Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: दोगुना का सपना दिखाकर 5 करोड़ लेकर भागी कंपनी ! फतेहपुर में डायरेक्टर सहित 10 पर मुकदमा

Fatehpur News: दोगुना का सपना दिखाकर 5 करोड़ लेकर भागी कंपनी ! फतेहपुर में डायरेक्टर सहित 10 पर मुकदमा
फतेहपुर में करोड़ों का घोटाला कर फरार हुई कंपनी FIR दर्ज (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एफआईएम इंडिया डेवलपर्स नाम की कंपनी ने ‘पैसा दोगुना’ करने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है. पुलिस ने 10 लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है.“पैसा दोगुना” करने का झांसा देकर एफआईएम इंडिया डेवलपर्स नाम की कंपनी ने सैकड़ों निवेशकों को करोड़ों का चूना लगा दिया और फिर ऑफिस बंद कर फरार हो गई.

पीड़ितों के लगातार शिकायत करने के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आखिरकार कोर्ट की शरण ली गई. कोर्ट के आदेश पर अब कंपनी के कथित मैनेजिंग डायरेक्टर समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

भरोसे का पुल बनाकर लूट लिया करोड़ों

फतेहपुर (Fatehpur) के गाजीपुर थाना (Ghazipur Thana) क्षेत्र के साखा निवासी राम सहाय ने एफआईआर में बताया कि कानपुर (Kanpur News) के किदवई नगर में साल 2012 में 'एफआईएम इंडिया रियल स्टेट प्रमोटर एंड डेवलपर लिमिटेड नाम से यह कंपनी शुरू की गई थी और जिले के पथरकटा इलाके के नवीन मार्केट में इसकी ब्रांच खोली गई. कंपनी ने 'मंथली प्लान' और 'फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम' के जरिए निवेशकों को कम समय में दोगुना पैसा लौटाने का दावा किया.

सपनों की चकाचौंध: कैसे फंसते गए सैकड़ों लोग

निवेशकों को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील सिंह भदौरिया, डायरेक्टर सुशील सिंह भदौरिया, और संजय साहू (निवासी चखेड़ी, थाना मलवा) समेत रविंद्र सिंह राजौरिया, यतीन्द्र कुमार (निवासी रामपुर कुर्मी, थाना चांदपुर, फतेहपुर), और कानपुर निवासी बीना राव, मंजू गुप्ता, अशोक सिंह परिहार, हिमांशु सिंह भदौरिया ने मिलकर यह भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है और निश्चित लाभ के साथ जल्द दोगुना होगा. लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई, यहां तक कि बेटियों की शादी के लिए जोड़े पैसे तक इस योजना में लगा दिए.

Read More: उत्तर प्रदेश में एम-पैक्स भर्ती की तैयारी: सचिव, लेखाकार और चौकीदार के 15 हजार पद जल्द होगी भर्ती

शुरू में लौटाया पैसा, फिर कंपनी हुई गायब

शुरुआती पांच वर्षों तक कंपनी ने छोटी-मोटी रकम वापस करके विश्वास बनाए रखा. निवेशकों को यह विश्वास होने लगा कि उनका पैसा सही जगह लगा है. लेकिन जैसे ही रकम बढ़ी और करीब 5 करोड़ रुपए जमा हो गए, कंपनी ने अचानक ब्रांच बंद कर दी और सारे अधिकारी फरार हो गए. लोगों को तब समझ आया कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है.

Read More: Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में अचानक धमाका ! दो छात्रों की मौत, बड़ी संख्या में छात्र घायल

पुलिस नहीं सुन रही थी, कोर्ट से मिला न्याय का रास्ता

शिकायतकर्ता राम सहाय ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपए एफआईएम कंपनी में लगाए थे. जब धोखाधड़ी सामने आई तो उन्होंने सदर कोतवाली में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने बेटे के जन्मदिन पर कराया अनोखा आयोजन, बुजुर्ग बने खास मेहमान

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस, जांच में जुटी पुलिस

सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कंपनी के एमडी, डायरेक्टर और दो महिलाओं समेत 10 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

न्याय की उम्मीद और ठगी के जाल का पर्दाफाश

फतेहपुर जिले के इस मामले ने न केवल पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी उजागर किया है कि आम लोग किस तरह से पैसों के लोभ में ठगी का शिकार हो रहे हैं. अब सभी की नजरें पुलिस की अगली कार्रवाई पर हैं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों को सजा.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा ! सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम, इन कार्यक्रमों में लेंगी भाग Fatehpur News: फतेहपुर में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा ! सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम, इन कार्यक्रमों में लेंगी भाग
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार 22 दिसंबर को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा है. वह सरस्वती विद्या...
Fatehpur News: फतेहपुर में लाखों का घोटाला ! सरकंडी प्रधान सहित दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश
Lucknow News: कंबलों में लिपटी संवेदनाएं ! जननायक सुजीत पाण्डेय की स्मृति में मानवता का संगम, खिले लोगों के चेहरे
Fatehpur News: वैज्ञानिक तरीके से करें उन्नत खेती ! प्रकृति का भी रहे ध्यान, फतेहपुर की पाठशालाओं में किसान हो रहे जागरूक
Fatehpur School News: भीषण ठंड और घने कोहरे के चलते बदला स्कूलों का समय, डीएम के आदेश लागू
Fatehpur News: भतीजे के इश्क में घर से फरार हुई चाची ! टूटी रिश्तों की मर्यादा, गांव में मचा हड़कंप
Fatehpur News: सरकंडी प्रकरण में प्रधानपति संतोष द्विवेदी सहित 43 लोगों पर मुकदमा ! थाना प्रभारी पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड

Follow Us