Fatehpur Local News: फतेहपुर में 6 युवक यमुना में डू'बे ! दो की मौ'त, ग्रामीणों ने 4 को बचाया
Fatehpur News In Hindi
On
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में युमना (Yamuna) नहाने गए 6 लड़के अचानक नदी में डूब गए. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से 4 युवकों को बचा लिया गया जबकि दो की मौत हो गई. घटना खखरेरू थाना (Khakhreru Thana) क्षेत्र के परवेजपुर स्थित यमुना घाट की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Fatehpur Local News: यूपी के फतेहपुर में यमुना (Yamuna) स्नान करने गए छः दोस्त अचानक नदी में डूब गए. आनन-फानन में आस पास के ग्रामीणों ने और गोताखोरों ने नदी में कूद कर चार लड़कों की जान बचा ली जबकि दो युवकों की मौके पर मौत हो गई.

यमुना में 6 दोस्तों की डुबकी बनी काल, दो की मौत
बताया जा रहा है कि नहाते समय ये सभी लड़के नदी के गहराई में फंस गए और चीख पुकार करने लगे तभी आस-पास के लोगों ने देखा की सभी लड़के नदी में डूब रहे हैं. आवाज लगाने पर कुछ ग्रामीण खोताखोर नदी में कूदे और जान बचाने पहुंच गए.
जानकारी के मुताबिक तेज बहाव की वजह से गोताखोरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन तब तक हसनैन और फैसल की मौत हो गई. बाकी के चार युवकों को बचा लिया गया. घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची खखरेरू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Related Posts
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
