर में कारोबारी जमींदार जयराज मानसिंह की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव, जिले में दहशत
India Vs Nz T20: नागपुर में टीम इंडिया का अभिषेक ! पहले टी20 मुकाबले में कीवीज़ को 48 रन से हराया
Fatehpur News: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अवैध वसूली करतीं सुपरवाइजर कैमरे में कैद ! दर्ज हुआ मुकदमा, मचा हड़कंप
आज का राशिफल 21 जनवरी 2026: किस राशि की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, कौन होगा मालामाल, जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल
IIT Kanpur News: P.hd छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर दी जान
Fatehpur News: फतेहपुर में सामाजिक सेवा बनाम प्रतिष्ठा की जंग ! रक्तदान शिवरों को लेकर संस्थाओं के बीच टकराव

Follow Us