UP News: सुहागरात में दुल्हन ने काटा दूल्हे का भविष्य ! फतेहपुर की चाकू रानी ने पहुंचा दिया अस्पताल, हैरान हुए लोग
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में सुहागरात की रात उस समय कोहराम मच गया जब एक नई नवेली दुल्हन ने दूल्हे के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया. दूल्हे की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक चौंकाने वाली वारदात ने गांव और प्रशासन दोनों को हैरान कर दिया है. शादी की पहली रात जहां प्यार और भरोसे की शुरुआत होती है, वहां एक दुल्हन ने चाकू उठाकर अपने ही पति के मर्द होने पर हमला कर दिया. दूल्हे की हालत गंभीर है, जबकि दुल्हन को लेकर तरह-तरह की कहानियां तैर रही हैं.
लेने गया था सपनों की रानी सुहागरात में निकली 'चाकू की महारानी'
फतेहपुर (Fatehpur) जिले के खखरेरू थाना (Khakhreru Thana) क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने चार महीने पहले कौशांबी (Kaushambi) जिले की एक युवती से सम्मेलन में शादी की थी. बताया जा रहा है कि अपनी दुल्हन को विदा कराने के लिए वो बारात लेकर 4 जून को ससुराल गया था जहां से 6 जून को वह अपनी पत्नी को विदा कराकर घर लाया.
घर में खुशी का माहौल था. रात को रिश्तेदारों की विदाई के बाद जब दूल्हा अपनी सुहागरात के लिए कमरे में पहुंचा, तो सपनों और उम्मीदों से भरा हुआ था. लेकिन रात करीब दो बजे एक ऐसा तूफान आया जिसने उसकी पूरी जिंदगी को झकझोर कर रख दिया. सपनों की शुरुआत होनी थी, लेकिन जो हुआ वो किसी डरावने सस्पेंस थ्रिलर से कम नहीं था.
पलट गया प्यार का पलंग, चुपके से निकाला चाकू और काट दिया...
दूल्हा जैसे ही कमरे में दाखिल हुआ, शुरुआत सामान्य रही. लेकिन कुछ ही देर में दुल्हन किसी बात पर भड़क गई. बिना किसी चेतावनी के उसने कमरे में रखे चाकू से सीधे दूल्हे के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया.
दूल्हे की चीख निकल गई. खून बहने लगा और पूरा बिस्तर लाल हो गया. दूल्हा दर्द में तड़पने लगा. दुल्हन वार करने के बाद कमरे के एक कोने में शांत बैठ गई, जैसे कुछ हुआ ही न हो. दूल्हे की हालत देख कर कोई भी सामान्य इंसान दहल जाए.
परिजन दौड़े, दरवाज़ा तोड़ा, और जो देखा... उससे कांप गई रूह
दूल्हे की तेज़ चीखें सुनकर घरवाले उसके कमरे की ओर दौड़े. दरवाज़ा अंदर से बंद था. परिजनों ने जैसे-तैसे दरवाज़ा तोड़ा और जो दृश्य देखा, उससे उनके होश उड़ गए. दूल्हा जमीन पर गिरा हुआ था, खून बह रहा था और वह प्राइवेट पार्ट पर हाथ रखकर तड़प रहा था.
आनन-फानन में उसे उठाकर पास के अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है और बताया कि वह कई दिनों तक सामान्य स्थिति में नहीं आ सकेगा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.
दुल्हन मानसिक बीमार कहकर पल्ला झाड़ गए ससुराल वाले
दुल्हन के घरवालों को जब बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि लड़की मानसिक रूप से बीमार है. सवाल ये उठता है कि अगर वह मानसिक रूप से बीमार थी, तो सामूहिक विवाह सम्मेलन में उसकी शादी क्यों करवाई गई? पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. परिजन दुल्हन को मानसिक बीमार बता रहे हैं. तहरीर देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दुल्हन बनी 'डर की देवी', सो जाओ नहीं चाकू वाली बहू आ जाएगी
गांव में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा यही घटना है. चाय की दुकानों से लेकर खेतों तक बस इसी किस्से की चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि अब शादी करते हुए बायोडाटा के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी मांगना पड़ेगा.
कुछ बुजुर्गों का कहना है कि सामूहिक विवाहों में ऐसी घटनाएं और बढ़ेंगी अगर जांच और चयन प्रक्रिया ढीली रही. वहीं, गांव की महिलाएं बच्चों को इस दुल्हन का नाम लेकर डराने लगी हैं "सो जा नहीं तो 'चाकू वाली बहू' आ जाएगी"