Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद में बुलडोजर की कार्रवाई पर क्या कहा गया?

Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद में बुलडोजर की कार्रवाई पर क्या कहा गया?
फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद में बुलडोजर की कार्रवाई को क्या रहे कमेटी और सपाई: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) में हुई कार्रवाई को लेकर कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे हैं. मस्जिद कमेटी से लेकर सपा ने भी इसे गलत तरीका बताया है.

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में आनन-फानन में ललौली (Lalauli) कस्बे में स्थित 185 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) के एक बड़े हिस्से को बुलडोजर से गिरा दिया गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोग नींद के आगोश से बाहर आए तो गांव का नजारा कुछ और ही था.

जानकारी के मुताबिक करीब दस थानों की फोर्स, आरएएफ (Rapid Action Force) और पीएसी के जवानों सहित जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था. मस्जिद के आस-पास के एरिया को सील करते हुए करीब साढ़े आठ से बोलडोजर (bulldozer) गरजने लगे.

दस घंटे छावनी बना रहा ललौली..8 घंटे गरजे बुलडोजर 

फतेहपुर (Fatehpur) की ललौली स्थित नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) की दीवारों पर करीब आठ घंटे कई बुलडोजर गजरते रहे. बताया जा रहा है कि इस बीच करीब 20 हजार ग्रामीण नज़र बंद की स्थित में रहे.

गांव की गलियों से लेकर घरों की छत हो या खेत खलियान सभी पुलिस का पहरा रहा. ललौली को आने वाले हर रास्ते को शील कर दिया गया. मस्जिद के अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़कर मलवे को तुरंत हटाया जा रहा था.

Read More: IPS Transfer In UP: यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के बदले SP, देखिए पूरी लिस्ट 

मस्जिद के 300 मीटर तक रहा कड़ा पहरा, ड्रोन से निगरानी

पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों ने नूरी जामा मस्जिद के आसपास के लगभग तीन सौ मीटर तक के एरिए को पूरी तरह से सील कर दिया था. बताया जा रहा है कि पूरे इलाके की गतिविधियों को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी.

Read More: फतेहपुर की एशियन गोल्ड मेडलिस्ट नीतू सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आर्शीवाद, प्रदेश का नाम किया रोशन

संभल में हुई घटना के बाद पुलिस हर एक स्थित पर कड़ी नजर बनाए हुई थी. इस बीच बांदा फतेहपुर और कानपुर जाने वाले मार्गों का भी रूट डाइवर्जन कर दिया गया. जानकारों की मानें तो जिले का खुफिया विभाग अभी भी अलर्ट पर है और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. 

Read More: फतेहपुर में मनरेगा घोटाले का पर्दाफाश: गरीबों की मजदूरी हड़प गए अफसर-कर्मचारी, 10 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा 

मस्जिद पर अतिक्रमण की कार्रवाई पर क्या कहा एडीएम ने 

ललौली की बांदा-बहराइच मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने अवैध निर्माण को लेकर नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) की कमेटी को बीते अगस्त में ही नोटिस जारी करते हुए अवैध हिस्से को हटाने को कहा था.

एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि बीते 17 अगस्त को अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी की गई थी इसके बाद 24 सितम्बर को मस्जिद के आसपास अवैध निर्माण को हटाया गया था लेकिन कमेटी ने इसके लिए समय मांगा था. उन्होंने कहा कि मस्जिद के अवैध निर्माण को सौहार्द पूर्वक हटाया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
185 साल की है मस्जिद, 13 दिसंबर को थी हाईकोर्ट में सुनवाई 

नूरी जामा मस्जिद के प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मो. मोइन खान कहते हैं कि 1839 में मस्जिद का निर्माण हुआ था. ये इबादत का स्थान हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. उन्होंने कहा कि बीते अगस्त को 134 लोगों को नोटिस जारी हुआ था उसमें इस मस्जिद का भी नाम था.

समय लेते हुए इस बीच PWD को पत्राचार करते हुए दो बार रजिस्ट्री भेजते हुए कुछ सवाल किए थे लेकिन उन्हें लौटा दिया गया. फिर कमेटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा जहां 6 दिसंबर को सुनवाई नहीं हुई अगली तारीख 13 दिसंबर थी.

