Fatehpur News: मां के सीने पर प्रेम की चाकू ! फतेहपुर के बेटे ने रची दिल दहला देने वाली कहानी ! प्रेमिका बना रही थी दबाव
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) निवासी एक युवक ने कानपुर (Kanpur) में अपनी मां की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. युवक प्रेम विवाह करना चाहता था, लेकिन प्रेमिका के परिजन घर उसके नाम करवाने का दबाव बना रहे थे. इसी विवाद में मां-बेटे के बीच झगड़ा हुआ और वारदात हो गई.

Fatehpur News: यूपी के कानपुर (Kanpur) में बुधवार की सुबह एक खौफनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. फतेहपुर के रहने वाले एक युवक ने अपनी ही मां की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. वजह जानकर हर कोई सन्न रह गया.
बताया जा रहा है कि हत्या एक प्रेम विवाह में घर के नाम को लेकर हुए विवाद के कारण हुई. मृतका अपने दामाद के घर इलाज के सिलसिले में गई थी, वहीं बेटा अचानक पहुंचा और कहासुनी के बाद मां की जान ले ली.
तीन साल पुराने प्रेम संबंध ने खेला खूनी खेल
फतेहपुर (Fatehpur) जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी राजा सिंह का पिछले तीन वर्षों से एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. जानकारी के मुताबिक रिश्ता राजा के परिवार के लिए शुरुआत से ही परेशानी का कारण बना हुआ था.
घर वालों ने कड़ा विरोध किया, लेकिन राजा अपने फैसले पर अडिग रहा. बार-बार के झगड़ों के बाद घरवालों ने हार मानते हुए शादी के लिए हामी भर दी, मगर लड़की के परिजन ने एक नई शर्त सामने रख दी..राजा को घर अपने नाम करवाना होगा, तभी शादी होगी.
मकान बना खून का कारण, बहन के ससुर के नाम था घर
राजा सिंह जिस मकान में अपनी मां प्रमिला देवी (50) स्व. धर्मेंद्र सिंह के साथ रहता था, वह उसकी बहन प्रीतू सिंह के ससुर के नाम दर्ज था. दिलचस्प बात यह रही कि राजा के बाबा ने यह मकान नाती (बेटी के बेटे) के नाम किया था, जिससे मकान पर राजा का कोई दावा नहीं बनता था. मकान की यह स्थिति राजा के लिए मानसिक तनाव और गुस्से का कारण बन गई थी. राजा ने कई बार आत्महत्या की कोशिशें कीं और आए दिन घर में झगड़े होते रहे.
इलाज के लिए गई मां को मौत के घाट उतारा
राजा की मां प्रमिला देवी इलाज के सिलसिले में कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के नारायणपुरी में अपनी बेटी प्रीतू सिंह की ससुराल पहुंची थीं. बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे राजा वहां अचानक पहुंच गया. घर में एक बार फिर पुराने विवाद ने सिर उठाया और इस बार मामला हिंसा तक पहुंच गया.
पहले बहन प्रीतू पर हमला किया गया, लेकिन जब मां बीच में आईं, तो राजा ने अपना सारा गुस्सा मां पर उतार दिया. चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. सबसे सबसे बड़ी बात ये रही कि हत्या के बाद उसने मन में कोई मलाल नहीं था.
पुलिस मौके पर, आरोपी गिरफ्तार, बहन भी घायल
घटना की जानकारी मिलते ही हनुमंत विहार थाने की पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे. मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी बेटे राजा सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
बहन प्रीतू को भी घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम विवाह और संपत्ति विवाद का लगता है, लेकिन पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
महना गांव के निवासी, परिवार में मातम का माहौल
राजा सिंह का परिवार मूल रूप से फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के महना गांव का निवासी है, जो पिछले कई वर्षों से शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी में रह रहा था. राजा की दो बहनों की शादी हो चुकी है और एक भाई की मौत पहले ही एक्सीडेंट में हो चुकी है. राजा के पिता धर्मेंद्र सिंह का कोरोना के दौरान निधन हो गया था.
मां प्रमिला देवी ही राजा के साथ रह रही थीं और उन्हें ही बेटे के गुस्से की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पूरे परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल है, और सवाल सिर्फ यही है—क्या प्रेम विवाह के लिए मकान की शर्त इतनी बड़ी थी कि एक बेटे ने मां का ही खून कर डाला?