उससे पहले ही जबरन कार्रवाई की गई और चौड़ीकरण की जद से कई फिट ज्यादा तोड़कर मस्जिद को लाखों का नुकसान किया गया. मोइन कहते हैं कि प्रशासन ने उन्हें सामान तक नहीं निकालने दिया.

महाखेड़ा और कीर्तिखेड़ा में नहीं चला बुलडोजर 

मो. मोइन खान कहते हैं कि ललौली में 134 लोगों को नोटिस जारी करने के बाद जब लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो जबरन बुलडोजर चला लोगों की छत गिराई गई बरसात के दिनों में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा.

वहीं अतिक्रमण की जद में रहे महाखेड़ा और कीर्तिखेड़ा में एक भी ईंट को नहीं हटाया गया. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां भी एक धार्मिक स्थल है क्या उसे भी गिराया जा सकता है. 

नहीं बिगड़ेगा ललौली का सौहार्द, देवी और मोइन एक साथ खाएंगे खाना 

ललौली में 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी होने के बाद भी क्षेत्र हिंदू मुस्लिम एकता के साथ रहते और काम करते हैं. मोइन कहते हैं कि..

"आज उनके साथी देवी भुर्जी के बेटी की शादी है. उसके सात बेटियां हैं. देवी हमारे सभी कार्यक्रमों में शरीक होता है और मैं उसके हम लोग पूरे सहयोग से एक दूसरे के साथ रहते हैं..मस्जिद का हिस्सा गिरने के बाद भी मैं उसके घर आया हूं हमारा प्रेम कभी कम नहीं होगा" 
देश संविधान और न्याय से नहीं भाजपा के इशारे से चलेगा 

ललौली की नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) के बड़े हिस्से को जबरन तोड़ने को लेकर सपा के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य संतोष द्विवेदी ने भाजपा की गलत सोच को दर्शाते हुए कहा कि देश अब संविधान और न्याय से नहीं भाजपा के इशारे पर चलेगा.

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में याचिक दाखिल होने से पहले स्टैंडिंग काउंसिल को नोटिस जारी की जाती है तब मामले की सुनवाई होती है. जब प्रशासन को किसी बात से डर नहीं था तो सुनवाई के तीन दिन पहले ही मस्जिद को बुलडोजर से क्यों गिरा दिया गया. 

नूरी जामा मस्जिद को तोड़ने पर भड़के बरेलवी

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ललौली की नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) के एक बड़े हिस्से को बुलडोजर से तोड़ने पर कहा कि फिरकापरस्त ताकतों ने देश का माहौल बिगाड़ दिया है. कहीं मंदिर तो कहीं मस्जिद का विवाद करके बुनियादी मुद्दों से दूर भागना चाहते हैं.

Latest News

फतेहपुर का ‘वीरू’: टंकी नहीं, 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा आशिक, बोला "शादी कराओ वरना नेटवर्क डाउन कर दूंगा" फतेहपुर का ‘वीरू’: टंकी नहीं, 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा आशिक, बोला "शादी कराओ वरना नेटवर्क डाउन कर दूंगा"
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार शाम शोले फिल्म का ‘रियल-लाइफ रीमेक’ देखने को मिला. शराब के नशे में धुत...
Fatehpur News: फतेहपुर में 10 साल से अटका है भूमि आवंटन का मामला ! जिलाधिकारी से मिला व्यापार मंडल
Unnao News: उन्नाव में 10 सालों से रह रहा था बांग्लादेशी ! आधार सहित फर्जी दस्तावेज, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
8 September 2025 Ka Rashifal: इस दिन चमकेगा कई राशियों का भाग्य, अचानक धन लाभ और तरक्की के योग
पितृ पक्ष 2025: नमक, तेल से लेकर झाड़ू तक, इन चीजों की खरीदारी से बचें वरना लग सकता है पितृ दोष
Viksit UP 2047: योगी सरकार मास्टर प्लान ! जिलाधिकारियों को जारी हुए निर्देश, हर परिवार से लिया जाएगा फीडबैक
Fatehpur News: फतेहपुर में दहेज के लिए हत्या ! पति, सास और ससुर को उम्रकैद, जानिए क्या था पूरा मामला

Follow Us